October 2020




 पुलिस अधीक्षक ने किया हसायन कोतवाली का औचक निरीक्षण । अभिलेखों को की जांच की । टॉप 10 रजिस्टर का किया निरीक्षण। मिशन शक्ति योजना के तहत चलाये जा रहे अभियान के बारे में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह से ली जानकारी। स्कूल कॉलेज की छात्राओं से मिले फीडबेक के बारे की जानकारी। कोतवाली में मास्क सेनेटाइजर, साबुन आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली व कहा कि आवश्यता के हिसाब से जिला से इन सभी सामानों को मागया जा सकता है। जिले पर प्रचूर मात्रा में मास्क सेनेटाइजर उपलब्ध है।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 हाथरस के कस्वा हसायन में सहकारी समिति पर धान की  क्वालिटी को लेकर हसायन ब्लॉक  प्रमुख पति ठाकुर  सुमन्त किशोर सिंह, भारतीय किसान यूनियन  के जिलाध्यक्ष ठाकुर राम जादौन  ने जिला अधिकारियों से वार्ता की और कहा कि अगर धान का खरीद सही नही होती है। तो किसानों के साथ मिल धरना प्रदर्शन करेंगे।। 

रिपोर्ट - *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 महिला चिकित्सक सड़क हादसे की हुई शिकार, नील गाय से टकराने पर हुआ हादसा

सासनी: कस्बे से हाथरस जंक्शन के गांव महो सीएचसी पर स्कूटी से ड्यूटी करने जा रहीं महिला चिकित्सक डॉ.ज्ञान मणि की गाड़ी जैसे ही जलेसर रोड़ पर पहुँची महो से दो किलोमीटर पहले ईट  भट्टे के निकट नील गाय से टकरा गई,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई,मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई,सूचना पाकर परिजन भी मौके पर आ गए जो उपचार के लिए सासनी अस्पताल लेकर आए,जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है,


 सासनी पुलिस ने आतिशबाजी बनाने बाले तीन आरोपियों को भेजा जेल

हाथरस: सासनी कोतवाली क्षेत्र में चलाए जा रहे शांति व्यवस्था हेतु गश्त के दौरान गोहाना पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव से मुखबिर की सूचना मिली कि लुद्ददी नगला में कुछ लोग  आतिशबाजी बना रहे हैं कोतवाली प्रभारी अश्वनी कौशिक व गोहाना पुलिस चौकी प्रभारी शांति शरण यादव मैं अमराव के साथ   बनाते हुए गांव से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से भारी मात्रा में पटाखे व पटाखे बनाने वाले सामान मिले पुलिस की जांच में रामेश्वर मुकेश पुत्र मुंशीलाल निवासी लोडी नगला नीरज कुमार पुत्र राकेश निवासी जामुन वाला मोहल्ला सासनी को आज पुलिस ने 311/2020 420 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारों में जेल भेजा है।


 नवदुर्गा के अष्टमी पर घर-घर हुए कन्या लांगुर

हाथरस: सासनी नवदुर्गा पावन पर्व के मौके पर माता गौरी के आठवें अवतार के  रूप में अवतरण दिवस के अवसर पर सिद्ध नगर देहात सासनी में परिवारों ने कन्या लांगुराओ को माता रानी के  प्रसाद में  चना हलुआ पूरी खीर के भोजन कराए ओर दान देकर तिलक किए और कन्या लंगुराओ में खुशी की लहर और परिवारों के माता पिता ने आशीर्वाद लिया। 


 हसायन पुलिस ने 3 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ़्तार

हाथरस: हाथरस के कस्वा हसायन में पुलिस ने एक अभियुक्त सुजीत कुमार  पुत्र यज्ञ दत्त मोहल्ला किला खेड़ा कस्वा हसायन को चैकिंग के दौरान गोपालपुर मोड़ तिराहे से सिकतरा की तरफ 20 मीटर की दूरी पर 3 किलो 600 ग्राम गांजा  के साथ गिरफ्तार किया 23-10-2020 में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने मय पुलिस फोर्स के साथ शन्ति व्यवस्था जुर्म जरायम व तलाश सन्दिग्ध व्यक्ति वाहन की तलाश में मामूर थे। मुखबिर खाश की सूचना पर अभियुक्त को 5:30 पर गिरफ्तार किया कर।  निम्न  धाराओ के अंतगर्त मुकद्दमा पंजीकृत किया गया पुलिस टीम एस ओ मृदुल कुमार सिंह, उ0 नि0 तेजेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अनुज पवार, का0 विक्रांतसिंह।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


