हाथरस के कस्वा हसायन में पुलिस एक अभियुक्त को सात सौ ग्राम नशीले पाउडर (डाइजापाम) के साथ गिरफ्तार किया 20-09-2020 में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने मय पुलिस फोर्स के साथ गश्त करते हुए पकड़ा तो अभियुक्त ने अपना नाम चाँद खा पुत्र नाजिव खा महोल्ला कोलियान कस्वा थाना हसायन बताया निम्न धाराओ के अंतगर्त मुकद्दमा पंजीकृत किया गया पुलिस टीम
एस ओ मृदुल कुमार सिंह
एस आई रामाधार यादव
उ0प0नि0 फुलबारी सिंह राना
का0 राहुल
का0 विक्रांतसिंह
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment