वरिष्ठ पत्रकार के युवा पुत्र की बीती रात अलीगढ़ सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।


 वरिष्ठ पत्रकार  के युवा पुत्र की बीती रात अलीगढ़ सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।


 सिकंदराराऊ/ वीती रात्रि के समय  पत्रकार राकेश वार्ष्णेय के युवा पुत्र की  अलीगढ़ जाते समय   सड़क हादसे में मौत हो गई जिसकी खबर मिलते ही  नगर में शोक की लहर दौड़ गई रात को ही उनके घर पर लोगों का तांता लग गया वताया जाता हे कि  भारत वार्ष्णेय पुत्र राकेश वार्ष्णेय निवासी मोहल्ला वारहशेनी कार द्वारा अलीगढ़ गए थे रात्रि 9:00 बजे के करीब वह वापस लौट रहे थे वापस लौटते समय आगरा रोड पर मडराक थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के पास एक कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भारत वार्ष्णेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई कैंटर चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी रात्रि में ही परिजन अलीगढ़ पहुंच गए पुलिस ने रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया बुधवार को सुबह तड़के भारत वार्ष्णेय का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई भारत वार्ष्णेय शहर के दवा व्यापारी के साथ-साथ वह  एक समाजसेवी भी थे

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.