September 2020


 सासनी में आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला समूह को राशन डीलर की दुकानों के लिए किया गया आवंटन व दिया गया प्रशिक्षण

सासनी: विकासखंड की मीटिंग हॉल में आज उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई जा रही ग्रामीण आजीविका जीविका मिशन के अंतर्गत महिला समूह को जिन पांच ग्राम पंचायत में  राशन डीलर की दुकानें रिक्त थी वहां पर महिला समूहों को प्रशासन ने आवंटन किया है  उसे लेकर परियोजना निदेशक व वीडियो प्रभारी ए के मिश्र व डी एस ओ ए डी ओ आइ एस बी वेदप्रकाश ने आज समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई  इस कदम से महिलाओं में खुशी की लहर देखने को मिली ।

 

बूलगढ़ी की घटना के विरोध में सासनी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हाथरस: सासनी कांग्रेस पार्टी द्वारा बूलगढ़ी थाना चंदवा क्षेत्र की जो लड़की के साथ घटना हुई थी उसकी सूचना मिलते ही कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ गुस्सा है, नारेबाजी कर कोतवाली चौराहे पर पुलिस प्रशासन ने सरकार का पुतला दहन करने से रोका लेकिन कार्यकर्ताओं ने आगे कहीं दूर ले जाकर पुतले का दहन कर दिया।


 प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र परिवारों को नहीं मिल रही आर्थिक मदद, झोपड़ी में रहने को मजबूर

सासनी: सासनी विकासखंड क्षेत्र के गांव मैं रहने वाले शकुंतला देवी पत्नी हरि शंकर दिव्यांग जोकि कई वर्षों से अपने परिवार सहित एक कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को आवास बनाने हेतु आवंटन भी किया जा रहा है वही यह पात्र परिवार कई माह से प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है जिससे कि वह अपना योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनवा सके।


 बच्चों के विवाद में चले लाठी-डंडे कई लोग घायल  वीडियो हुआ वायरल 


 हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मनश्या का मामला है जहां बच्चों के विवाद को लेकर आपस में लाठी-डंडे चले हैं लाठी-डंडे चलने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है


 हाथरस हसायन गडोला मार्ग पर निर्माण कार्य व नापतोल पर चल रहा विबाद उप जिलाधिकारी विजय शर्मा सिकन्दरा राउ ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर कराई नापतोल किया सबको सन्तुष्ट। चूना डलवा कर जे सी बी चलवाते समय  हुई धक्का मुक्की ओर मारपीट। सुरक्षा व्यवस्था में  कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार रहे।

बाईट- सत्य पाल ई ओ

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब सिंह धनगर से हुई विशेष मुलाकात

हाथरस: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब सिंह धनगर भैया जी ने जानकारी देते हुए बताया कि 73 वर्ष की आजादी में देश के सर्वत्र व्याप्त भ्रष्टाचार एवं सड़ी गली व्यवस्था के परिवर्तन हेतु हमने गठबंधन करके राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं जिसमें की तमाम राजनैतिक पार्टियां शामिल हैं सामाजिक न्याय के आधार पर देश एवं प्रदेश में विद्यमान सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा नौकरी न्यायपालिका व्यापार राजनीति आदि सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी देने की व्यवस्था पार्टी द्वारा सुरक्षित की जाएगी सभी वर्गों को लोक सभा राज्य सभा तथा विधान सभा जनपद में उनकी जनसंख्या के अनुपात में सीटें आरक्षित करना तथा विधायिका में महिलाओं को 33% आरक्षण देना साहित्यकारों पत्रकारों लेखकों कलाकारों एवं खिलाड़ियों को संरक्षण देने का कार्य मारी पार्टी करेगी।


 पिछले दिनो 14 तारीख़ को हाथरस थाना चंदपा के बुलगढ़ि गाँव मे दलित समाज की बेटी के साथ दुष्कर्म और जान से मार देनी की घटना के संदर्भ मे आज हाथरस  जनपद मे कलेक्ट्रेट परिसर मे कोंग्रेस अनुसूचित विभाग के ज़िलाअध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह के नेत्रत्व मे कोंग्रेसियो ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार और पुलिस प्रसासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। योगी सरकर मुर्दाबाद व पुलिस प्रसासन मुर्दाबाद के नारे लगाए कोंग्रेसियो की माँग है दलित बेटी को न्याय  मिले चार आरोपियों मे से अभी ऐक आरोपी फ़रार है पुलिस उसको तुरंत गिरफ़्तार करे और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा और परिवार के किसी ऐक सदस्य को सरकारी नौकरी की माँग की साथ पीड़िता की हालत अभी नाज़ुक बनी हुयी है जिसका उपचार दिल्ली के Aiims मे करने की माँग की दलित कोंग्रेस के ज़िला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह ने कहा अग्र सरकार हमरी माँग नही मानती है तो हम आगे भी बड़ा धरना विरोध प्रदर्शन करेंगे प्रदेश कोंग्रेस का हर युवा हाथरस मे होगा  

