मां दुर्गे स्वयं सहायता महिला समूह के माध्यम से ड्रेस वितरित की गई
हाथरस: सासनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व मॉडल इंग्लिश प्राइमरी स्कूल रूहेरी में आज छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे मां दुर्गे स्वयं सहायता महिला समूह के माध्यम से ड्रेस ब्लॉक प्रमुख पति हेम सिंह थेनुआ द्वारा वितरण की गई इस मौके पर ग्राम प्रधान रामवती बघेल प्रधानाचार्य नेहा सेंगर स्कूल स्टाफ विकासखंड सासनी ब्लॉक मिशन मैनेजर अनूप कुमार ए डी ओ आईएसबी वेद प्रकाश पवन शर्मा लाला पंडित मनोज श्रोती विमल प्रधान रूप चौधरी बहादुर सिंह बहादुर सिंह लक्ष्मण सिंह मौजूद थे।
Post a Comment