दबंगों के दलित की 11 विघा जमीन पर किया कब्जा, दबंगों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज, आरोपी पुलिस की गिरफ्त दे दूर, दलित परिवार को देते हैं जान से मारने की धमकी
हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सुजिया में एक दलित परिवार को सन 1983 में आजीविका हेतु 11 बीघा खेती पट्टे पर मिली थी जिससे वह अपना भरण-पोषण करते थे गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने जालसाजी से वह 11 बीघा जमीन का पट्टा अपने नाम करा लिया और अब दलित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।
जंगली व सूबेदार पुत्रगण स्वर्गीय सुमेर सिंह निवाशी गांव सुजिया ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि गांव के दबंग किस्म के लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं और आए दिन जान से मारने की धमकी देते है। जंगली ने बताया कि सन 1983 में प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी द्वारा दलित परिवारों को आजीविका हेतु खेत पट्टे पर दिए गए थे जिसके तहत हमारे पिताजी सुमेर सिंह को 11 बीघा खेत खेती करने हेतु पट्टे पर मिला था। जिसे गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने फिरोजाबाद में रहने वाली किशन प्यारी पत्नी लटूरी सिंह को फर्जी तरीके से सुजिया का निवासी दिखाकर उनके नाम जमीन का फर्जी पत्ता करा कर स्वयं खेती कर रहे हैं। उक्त मामले को लेकर जब हम न्यायालय गए तो हम वहां केस जीते और न्यायालय ने हमें अधिकारिक रूप से 11 बीघा जमीन का स्वामी घोषित किया वही उक्त दबंगों के खिलाफ कोतवाली हाथरस जंक्शन में 420 का मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन पुलिस की सिथिल कार्यवाही के चलते यह दबंग आज भी गांव में खुलेआम घूमते हैं और हम पर उक्त मामले में फैसला करने का दबाव बनाते हैं मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करेंगे।
Post a Comment