अज्ञात बदमाशों ने सुनार से आभूषणों से भरा बैग छीना

हाथरस: 22.10.2020 की शाम करीब 18:30 बजे थाना हाथरस जंक्शन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थानाक्षेत्र के सलेमपुर अड्डे पर किशनपाल जो पेशे से सुनार हैं अपनी दुकान बंद करके रोजाना की तरह अपनी मोटरसाइकल से बैग साथ लेकर घर जा रहे थे तभी रास्ते में वीरपाल के बाग के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें हाथ देकर रोका गया तभी पीछे से उसके अन्य साथी भी मोटरसाइकिल से आ गये तथा किशनपाल का बैग छीन कर भाग गये । बैग में आभूषण एवं अन्य सामान था । सूचना पर तत्काल हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी कर वादी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई हैं । शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जायेगा । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।  


 *मिशन शक्ति के तहत प्रशस्ति पत्र देकर महिलाओ को किया सम्मानित।*

प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति का शुभारंभ किया है। इसी 
क्रम में  थाना कोतवाली हसायन में    मिशन शक्ति के तहत महिलाओ  को जागरूक किया ।  थाने के महिला कांस्टेबलों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति की सुरूआत की है। इस मिशन से अपराध पर काफी लगाम लगेगा। महिलाओ को इस मिशन से सम्मान मिलेगा और महिलाओ के साथ घटित हो रहे अपराध पर लगाम लगेगा। अपराधी की जगह केवल जेल ही होगी।
बाईट- मृदुल कुमार सिंह थानाध्यक्ष
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 5 साल की मासूम के साथ दो किशोरों ने किया दुष्कर्म।*

*हाथरस जिले में नहीं रुक रहा है नाबालिगों से दुष्कर्म का सिलसिला,*

*पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में है नाकाम, कई घटना हो चुकी जिले में घटित नाबालिगों से दुष्कर्म की,*

*आज फिर दुष्कर्म की शिकार हुई 5 साल की मासूम, लगभग 14 और 15 साल की उम्र के हैं दोनों आरोपी किशोर भी,*

*परिजनों ने की पुलिस से शिकायत, सूचना मिलते ही आला अधिकारी पहुंचे मौके पर और दोनों किशोरों को लिया हिरासत में,* 

*वही मासूम को भिजवाया मेडिकल के लिए जिला अस्पताल।


 नगर पालिका के मृत कर्मचारी के परिजनों को दिया 20 लाख का चेक,

हाथरस: भारतीय स्टेट बैंक हाथरस के उप महाप्रबंधक देवाशीष, रीजनल क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश मित्तल, मुख्य प्रबंधक विनीत शुक्ला व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद ने नगरपालिका के मृत कर्मचारी महर उद्दीन की पत्नी बानो व परिजनों को ₹2000000 का दुर्घटना बीमा चेक प्रदान किया।

 निर्माण गैंग के एक कर्मचारी की 6 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, नगर पालिका द्वारा सभी कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा पूर्व में हो रखा था जिसके फलस्वरूप 2000000 रुपए महर उद्दीन के परिवार को दुर्घटना बीमा के रूप में मिले।


 कम रेट पर धान खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
हाथरस: हाथरस कार्यालय कृषि उत्पादन मंडी समिति हाथरस में भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धान की खरीद कम रेट पर खरीदने को लेकर आज धरना देते हुए एसडीएम सदर की अनुपस्थिति में  नायब तहसीलदार नीरज कुमार को  महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश भारत के नाम ज्ञापन सौंपते हुए नायब तहसीलदार बताया की एसडीएम के साथ मीटिंग के लिए बुलाया है।


