*रोटरी क्लब सासनी द्वारा कोरोना आपदा* के संदर्भ में दूसरे चरण का वितरण आज 31 मार्च को *जम्मू से आई हुई साँई कोल्ड स्टोरेज की लेबर को देकर किया गया, जिसमें 100 किलो आटा, 100 किलो आलू, 10 किलो दाल* क्लब द्वारा दिये गए। तहसीलदार निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार राम कुमार के संरक्षण में क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया, सचिव डॉ विकास सिंह एवम डॉ साकेत गुप्ता की मौजूदगी में यह कार्य किया गया।
Post a Comment