सिकंदराराऊ मे पांच दिन बाद फिर से अज्ञात चोरो ने पंथ चोराहै पर एक प्रोविजन स्टोर की दुकान की छत काटकर नगदी सहित हजारों रूपए का सामन किया पार

सिकंदराराऊ मे  पांच दिन बाद  फिर से अज्ञात चोरो ने पंथ चोराहै पर एक प्रोविजन स्टोर  की दुकान की छत काटकर नगदी सहित हजारों रूपए का सामन किया पार

सिकंदराराऊ / कस्बा मे नही रूक रही है चोरी की वारदात गत रात्रि के समय फिर से एक सप्ताह नहीं गुजरा कि अज्ञात चोरो गत रात्रि के समय पंथ चोराहै पर स्थित बंटी की परचून की दुकान की छत की पटीया निकाल कर दुकान मे रखा समान और  नगदी सहित हजारों रूपए का सामन चोरी कर फरार हो गए सूचना पर पंहुची पुलिस ने मोके पर पंहुच कर निरीक्षण सबसे बड़ी बात है कि यहां पंथ चोराहै पर पुलिस पिकेट भी सारी रात रहता है फिर भी  अज्ञात चोरो ने पुलिस की आंखो मे  धूल झोंक कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया अगर पुलिस की माने तो पुलिस सारी रात पंथ चोराहै पर ही तैनात थी फिलहाल पीड़ित दुकान दार ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत मे ले लिया है  कस्बा मे  आये दिन हो रही चोरी  की घटना से  व्यापारीयों मे आक्रोश है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.