 सासनी तहसील समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव तहसीलदार निधि भारद्वाज ने लोगों से शिकायतें सुनी जिसमें 20 शिकायतें आई और जिले के अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे पुलिस से जुड़ी शिकायत आई एक महिला दरियापुर निवासी ने अपने सौतेले ससुर पर आरोप लगाया कि मुझे और मेरे वच्चे व पति को घर से निकाला जा रहा है।


 हाथरस हसायन कस्बा की  कोचिंग सेंटर पर मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से शासन प्रशासन के निर्देशानुसार एंटी रोमियो टीम मैं कोतवाली प्रभारी  मृदुल कुमार सिंह एस आई अरविंद कुमार महिला सिपाही छाया ने उपस्थित बालिकाओ को सरकार द्वारा महिला व बालिकाओं की ऊपर हो रहे जुर्म को लेकर अवगत कराया और उनकी खिलाफ बुलंद आवाज के साथ मुकाबला करने का आव्हान किया गया इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन  नंबरों को प्रयोग करने का तरीका भी बताया भय मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया। शासन प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर हाजिर है बालिकाओ पर होने वाले अपराध और उत्पीड़न की रोकथाम हेतु हसायन थाने की एंटी रोमियो टीम ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*


 हाथरस हसायन के गांव बकायन में क्या तू जुआ खेलता है का आरोप लगाने पर दो पक्षो में हुई मारपीट अजीम के टूटे दांत। थाने में दी तहरीर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया उपचार। बांग्ला जिला अस्पताल हाथरस एक्सरे के लिए किया रेफेर। 

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

*BBCN News*


 सासनी क्षेत्र की बिजाहरी पंचायत मैं कुछ दिन पहले पड़ाव की जमीन व फसल सासनी तहसील प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराई थी जिसमें फसल धान व बाजरे की फसल थी आज सोमवार को फसल  की बोली  नीलामी  नायब तहसीलदार रामगोपाल व लेखपाल वह नीलामी लेने वाले मौजूद थे नीलामी फसल  की ₹142000 रुपए राजेश कुमार शर्मा ने सबसे  बड़ी बोली लगाई और नीलामी छोड़ दी गई नायब तहसीलदार रामगोपाल ने बताया कि मुझे  प्रशासन ने नीलामी   कराने के लिए नियुक्त किया था  सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 सासनी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जलेसर रोड सासनी पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें मंडल के पदाधिकारी व क्षेत्रीय अधिकारी कार्यकर्ताओं को रीति और नीति के प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है और कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव के मद्देनजर किस तरह कार्यकर्ताओं के कार्य को प्रगति पर ले जाना है और जनहित के कार्यों को आमजन के बीच पहुंचाना है।


 मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सीओ सिकंदराराऊ ने राजमल कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर में छात्राओं को किया जागरुक

हाथरस: मिशन_शक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा राजकमल कालेज इकबालपुर व सरस्वती विधा मंदिर सिकन्द्राराऊ में छात्राओ को महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायो के प्रति किया जागरुक। महिलाओ/बच्चियो के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान #मिशन_शक्ति के तहत आज दिनांक 19.10.20 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा राजकमल कालेज इकबालपुर व सरस्वती विधा मन्दिर सिकन्द्राराऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत बालिकाओ/छात्राओ को जनपद स्तर पर अभियान #मिशन_शक्ति के अन्तर्गत यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही महिलाओ/जनता के लोगो को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में  तथा सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहो, बाजारो, कालेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं छात्राओ के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणिया इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये जागरुक किया गया तथा सभी महिलाओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया तथा सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया । सभी को अवगत कराया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा । 


 नव दुर्गा के तीसरे दिन शीतला माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

हाथरस: नवरात्रि के तीसरे दिन बागला अस्पताल के सामने शीतला माता के मंदिर पर दर्शन के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ी सुबह 5:00 बजे से ही मंदिर परिसर में भीड़ देखने को मिली कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते मंदिर परिसर के अंदर हर बार की भांति लगने वाले टिक्की, पड़ाके, फास्ट फूड आदि की ढकेल नहीं लगाई गई।


