नगर पंचायत मेंडू में ईओ व चेयरमैन ने कर्मचारियों को बांटे मास्क व गिलब्स
हाथरस: कोरोना बाइरस को लेकर नगरपंचायत मैन्डू मे अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह व चेयरमैन मनोहर सिह आर्य ने नगर पंचायत कर्मचारियों को मास्क व गिलीप्स बितरण किये तथा कोरोना के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य रामभरोसे लाल मोहनलाल रामकिशन देवेन्द्र कुमार आर्य दीपक अहमद साबिर अर्जुन लाल आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment