*रोटरी क्लब सासनी* द्वारा गत वर्ष में किये जा रहे रोज नए और अनूठे सामाजिक कार्यों की वजह से *क्लब के अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया और सचिव विकास सिंह को डिस्ट्रिक्ट 3110 की 2020-21 की कार्यकारिणी में डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर के पद पर मनोनीत किया गया।* डिस्ट्रिक्ट 3110 की कार्यकारिणी सदस्यों की ट्रेनिंग 01 मार्च 2020 को कानपुर के होटल विजय इंटरनेशनल में हुई, जिसमे डिस्ट्रिक्ट के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे, वहीं पर 2020-21 सत्र के गवर्नर सी.ए. दिनेश चन्द शुक्ला द्वारा इस बात की जानकारी दी गयी।
Post a Comment