 मथुरा रोड स्थित वेदांता अस्पताल में एसडीएम ने की छापेमारी, फर्जी चिकित्सक हुआ गिरफ्तार, हॉस्पिटल हुआ सील

हाथरस: शनिवार देर शाम मथुरा रोड स्थित  वेदांता हॉस्पिटल पर लगातार मिल रही शिकायतों के संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता, डॉक्टर संदीप सिंह ,थाना अध्यक्ष चतर सिंह की संयुक्त छापेमारी की गयी-

छापेमारी के दौरान निम्न कमियां पाई गई:

1. अस्पताल की बिल्डिंग बिना स्वीकृति के पाई गई

2. अस्पताल में लंबे समय से किसी भी क्वालिफाइड डॉक्टर का नियमित रूप से मौजूद ना होना - क्वालिफाइड डॉक्टर के ना होने एवं प्रबंधक मोहित अग्रवाल जो कि सिर्फ बीकॉम हैं के द्वारा नियमित रूप से मरीजों के इलाज करने एवं उन्हें गंभीर बीमारियों से संबंधी दवाइयां देने का तथ्य सामने निकल कर आया - जो की पूरी तरह अवैध एवं मरीजों के जीवन को खतरे में डालने जैसा है

3. अस्पताल में दो डेंगू (तथाकथित) के मरीज पाए गए - डेंगू होने के बावजूद भी अस्पताल ने नियम अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित नहीं किया एवं अवैध तरीके से वेदांत अस्पताल में ही उनका लगातार इलाज जारी रखा जो की पूरी तरह नियम विरुद्ध है।

4. कई मामलों में यह पाया गया की अधिकृत डॉक्टर के मौजूद ना होने पर भी अस्पताल प्रबंधक श्री मोहित अग्रवाल जो कि सिर्फ बीकॉम है के द्वारा मरीजों को भर्ती किया जाता रहा है एवं शुरू में कम धनराशि बता कर मरीजों को अस्पताल में रोका जा रहा है - भर्ती होने के उपरांत उन्हीं के द्वारा अनाधिकृत रूप से उनका इलाज किया जा रहा जाता रहा है एवं उनसे काफी मोटी धनराशि वसूली जाती जा रही है जिसको अनेकों परिवार अदा करने में सक्षम नहीं पाए जाते रहे हैं। 

5. ऐसे भी कई मामले संज्ञान में आए जिनमें मरीजों एवम् परिजनों के बार बार निवेदन करने के बावजूद भी मर्जों को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाता रहा है, एवम् उन पर अनायवश्यक दवाब बना कर और धनराशि वसूली जाती रही है।

6. कई ऐसे स्टाफ पाए गए जिनके पास स्वास्थ्य संबंधी कोई भी डिग्री नहीं पाई गई, जो की पूरी तरह से गैर कानूनी है।

7. बीएमएस एवम् अन्य बिना क्वालिफाइड स्टाफ द्वारा आईसीयू जैसे अत्यंत संवेदनशील कार्यों को संपादित किया जाना जो की पूरी तरह नियम विरुद्ध है।

8. 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र जिसकी उम्र सिर्फ 17 साल पाई गई को स्टाफ के रूप में प्रयोग किया जाना।

अस्पताल के खिलाफ प्रथम प्राथमिकी गए थाने में दर्ज करवाई जा चुकी है एवं बाकी पीड़ितों द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही हैं। अस्पताल में मौके पर 4 मरीज भर्ती पाए गए जिनको मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से रात में ही जिला अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्रवाई पूरी की गई ताकि उनको समुचित इलाज का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर, CCTV फुटेज को कब्जे में ले कर जिला प्रशासन द्वारा भी अस्पताल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने एवं नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल अस्पताल को सील कर, प्रबंधक मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।


रिपोर्ट-अमित दत्त शर्मा


 हाथरस गेट पुलिस ने नगला सड़क से आईपीएल सट्टे की खाईबाड़ी करने बाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एलईडी टीवी, पांच मोबाइल व रजिस्टर हुआ बरामद

हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट पुलिस ने नगला सड़क से आईपीएल सट्टे की खाई वाली करने वाले दो अभियुक्तों भूपेन्द्र पुत्र शंकर लाल निवासी नगला सड़क थाना कोतवाली हाथरस गेट , हाथरस व संजीव कुमार पुत्र थान सिंह निवासी झोपड़ी नगला कुँवजी थाना कोतवाली हाथरस गेट , हाथरस को गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस के अनुसार यह दोनों अभियुक्त एक बंद मकान में एलईडी टीवी लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से लोगों से आईपीएल मैच में सट्टा लगवा कर लाखों रुपए की कमाई करते थे यह गोरखधंधा पिछले कई दिनों से चल रहा था। 

     प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी शहर में कई जगह आईपीएल सट्टे की खाई वाली बड़े स्तर पर की जा रही है। जिनमें की मुरसान गेट, दिल्ली वाला चौक, चक्की बाजार, नजीहाई बाजार, मधुगढ़ी, इगलास का अड्डा, आदि स्थान प्रमुख हैं। पिछले कई वर्षों में पुलिस की गिरफ्त से यह आईपीएल क्रिकेट सट्टे के माफिया दूर थे, क्योंकि यह लोग जगह बदल बदल कर अपने इस गोरखधंधे को अंजाम देते थे, पुलिस को उन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल हो गया था, मुखबिर की सूचना पर हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी द्वारा उक्त कार्रवाई की गई, जिसके फलस्वरूप यह दोनों अभियुक्त गिरफ्तार किए गए देखना होगा कि हाथरस में विभिन्न जगह पर चल रहे इस सट्टे के गोरखधंधे पर पुलिस किस तरह लगाम लगा पाती है अभी क्रिकेट सट्टे खेल के बड़े नाम उजागर होना बाकी है।


 थाना सासनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 4 वर्ष 

 मासूम के साथ पडोस में रहने वाले चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पीड़ित बच्ची को तत्काल चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया । पीडित बच्ची के परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।


 सासनी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस की वर्ष 2020  व 21 के चुनाव में अध्यक्ष वीरेश कुमार श्रोती सचिव हितेंद्र कुमार गुड्डू वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्योराज सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम राधेलाल पचौरी कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय बृजेश कुमार वर्मा एडवोकेट सासनी को निर्वाचित किया गया व चुनाव समिति के एडवोकेट अजय अरोड़ा के द्वारा कनिष्ठ उपाध्याय द्वितीय को प्रमाण पत्र दिया कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय चुने जाने पर  सासनी क्षेत्र की जनता ने  बृजेश कुमार वर्मा एडवोकेट का फूल माला पहनाकर व बधाई दी गई बधाई व स्वागत करने वालों में एडवोकेट चरण सिंह कुशवाह अशोक कुमार कुशवाहा राजू डालडा राजेश एडवोकेट बब्बू बॉबी सर्राफ प्रदीप सेंगर मास्टर विनोद कुमार मनीष कुमार राकेश सिंह सेंगर देव प्रकाश आदि मौजूद थे


 कोतवाली पुलिस ने चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार


*थाना कोतवाली हाथऱस पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार ,चोरी की गयी लाइसेंसी रिवाल्वर , लैपटाप, घडी व अन्य सामान सहित कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद* ।

दिनांक 12.10.20 को पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज़े से चोरी की गयी लाइसेंसी रिवाल्वर R 7841 NP ,12 कारतूस , एक लैपटॉप लेनोवो, चार्जर , एक घडी सोनाटा, ईयरफोन लीड, ब्लूटूथ डिवाइस, माउस सहित एक अवैध तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

ज्ञात हो कि दिनांक 30.09.2020 की रात्रि को हनुमान गली नयागंज थाना कोतवाली नगर हाथऱस स्थित अक्षय उपाध्याय के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर व अन्य कीमती सामान किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी है ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त* – 

1- आनन्द पुत्र मुन्नालाल निवासी निवासी सीयल गांधी पार्क थाना कोतवाली नगर हाथऱस जनपद हाथऱस  


