हाथरस /सिकंदराराऊ . अखिल भारतीय उध्योग व्यापार मण्डल का स्थापना दिवस व्यापारी दिवस के रूप में सिटी पेलेस में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी सीताराम अग्रवाल ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान ने किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष संजीव महाजन ने कहा कि अखिल भारतीय उध्योग व्यापार मण्डल का जन्म ही व्यापारी हितों की रक्षा हेतु हुआ है हम व्यापारियों के मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे और बिना किसी भेदभाव के व्यापारियों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे और यही कारण है कि आज कोई भी किसी भी विभाग के कर्मचारी बाजार में घुसने से पहले सोचते हैं यदि कोई अधिकारी अनर्गल तरीके से व्यापारी बंधु का शोषण करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष मीरा माहेश्वरी ने संगठन का विस्तार करते हुए महिला विंग की नगर अध्यक्ष पिंकी वार्ष्णेय को घोषित किया तदुपरांत बुजुर्ग व्यापारी भाईयों का प्रतीक चिन्ह देकर और पटका पहना कर उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान उपाध्यक्ष नीरज वैश्य प्रवीण वार्ष्णेय डोबी भाई हसीन खान रिंकू वार्ष्णेय दुर्वेश पचौरी सुनील महाजन जितेंद्र वार्ष्णेय मीरा माहेश्वरी कमलेश शर्मा वंदना सक्सेना शोभा वार्ष्णेय पिंकी वार्ष्णेय युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय युवा जिला उपाध्यक्ष रितिक गुप्ता युवा महामन्त्री देवेंद्र गुप्ता अंकुश उपाध्याय अंकित अग्रवाल सीताराम अग्रवाल नन्हे मियां दाऊदयाल शर्मा शफी मोहम्मद इरफान सैफी राहुल महाजन अनिल शर्मा आदि थे .। रिपोर्ट --- सुशील
Post a Comment