ऑनलाइन हिंदी क्विज कंपटीशन मैं विजय हुई छात्राएं


 हाथरस हसायन राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कस्बा हसायन स्थित इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल हसायन नं1 द्वारा ऑनलाइन हिंदी क्विज का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षक  दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 20 प्रश्नों की क्विज में 75% सही जवाब देने वाले बच्चों को डिजिटल ई- सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। जनपद हाथरस के सरकारी व निजी प्रथमिक व जूनियर स्कूल के अतिरिक्त जनपद अलीगढ़, आगरा, मथुरा, शिकोहाबाद, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, झांसी आदि जनपदों के 70 से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रधानाध्यक ने बताया कि कोरोना के समय मे वे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा व मिशन प्रेरणा के क्रियान्वयन लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश कुमार यादव की प्रेरणा से श्री योगेंद्र कुमार ए. आर.पी. हसायन व दुष्यंत कुमार प्रधानाध्यापक कंपोजिट स्कूल कारारमई के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। अमित मिश्रा, श्रीमती दुर्गा, आर.पी.शर्मा (मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त), लोकेश दीक्षित आदि शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ। 

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.