प्रधानमंत्री द्वारा रेहड़ी, पटरी, ठेला, रिक्शा चालकों को दिए जा रही ₹10000 की ऋण योजना हेतु नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को किया जागरूक


 प्रधानमंत्री द्वारा रेहड़ी, पटरी, ठेला, रिक्शा चालकों को दिए जा रही ₹10000 की ऋण योजना हेतु नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को किया जागरूक

हाथरस: भारत के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गरीब तबके के नागरिक जैसे रेहडी, पटरी, ठेला, रिक्शा चालक व अन्य छोटी छोटी मजदूरी कर अपने आजीविका चलाने वाले नागरिकों के लाभ हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयों को रू0 10000/- का ऋण स्वीकृत किया जायेगा, तथा उसे यह ऋण 12 समान किश्तों में वापिस करना होगा। यदि लाभार्थी डिजिटल तरीके से भुगतान करता है तो उसे रू0 1200/- की छूट दी जायेगी। इसी योजना के प्रचार प्रसार के सम्बंध में आज दि0 02.09.2020 को पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द व इस योजना से जुडे अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के साथ नयागंज, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, पसरट्टा बाजार, नजिहाई बाजार, घंटाघर आदि बाजारों में योजना के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। पालिका अध्यक्ष एवं पालिका की टीम द्वारा नगर में उपरोक्त योजना के प्रचार प्रसार के सम्बंध में पम्पलेट भी नागरिकों को वितरित किये गये। पालिका अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक जो इस योजना की श्रेणी में आते है उनसे पालिका परिषद में इस योजना के खोले गये कार्यालय में समस्त अभिलेखों सहित आवेदन करने का अनुरोध किया गया हैं। आवेदन शुल्क के रूप में रू0 50/- जमा कर रसीद दी जायेगी। 



पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आवेदन अवकाश के दिन भी दिया जा सकता हैं। यह योजना मा0 प्रधामंत्री जी द्वारा विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए प्रारम्भ की गयी हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा योजना के लाभों के बारे में विस्तार से समझाया गया। पालिका अध्यक्ष के साथ टीम में अधिशासी अधिकारी के अतिरिक्त कर अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक श्री राजीव शुक्ला, कर संग्रहक श्री आशीष अस्थाना, श्री सौनू शर्मा, श्री संजय शर्मा, सभासद अशोक शर्मा व इस योजना से जुडे कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.