सिकंदराराऊ ब्लाक से 11 बजे तक अधिकारी कर्मचारी रहे नदारद ब्लाक मे खाली पडी कुर्सीयों का वीडिओ वायरल


       
सिकंदराराऊ ब्लाक से 11 बजे तक अधिकारी कर्मचारी रहे नदारद ब्लाक मे  खाली पडी कुर्सीयों का  वीडिओ वायरल 

सिकंदराराऊ / सिकंदराराऊ के ब्लाक पर 11 बजे भी कुर्सी और आफिस खाली पडी रही जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जिसमे साफ दिखाई दे रहा हे कि किस तरह से ब्लाक की आफिस और वहां पडी कुर्सीयां यहां पर तैनात अधिकारी और कर्मचारीयों का शुवह   11 बजे तक  इंतजार कर रही थी इससे तो यही लगता है कि सरकारी कर्मचारी सीएम योगी जी के आदेश का कितना पालन कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार सरकारी विभागों मे कर्मचारी को टाइम से पंहुच ने की नसीहत दे रहे है लेकिन सिकंदराराऊ ब्लाक पर तैनात अधिकारी और कर्मचारीयों के लिए प्रदेश  सरकार का नियम मायने नहीं रखता है अब देखना होगा कि विभागीय अधिकारी इस मामले को कितना गंभीरता से लेते है या जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है ये तो आने वाला समय वतायेगा।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.