धरना प्रदर्शन मैं अनुसूचित विभाग ज़िलाअध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह  के साथ प्रदेश महासचिव दलित कोंग्रेस कैलाश वाल्मीकि कोंग्रेस ज़िला अध्यक्ष चंद्रगुप्त प्रदेश विक्रमादित्य प्रदेश सचिव योगेश कुमार ओके शहर अध्यक्ष विनोद कर्दम अजय वाल्मीकि सचिव मोहम्मद नूरी राजा खरे नवनीत चौहान ललित पाल विशाल चौहान रामशंकर कठेरिया जीवन लवानिया अनुज संत धीरज दीक्षित  मल्ल जी आदी कोंग्रेसी उपस्थित रहे


 होटल संचालक ने लगाए जरेरा चौकी इंचार्ज पर बेरहमी से पीटने के आरोप, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को किया लाइन हाजिर

सिकंदराराऊ: 

आपको बता दें हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव अभय पुर निवासी सतीश चंद का हाथरस एटा बॉर्डर पर जलेसर थाने की सीमा में गांव सकरा पर एक ढाबा है, बुजुर्ग होटल संचालक सतीश चंद का आरोप है कि देर रात चौकी इंचार्ज अनिल यादव नशे की हालत में अपने हमराह सिपाहियों के साथ आए और उनसे गाली गलौज करने लगे साथ में पैसे मांगने लगे जब उन्होंने गाली गलौज का विरोध किया और पैसे देने से मना किया तो चौकी इंचार्ज ने उनकी पिटाई कर दी है फिर उसके बाद चौकी पर ले आये जहां उन्हें नीम के पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा फिर उसके बाद उन्हें हसायन थाने में लेकर हवालात में बंद कर दिया और सुबह शांति भंग की धाराओं में चालन करके न्यायालय में पेश कर दिया जहां से अपनी जमानत कराने के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक हाथरस से शिकायत की है वही पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे में अनिल यादव को चौकी से हटाने का बुजुर्ग होटल संचालक को आश्वासन दिया है, औऱ किया भी।


 भाकियू(भानु) के जिलाध्यक्ष कुँ.राम ठाकुर जादौन ने एसडीएम सिकंदराराऊ को क्षेत्रीय समस्याओं के चलते ज्ञापन सौपा

हाथरस: भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष कुँ.राम ठाकुर जादौन ने उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया और उनको ज्ञापन भी दिया और बिजली की जर्जर लाइने वह क्षेत्र में खारे पानी की समस्या धान का उचित मूल्य ना मिलना और किसान की केसीसी की ब्याज दर 2020 में कम करने की भी मांग की और इस विषय में एसडीएम  सिकंदराराऊ ने 20 दिन का समय दिया है और भारतीय किसान यूनियन ने यह ऐलान किया है अगर हमारी समस्या 20 दिन में पूरी नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन भानु अपने किसानों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे और इन सभी समस्याओं को लेकर उपस्थित हमारे जिले के पदाधिकारी ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी वरिष्ठ जिला महासचिव ठाकुर यतेंद्र वीर सिंह जिला मीडिया प्रभारी रवि कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हसायन प्रशांत चौहान प्रदेश प्रचार मंत्री आशु राणा पंकज ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।


 भाकियू(भानु) सासनी के पदाधिकारियों के किसान बिल के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा

सासनी: भारतीय किसान यूनियन भानु सासनी तहसील के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव सासनी को राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधन भेजा है कृषक विरोधी अध्यादेश वापस लेने तथा किसान आयोग का गठन करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन के संबंध में तहसील अध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया।


 गांव धौरपुर में ग्राम पंचायत की जमीन को जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कराया खाली

हाथरस: थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव धौरपुर में ग्राम पंचायत की जमीन को असामाजिक्तात्वो ने दबा रखा था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान मुकेश यादव ने  जॉइंट मजिस्टेट प्रेम प्रकाश मीणा से की थी जिसके बाद जॉइंट मजिस्टेट द्वारा मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की तो असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये अवैध  कब्जे को   जेसीबी द्वारा  हटवाकर   ग्राम समाज की जगह को कब्ज़ा मुक्त करवाया इस मौके पर राजस्व टीम व् ग्राम प्रधान भी मौके पर मौजूद रहे।



