ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से जनपद के देशी व इंग्लिश शराब, बीयर तथा भांग की दुकानों के आवंटन किए गए, जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र

ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से जनपद के देशी व इंग्लिश शराब, बीयर तथा भांग की दुकानों के आवंटन किए गए, जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र
हाथरस 16 मार्च 2020 (सूवि)। आनलाइन ई-लाटरी के माध्यम से जनपद के देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर तथा भांग दुकानो के आवंटन में प्रथम चरण में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 प्रवीण कुमार लक्षकार, आ0आ0 प्रतिनिधि अलीगढ मण्डल बच्चा लाल तथा अन्य संबंधित अधिकारियों एवं आवेदनकर्ताओं के समक्ष किया गया।
      ई-लाटरी प्रक्रिया जिलाधिकारी की देखरेख में सम्पन्न की गयी। जिससे पूरें प्रदेश के लिए एक समान व्यवस्था लागू की गयी है। जिससे पारदर्शिता को बढावा मिलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि लाटरी का वैज्ञानिक आधार प्रोबेबिलिटी पर आधारित है एक दुकान पर प्रत्येक आवेदक के चयन होने की सम्भावना बराबर होती है। कम्प्यूटर द्वारा रैंडम नम्बर जनरेट करने की प्रक्रिया के माध्यम से चयन होता है। इसमें कोई निर्णय किसी व्यक्ति का न होकर कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है। इस कम्प्यूटर साफ्टवेयर तथा लाटरी प्रक्रिया को पूर्ण रूपेण निष्पक्ष एवं विश्वसनीय बनाने के लिये आईआईटी कानपुर आईईटी लखनऊ के प्रोफेसर समेत विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित की गयी है।
      जिला अबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जनपद में देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर तथा भांग की कुल 15 दुकानो का आवंटन किया जाना है। जिसमें से बीयर की 04 दुकानों, विदेशी शराब की 04 दुकानों, देशी शराब की 06 दुकानों तथा भांग की 01 दुकान का लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जायेगा। बीयर की दुकान के लिए 19 आवेदन प्राप्त हुये थें जिसमें सभी आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इसी तरह विदेशी शराब के 147 आवेदन प्राप्त हुये थें जिसमें सभी आवेदनों को स्वीकृत किया गया है देशी शराब के लिए 09 आवेदन प्राप्त हुये थें जिसमें सभी आवेदन को स्वीकृत किया गया है।
       कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के आवेदन करने वालो के समक्ष आॅनलाइन ई-लाटरी प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की देख रेख में सम्पन्न किया गया। पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से सभी लोगों के आवेदन को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक बडें पर्दे पर सभी आवेदको के सामने खोला गया तथा एक-एक लोगों के नाम पढ कर सुनाया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक माहेश्वरी द्वारा किया गया।
       इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव भंसवाल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, ईडीएम मनोज उपाघ्याय, आवेदकगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----------------------------------

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.