 

 

सासनी में मनरेगा महिला मजदूरों को दिया जा रहा कार्य, रोज़गार पाकर चहरे खिले

हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव खेड़ा फिरोजपुर के माजरा रामनगर के चारागाह की मेड़ बन्दी को  मनरेगा के तहत मनरेगा मजदूर महिलाओं एवं पुरुष के द्वारा किया जा रहा है महिलाओं में सरकार की योजना  मनरेगा मजदूरी  के तहत काम मिलने से खुशी मिल रही है और समय से मजदूरी मिल रही है इससे बेरोजगारी की कमी भी महसूस नहीं होने दी सरकारी व्यवस्था जागरूक रही।


 बूलगढ़ी मामले में पीड़िता के घर नकली भाभी बनकर रह रही थी नक्सली महिला, सरकार के खिलाफ पत्रकारों को दे रही थी इंटरव्यू

हाथरस: हाथरस के गांव बूलगढ़ी मामले की फिलहाल जांच में शनिवार को नक्सल कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया इसके बाद एसआईटी मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली महिला की तलाश में जुट गई है संजीत नक्सली महिला पीड़िता के घर में भागी बन कर रह रही थी उसने 16 से लेकर 22 सितंबर तक पीड़िता के घर में रहकर सरकार के खिलाफ साजिश रची केस से जुड़े फंडिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और भीम आर्मी के लिंक भी मिले हैं हाथरस कांड की जांच कर रही एसआईटी के सूत्र के अनुसार पीड़िता के घर पर एक नक्सली आतंकी महिला भाभी बनकर रह रही थी महिला की कॉल डिटेल्स में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं और विदेशी फंडिंग के साथ नक्सली कनेक्शन पर यूपी पुलिस एसआई टीम काम कर रही है।


 हाथऱस पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ गांजा तस्कर गिरफ्तार , कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद* ।

           दिनांक 09.10.20 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये डोबरावाल स्कूल से तरफरा रोड की ओर जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त को नशीला पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 500 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पर सुसगंत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*नाम एवं पता अभियुक्त* -


अनूप उर्फ अन्नू  पुत्र रामखिलौनी निवासी गली बौहरान दिल्ली वाला चौक  थाना कोतवाली नगर हाथऱस ।


 


*बरामदगी का विवरण*-


1-      500 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा


 


*गिरफ्तार करने वाली टीम* -


1-जगदीश चन्द्र प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर हाथऱस जनपद हाथऱस


2- उ0नि0 रामपाल सिंह  थाना कोतवाली हाथऱस जनपद हाथऱस

3-का0 517 शाकिर थाना कोतवाली नगर जनपद हाथऱस


 जमीनी विवाद में किसान के साथ दबंगो ने की मारपीट, मारी गोली

हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी धारू में देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा किसान  की पिटाई कर दी गई, सुबह जब किसान को दबंगों* की शिकायत करने कोतवाली आ रहा था तो हाथरस जंक्शन कस्बे में हाथरस रोड स्टेशन पर दबंगों द्वारा किसान के ऊपर फायरिंग कर दी जिसकी गोली किसान  के हाथ में लग गई किसान  ने दबंगों की शिकायत कोतवाली में की है वही पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


 नाबालिग़ के साथ गंदी हरकत करने बाले को पोस्को एक्ट में भेजा जेल

सासनी: सासनी कोतवाली में गोहाना पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव सीकुर के नाबालिक बच्चे के साथ अपराध करने वाले व्यक्ति बनिया उर्फ बनी सिंह निवासी को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अश्विनी कौशिक गोहाना चौकी प्रभारी शांति शरण यादव व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, अनुज कुमार के साथ हनुमान चौकी मंदिर के पास से धर दबोचा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भेजा जेल।



