सिकंन्दराराऊ मे वनविभाग की टीम ने चलाया आरा मशीनों पर छापा मार अभियान
सिकंन्दराराऊ / आज वन विभाग की टीम ने कस्वा मे चल रहीं आरा मशीनों पर छापा मार अभियान चलाया जिससे आरा मशीन संचालकों मे हडकंप मच गया वताया गया हे कि काफी समय से आरा मशीनों पर अबैध तरीके से लकडी की खरीदने की शिकायत मिल रहीं थी जिसको द्रष्ट गति रखते हुऐ प्रभारी रेंजर संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ ईदगाह रोड पर चल रही आठ आरा मशीनों पर छापा मारा जहां करीब बीस पेडों की अवैध लकडी वरामद की गई हे जिससे कुछ आरा मशीन संचालक अपनी आरा मशीनों बंद कर भाग गऐ
Post a Comment