सादाबाद में कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
हाथरस: सादाबाद आगरा बाईपास मार्ग जैन पैलेस में रह रहे कपड़े के फुटकर व्यापारियों का गोदाम बना हुआ था युवक सब फेरी करने के लिए गए हुए थे उसी समय अचानक गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए वही मौके पर पहुंची द्वारा आग पर काबू पाया गया है फुटकर व्यापारियों का कहना है इस कमरे में नगदी के अलावा चादर भरी हुई थी जो आग जलने से पूरी तरह बेकार हो गई है वहीं हजारों रुपए जलकर राख हो गए।
Post a Comment