बाईट- प्रेम प्रकाश मीणा जॉइंट मजिस्टेट


 सिकंदराराऊ : नगर सिकंदराराऊ के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना की एक बैठक आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आहूत हुई, जिसमें  प्रदेश अध्यक्ष रमा श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अमित पाराशर के निर्देश पर जिला कमेटी घोषित हुई, 

जिसमें जिला महामंत्री राधा गुप्ता, यशोदा वार्ष्णेय,सुनीता वर्मा,  रेखा वार्ष्णेय बनाई गयी व जिला उपाध्यक्ष गौरी माहेश्वरी, सुशीला चौहान, बबिता वर्मा, अंजलि वैश्य, सुशीला शर्मा, शकुंतला गौतम, बनाई गयी जिला मंत्री गुंजन माहेश्वरी, पवन राघव,सोनम माहेश्वरी, स्मृति पाठक,  प्रमोद कुमारी, वीना वार्ष्णेय, नंदनी देवी, शशि गुप्ता बालाजी, पिंकी वार्ष्णेय, पूनम शर्मा बनाई गयी व जिला कार्यकारिणी में  चंचल वार्ष्णेय, अनुराधा वार्ष्णेय, रेनू गर्ग, रमा गर्ग, शकुंता वर्मा, रामसुमिरनि, प्रभा माहेश्वरी, मीना माहेश्वरी, सरोज माहेश्वरी, प्रीती माहेश्वरी, गीता चौहान, नीता माहेश्वरी, ओमवती वार्ष्णेय, ममता तिवारी,बाला जैन, ममता गुप्ता, राधा माहेश्वरी, कमलेश कुशवाहा, अर्चना जैन, आशा कुशवाहा, मृदुला माहेश्वरी, निर्मला माहेश्वरी, शोभा कुमारी, शिवानी माहेश्वरी, इंद्रा कुमारी, चारु वार्ष्णेय, अंजू उपाध्याय, कुशल गुप्ता, मधु वार्ष्णेय, शकुंतला गोस्वामी बनाई गयी ,  सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर, पटका व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ! इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मीरा माहेश्वरी मौजूद रही।


 जिलाधिकारी के आदेश पर            स्वास्थय विभाग व  उपजिलाधिकारी ने छापा मारकर  अवैध तरीके से  संचालित हो रहे चार हाॅस्पीटल किऐ सीज  


सिकन्ंदराराऊ/कस्वा  में आज उस समय हडकंप मच गया जब  जिलाधिकारी हाथरस के आदेश से उपजिलाधिकारी और  समुदायक स्वास्थ केंद्र की टीम  ने मय पुलिस फोर्स के साथ  अवैध तरीके  कस्वा मे चल रहे चार  हॉस्पिटल की  जाँच पडताल  करने पंहुच गये जहां पर जांच के दोैरान पाया गया कि ये  हास्पीटल अबैध रूप से चल रहे हें टीम के पंहुचते ही  डॉक्टर भाग जाने मे सफल हो गऐ वहीं एक को टीम ने अपनी हिरासत मे लिया  आपको वता दें कि आज दोपहर के समय उपजिलाधिकारी विजय शर्मा व स्वास्थय विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर कस्वा के मोहल्ला भूतेस्वर कालाॅनी मे  मानव जाति के स्वास्थय से खिलवाड कर रहे चार नरसिंग होम पर छापा मार कार्यवाही की गई जिसमे से अवैध रूप से संचालित हो रहे चार  हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया हे सवसे पहले टीम ने भावना नरसिंग होम पर छापा मारा यहां एक मेडिकल संचालित पाया गया उसके पीछे दो मरीज भर्ती मिले और डाक्टर भाग गऐ वहीं दूसरा आरके सिंह हाॅस्पीटल में जब टीम पंहुची तो डा० और स्टाप भाग गया और एक युवक को हिरासत मे लिया हे  वहीं जब टीम ने  अन्दर देखा तो यहां पर सात मरीजों पर वोतल लगीं हुई पाई गई वहीं तीसरे भगवती नरसिंग होम पर जब टीम पंहुची तो वहां पर भी टीम को देखते ही डाक्टर अपने हाॅस्पीटल को बंद कर  भाग गया जब टीम ने हाॅस्पीटल को खुलवाया तो एक स्टेंड पर वोतल लटकी मिली उसके वाद टीम ने डा०मुकेश कुमार के क्लीनिक पर छापा मारा तो क्लीनिक खुला हुआ पाया गया जिसके पास वी एम एस की डिग्री पाई गई लेकिन  इस क्लीनिक पर सरेंज और आईवी स्टेंड पाऐ जाने पर टीम ने संयुक्त रूप इसे भी सील कर दिया हे वहीं इस वारे मे स्वास्थय विभाग के डा० रजनीस यादव ने वताया कि जिला धिकारी के आदेश पर इन चार नरसिंग होम पर छापा मार अभयान चलाया गया हे जिसमे अवैध रूप संचालित हाॅस्पीटलों को सीज कर दिया हे और इनके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाऐगी वहीं वताया यह भी गया है कि इन अवैध हाॅस्पीटलों मे  महिलाओं के ऑपरेशन भी  किये जाते है जिसमे जच्चा बच्चा को अगर कोई परेशानी ज्यादा बढ़ जाये तो गम्भीर हालत में या तो अलीगढ़ रेफर किया जाता  हैं फिलहाल  बिना डिग्री संचालित हो रहे   हॉस्पिटलों को  सील कर दिया टीम आगे की कार्यवाही करने जुट गई है।


