हाथरस हसायन के गांव कानऊ मे राष्ट्रीय पक्षी मोर 11000 लाइन के वायर से छुलने से मर गया मौके पर वन विभाग से श्री चन्द्र व हसायन कोतवाली से मौके पर एस आई रामाधार यादव पहुँचे। बीट प्रभारी ने मोर का अंतिम संस्कार कराया। वही हाथरस के ही गांव सराय से दूसरी घटना आयी है कि जहाँ कुत्तों ने एक मोर को घायल कर दिया। जिसे बीट प्रभारी व्दारा उपचार के लिये ले जाया गया मगर उपचार के दौरान मौत हो गई ग्रामीणों की मदद से उसका भी अंतिम संस्कार कराया गया।
बाईट- श्री चन्द्र बीट प्रभारी
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment