जिलाधिकारी के आदेश पर स्वास्थय विभाग व उपजिलाधिकारी ने छापा मारकर अवैध तरीके से संचालित हो रहे चार हाॅस्पीटल किऐ सीज
सिकन्ंदराराऊ/कस्वा में आज उस समय हडकंप मच गया जब जिलाधिकारी हाथरस के आदेश से उपजिलाधिकारी और समुदायक स्वास्थ केंद्र की टीम ने मय पुलिस फोर्स के साथ अवैध तरीके कस्वा मे चल रहे चार हॉस्पिटल की जाँच पडताल करने पंहुच गये जहां पर जांच के दोैरान पाया गया कि ये हास्पीटल अबैध रूप से चल रहे हें टीम के पंहुचते ही डॉक्टर भाग जाने मे सफल हो गऐ वहीं एक को टीम ने अपनी हिरासत मे लिया आपको वता दें कि आज दोपहर के समय उपजिलाधिकारी विजय शर्मा व स्वास्थय विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर कस्वा के मोहल्ला भूतेस्वर कालाॅनी मे मानव जाति के स्वास्थय से खिलवाड कर रहे चार नरसिंग होम पर छापा मार कार्यवाही की गई जिसमे से अवैध रूप से संचालित हो रहे चार हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया हे सवसे पहले टीम ने भावना नरसिंग होम पर छापा मारा यहां एक मेडिकल संचालित पाया गया उसके पीछे दो मरीज भर्ती मिले और डाक्टर भाग गऐ वहीं दूसरा आरके सिंह हाॅस्पीटल में जब टीम पंहुची तो डा० और स्टाप भाग गया और एक युवक को हिरासत मे लिया हे वहीं जब टीम ने अन्दर देखा तो यहां पर सात मरीजों पर वोतल लगीं हुई पाई गई वहीं तीसरे भगवती नरसिंग होम पर जब टीम पंहुची तो वहां पर भी टीम को देखते ही डाक्टर अपने हाॅस्पीटल को बंद कर भाग गया जब टीम ने हाॅस्पीटल को खुलवाया तो एक स्टेंड पर वोतल लटकी मिली उसके वाद टीम ने डा०मुकेश कुमार के क्लीनिक पर छापा मारा तो क्लीनिक खुला हुआ पाया गया जिसके पास वी एम एस की डिग्री पाई गई लेकिन इस क्लीनिक पर सरेंज और आईवी स्टेंड पाऐ जाने पर टीम ने संयुक्त रूप इसे भी सील कर दिया हे वहीं इस वारे मे स्वास्थय विभाग के डा० रजनीस यादव ने वताया कि जिला धिकारी के आदेश पर इन चार नरसिंग होम पर छापा मार अभयान चलाया गया हे जिसमे अवैध रूप संचालित हाॅस्पीटलों को सीज कर दिया हे और इनके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाऐगी वहीं वताया यह भी गया है कि इन अवैध हाॅस्पीटलों मे महिलाओं के ऑपरेशन भी किये जाते है जिसमे जच्चा बच्चा को अगर कोई परेशानी ज्यादा बढ़ जाये तो गम्भीर हालत में या तो अलीगढ़ रेफर किया जाता हैं फिलहाल बिना डिग्री संचालित हो रहे हॉस्पिटलों को सील कर दिया टीम आगे की कार्यवाही करने जुट गई है।
Post a Comment