हाथरस / सिकंदराराऊ --आज किसान नेता निशान्त चौहान ने कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से देश में हुए 21 दिन के लॉक डाउन से उत्तपन्न विकराल परिस्थितियों से निपटने के लिए अगसौली में गिहारा बस्ती, बाजीदपुर में जरूरतमंद व निराश्रित लोगो को अगसौली चौकी प्रभारी अवधेश कुमार के साथ खाने के पैकेट व बिस्कुट वितरण किये।वितरण करने वालों में आनंद पुंढीर,नीरज पुंढीर,अमित चौहान, प्रभात शुक्ला, संदीप ठाकुर,अमित धामा आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट - सुशील कुमार।
रिपोर्ट - सुशील कुमार।
Post a Comment