सिकंदराराऊ में मास्क की कालाबाजारी जोरों से चल रही है, मेडिकल स्टोर संचालक ने बेचे 500 रुपये के 3 मास्क
हाथरस/ सिकंदराराऊ : आज किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि जहां एक तरफ समूचे देश के लोग कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए तरह तरह से सरकार का सहयोग कर रहे है सरकार द्वारा सेनेटाइजर व मास्क के मूल्य निर्धारण करने के बाद भी नगर के मेडिकल स्टोर संचालक खुले आम सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है श्री चौहान ने बताया कि नगर के मोहल्ला भूतेश्वर निवासी राकेस कुमार जब नगर के राठी चौराहा स्थित सहाय मेडिकल स्टोर पर मास्क लेने पहुंचे तो मेडिकल संचालक द्वारा तीन मास्क 510 रु के दिये गए। उक्त ग्राहक द्वारा घर पहुंच कर खरीदे गए मास्क के सीरियल नंबर को गूगल पर डाल कर कीमत की जानकारी की तो वही सीरियल नंबर के 10 मास्क की पैकिट 95 रुपये गूगल पर लिखी पाई।जब की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क की निर्धारित मूल्य 10 रुपये व सेनेटाइजर की मूल्य 100 रुपए निर्धारित होने के बाबजूद भी मास्क की काला बाजारी की बजह से लोग मास्क खरीदने में असमर्थता दिखा रहे है।उक्त शिकायत राकेश कुमार ने जब किसान नेता निशान्त चौहान से की तो किसान नेता निशान्त चौहान ने कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा को पूरे मामले से अवगत कराया।
रिपोर्ट---- सुशील कुमार hts3
हाथरस/ सिकंदराराऊ : आज किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि जहां एक तरफ समूचे देश के लोग कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए तरह तरह से सरकार का सहयोग कर रहे है सरकार द्वारा सेनेटाइजर व मास्क के मूल्य निर्धारण करने के बाद भी नगर के मेडिकल स्टोर संचालक खुले आम सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है श्री चौहान ने बताया कि नगर के मोहल्ला भूतेश्वर निवासी राकेस कुमार जब नगर के राठी चौराहा स्थित सहाय मेडिकल स्टोर पर मास्क लेने पहुंचे तो मेडिकल संचालक द्वारा तीन मास्क 510 रु के दिये गए। उक्त ग्राहक द्वारा घर पहुंच कर खरीदे गए मास्क के सीरियल नंबर को गूगल पर डाल कर कीमत की जानकारी की तो वही सीरियल नंबर के 10 मास्क की पैकिट 95 रुपये गूगल पर लिखी पाई।जब की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क की निर्धारित मूल्य 10 रुपये व सेनेटाइजर की मूल्य 100 रुपए निर्धारित होने के बाबजूद भी मास्क की काला बाजारी की बजह से लोग मास्क खरीदने में असमर्थता दिखा रहे है।उक्त शिकायत राकेश कुमार ने जब किसान नेता निशान्त चौहान से की तो किसान नेता निशान्त चौहान ने कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा को पूरे मामले से अवगत कराया।
रिपोर्ट---- सुशील कुमार hts3
Post a Comment