 सासनी के गांव सिंघर्र में महिला समूह को दी गई राशन की दुकान

हाथरस: सासनी विकासखंड के गांव सिंघर में राशन विक्रेता की दुकान रिक्त पड़ी थी अटैच मेंट में राशन का वितरण किया जा रहा था आज शासन द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग व ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा महिला समूह को राशन की दुकान का  आवंटन कर दिया गया और दुकान का शुभारंभ महिला समूह की अध्यक्ष व भारतीय किसान संघ के जिला पदाधिकारी कन्हैया लाल व वर्तमान प्रधान रामबाबू सिंह व ग्रामीणों की मौजूदगी में दुकान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार की तारीफ की।



 समाचार पत्र विक्रेता को मातृ शोक


सादाबाद। दैनिक जागरण कुरसंडा के एजेंट मोहन अग्रवाल की वयोवृद्ध माता शांतिदेवी का शनिवार को दिल्ली में देहांत हो गया।उनके पार्थिव शरीर का रविवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

समाचार पत्र विक्रेता एवं देहात पत्रकार मोहन अग्रवाल की मां के निधन की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर काफी संख्या में लोग जुट गए ओर उनको सांत्वना प्रदान की।देर रात्रि पार्थिव शरीर गांव पहुंचा।रविवार को अंतिम संस्कार में प्रधान प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह,अशोक अग्रवाल,रनजीत कुमार पत्रकार श्याम गोला,किशोर वार्ष्णेय,गौरव शर्मा,जय भान सिह, भुवनेश शर्मा,कुलदीप सोनी, मनोज शर्मा, रामकिशन,यतीश शर्मा, प्रेम सिह सोलकी,  रामकिशोर वर्मा, रामरतन वर्मा, चद्रपाल सिह, पप्पू शर्मा,सहित अनेक ग्रामीण व प्रमुखजन शामिल हुए।

हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र की मई चौकी क्षेत्र का गांव जटोई में 4 साल की बच्ची के साथ हुई दुराचार की घटना के बाद गांव वालों में काफी आक्रोश है गांव के लोगों द्वारा शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया है पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर है लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जब तक सही आरोपियों को जेल नही भेजा था वह कोतवाल को निलंबित नहीं किया जाता तब तक हम मृतका का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे दरअसल यह घटना थाना क्षेत्र के गांव भगत पिथेर की है जहां इस लड़की के साथ 14 सितंबर को घटना को अंजाम दिया जाता है 17 सितंबर को लड़की के पिता को घटना की  जानकारी मिलती है तो पिता इगलास कोतवाली पहुंचते हैं वहां ने फटकार दिया जाता है उसके बाद पिता की जिद पर अड़े होने के बाद लड़की को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में जाता है जहां उसकी मौत हो जाती है शव को गांव के लोग मृतका के पिता के साथ अपने गांव में लेकर आते हैं जटोई में जहां उनकी मांग है कि जब तक उसकी एक बेटी उसकी मौसी के कब्जे में उसको से दिलाया जाए तभी जाकर अमित का अंतिम संस्कार कर पाएंगे पुलिस  प्रशासन द्वारा काफी दबाव बनाया जा रहा है लेकिन परिवार अपनी जिद पर अड़ा हुआ है हाथरस जिले की बहुचर्चित कांड चंदपा क्षेत्र के बुलगढ़ीगढ़ी मैं भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था जहां जिला प्रशासन द्वारा लड़की का अंतिम संस्कार कर दिए जाने का मामला काफी गरमा रहा है वहीं दूसरा मामला सादाबाद क्षेत्र के गांव जटोई का  है जहां पीड़िता के साथ काफी जघण्य  अपराध हुआ है उसके बावजूद भी उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।

 




 राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा ने आप नेता संजय सिंह पर फेंकी काली स्याही

हाथरस: हाथरस प्रकरण में पीड़ित परिवार के घर राजनीतिक दलों के नुमाइंदों का आना जाना लगा हुआ है इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने गांव बूलगढ़ी पहुंचा जब संजय सिंह गाड़ी में बैठने से पहले मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा ने उन पर काली स्याही फेंक दी जिसके बाद हड़कंप मच गया आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की सुरक्षा में लगे पुलिस ने तुरंत दीपक शर्मा को पकड़ लिया तभी पुलिस भी मौके पर आ गई और दीपक शर्मा को पकड़ लिया


