भाकियू(भानु) के जिलाध्यक्ष कुँ.राम ठाकुर जादौन ने एसडीएम सिकंदराराऊ को क्षेत्रीय समस्याओं के चलते ज्ञापन सौपा
हाथरस: भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष कुँ.राम ठाकुर जादौन ने उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया और उनको ज्ञापन भी दिया और बिजली की जर्जर लाइने वह क्षेत्र में खारे पानी की समस्या धान का उचित मूल्य ना मिलना और किसान की केसीसी की ब्याज दर 2020 में कम करने की भी मांग की और इस विषय में एसडीएम सिकंदराराऊ ने 20 दिन का समय दिया है और भारतीय किसान यूनियन ने यह ऐलान किया है अगर हमारी समस्या 20 दिन में पूरी नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन भानु अपने किसानों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे और इन सभी समस्याओं को लेकर उपस्थित हमारे जिले के पदाधिकारी ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी वरिष्ठ जिला महासचिव ठाकुर यतेंद्र वीर सिंह जिला मीडिया प्रभारी रवि कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हसायन प्रशांत चौहान प्रदेश प्रचार मंत्री आशु राणा पंकज ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment