सासनी में आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला समूह को राशन डीलर की दुकानों के लिए किया गया आवंटन व दिया गया प्रशिक्षण
सासनी: विकासखंड की मीटिंग हॉल में आज उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई जा रही ग्रामीण आजीविका जीविका मिशन के अंतर्गत महिला समूह को जिन पांच ग्राम पंचायत में राशन डीलर की दुकानें रिक्त थी वहां पर महिला समूहों को प्रशासन ने आवंटन किया है उसे लेकर परियोजना निदेशक व वीडियो प्रभारी ए के मिश्र व डी एस ओ ए डी ओ आइ एस बी वेदप्रकाश ने आज समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई इस कदम से महिलाओं में खुशी की लहर देखने को मिली ।
Post a Comment