हसायन के गांव नगला डांडा में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ पुरजोर स्वागत
*हसायन।*
*हसायन विकास खण्ड के गाँव नगला डांडा में पधारे भारतीय किसान यूनियन(भानु) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ठा.राम* *जादौन, यतेन्द्र प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी व जिलाध्यक्ष विधी प्रकोष्ठ नवनीत ठाकुर का समस्त पदाधिकारियों व ग्रामीणों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया व ग्रामीणों को संगठन की सदस्यता दिलायी गई।*
*इस मीटिंग में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई व संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का कार्यकर्ताओं से आव्हान किया गया!*
*इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह,ठा.राघवेन्द्र सिंह,संगठन मंत्री कुँ.निखिल प्रताप सिंह,जयेन्द्र प्रताप सिंह,नवीन प्रताप सिंह,ज्ञानेन्द्र सिंह,प्रवेन्द्र सिंह, पंकज सिंह,आर्यन ठाकुर, ठा.रनवीर सिंह,देवेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे!*
Post a Comment