सिकन्दराराऊ के हाथरस रोड पर साईकल सवार युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
सिकन्दराराउ/ गत रात्रि के समय हाथरस रोड पर स्थित गांव लशकरगंज के निकट मिट्टी खनन में चल रहे डंफर ने सन्तोष कुमार साइकिल सवार युवक को पीछे से रौंद डाला जिसमें, साइकिल सवार युवक गम्भीर से घायल होगया हादसे में घायल को राहगीरों ने स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया , जहां पर साइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक , युवक एटा के निधौली कला से अपनी बेटी से मिलने सिकन्दरा राऊ आया था ,युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया, वही डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार।हो गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया है।
Post a Comment