 बूलगढ़ी जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पुलिस बल के बीच कुई धक्का-मुक्की

हाथरस: पुलिस चौकी हनुमान जी अलीगढ़- हाथरस बॉर्डर पर बूलगढ़ी हाथरस की घटना के मद्देनजर समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल आज बूलगढ़ी जाने को लेकर हनुमान चौकी पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व पुलिस पार्टी के बीच धक्का-मुक्की हुई। जबरन रास्ता खुलवाया समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बूलगढ़ी को कूच कर गए।


 मॉडल स्कूल में वितरित किये यूनिफार्म व मास्क


कस्बा हसायन स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल हसायन नं1 में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को 2 सेट निःशुल्क यूनिफार्म, टाई-बेल्ट व N-95 मास्क वितरित किये गए। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यार्थी को 2 सेट यूनिफॉर्म बांटी जानी हैं। इस समय विद्यालय बच्चों की पढ़ाई के लिए बंद हैं और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा बच्चों को प्रदान की जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यक दीपक कुमार शर्मा के अनुसार ऑनलाइन व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रतिदिन बच्चों को शैक्षणिक सामग्री व वीडियो भेजी जाती हैं। अधिकांश बच्चे कॉपी के फोटो भी ग्रुप में भेजते हैं। रीड अलोंग व दीक्षा का भी बच्चे उपयोग कर रहे हैं। यूनिफार्म वितरण के समय अध्यक्ष गुड़िया देवी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सभाषद श्याम कश्यप, कुलदीप दिवाकर, सभाषद पति ओमशरण यादव, सुरेश कुशवाह, शिक्षामित्र दुर्गा, राजकुमार यादव, रामलती देवी, कुशमलता आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।


 बूलगढ़ी मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने राहुल गांधी हाथरस आने की तैयारी में

हाथरस: हाथरस कांड को लेकर सियासत गरमाई हुई है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरी बार हाथरस आने की तैयारी में।

    पता चला कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने आया है इससे पहले गुरुवार को राहुल और कांग्रेस के प्रभारी प्रियंका गांधी गौतम बुध नगर में रोक दिया गया था और 203 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई थी एक बार फिर से व्यवस्था की गई है।


 विनीत जायसवाल होंगे हाथरस के नए एसपी

हाथरस: हाथरस के कोतवाली चंदपा के अंतर्गत गांव बूलगढ़ी की घटना को लेकर हाईकमान ने जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया है, वहीं पुलिस अधीक्षक पद पर विनीत जयसवाल होंगे हाथरस के नए एसपी जो कि इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे।


 महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी जन्म तिथि मनाई

हाथरस: सासनी तहसील की मीटिंग हॉल में 2 अक्टूबर को  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व  पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उप जिला अधिकारी राजकुमार यादव व स्टाफ  ने और विद्यापीठ इंटर कॉलेज के  प्रधानाचार्य राजीव अग्रवाल ने स्टाफ के साथ मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व  लाल बहादुर शास्त्री जी के छबि चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम पति ते पावन सीताराम को गुनगुनाया और उनके आदर्शो पर चलने की शपथ भी ली


 वाल्मीकि समाज व डॉ. भीमराव अंबेडकर शैक्षिक एवं सामाजिक विकास समिति ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

हाथरस: सासनी तहसील में वाल्मीक समाज सासनी व डाॅ भीमराव अंबेडकर सैक्षिक एवं सामाजिक विकास समिति द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ग्राम बुल गड़ी जनपद हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी के सम्बन्ध में दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर नायब तहसीलदार रामगोपाल सिंह को सौंपा ज्ञापन और प्रदीप वाल्मीक ने वेदपाल ने बताया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 सासनी विकास खंड की ग्राम पंचायत सलेमपुर व ठू ल ई मैं सामुदायिक शौचालय का निर्माण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पहली बार  इस तरह का  समुदायिक शौचालय बनने से  ग्रामीणों में खुशी की लहर जिसमें महिलाओं व दिव्यांगों और  पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाओं  से  लेश  सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराए जा रहे है जिससे ग्रामीणों  में खुशी की लहर सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.