 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के नाम हुआ राशन डीलर की रिक्त दुकान

हसायन: विकासखंड हसायन क्षेत्र के गांव शाहबाज पुर में राशन डीलर की गत माह पूर्व बीमारी से हुई मौत के बाद रिक्त चल रहे दुकान को जिलाधिकारी के आदेश पर खुली बैठक में शासन के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर स्वयं सहायता समूह की 11 सदस्य महिलाओं के नाम प्रस्तावित किया गया है खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अमित कुमार के द्वारा की गई बैठक में समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार के द्वारा खुली बैठक में राशन डीलर के प्रस्ताव के लिए गांव में चलाए जा रहे शासकीय स्वयं सहायता समूह के नाम किए जाने का आदेश सुनाया गया।


 हाथरस के कस्वा हसायन में पुलिस एक अभियुक्त को सात सौ ग्राम नशीले पाउडर (डाइजापाम) के साथ गिरफ्तार किया 20-09-2020 में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने मय पुलिस फोर्स के साथ गश्त करते हुए पकड़ा  तो अभियुक्त ने  अपना नाम चाँद खा पुत्र नाजिव खा महोल्ला कोलियान कस्वा थाना हसायन बताया  निम्न  धाराओ के अंतगर्त मुकद्दमा पंजीकृत किया गया पुलिस टीम 

एस ओ मृदुल कुमार सिंह

एस आई रामाधार यादव

उ0प0नि0 फुलबारी सिंह राना

का0 राहुल

का0 विक्रांतसिंह

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 हाथरस के सासनी में मामूली विवाद में चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल
हाथरस: सासनी कोतवाली क्षेत्र हनुमान चौकी पुलिस के गांव नगला भूरा में मामूली बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़े, जिसमें लाठी-डंडे व पथराव हुआ। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार सासनी स्वास्थ्य केंद्र मैं किया गया


 हसायन कोतवाली पुलिस ने गांव गंगापुर के 6 लोगो को आपसी बच्चो के विवाद में झगड़ने पर 151 की कार्यवाही करते हुये भेजा न्यायिक हिरासत में।

राजेश पुत्र राजवीर

चरण सिंह पुत्र यादराम

रामबाबू पुत्र यादराम

सोरन पुत्र भूदेव प्रसाद

रविशंकर पुत्र सोरन

राहुल पुत्र वीरपाल 

निवासीगण गंगापुर ।


 भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष ने सासनी के विभिन्न गांव में किया भ्रमण

सासनी भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन ने फिरोजाबाद की टीम के साथ मिलकर जसराना व सिंगर के किसानों से जनसंपर्क किया और उनकी समस्याओं को भी गंभीरता से लिया।




 हाथरस हसायन के गांव कानऊ मे राष्ट्रीय पक्षी मोर 11000 लाइन के वायर से छुलने से मर गया मौके पर वन विभाग से  श्री चन्द्र  व हसायन कोतवाली से मौके पर एस आई रामाधार यादव पहुँचे। बीट प्रभारी ने मोर का अंतिम संस्कार कराया। वही हाथरस के ही गांव सराय से दूसरी घटना आयी है कि जहाँ कुत्तों ने एक मोर को घायल कर दिया। जिसे बीट प्रभारी व्दारा उपचार के लिये ले जाया गया मगर उपचार के दौरान मौत हो गई ग्रामीणों की मदद से उसका भी अंतिम संस्कार कराया गया।

बाईट-  श्री चन्द्र बीट प्रभारी

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 मैन्डू के पूर्व चेयरमैन डीपी सिंह का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन ‌।   मैन्डू के पूर्व चेयरमैन डीपी सिंह पिछले 20 दिन से काफी बीमार चल रहे थे बताया जाता है कि फुलकी लीवर और मैं इंफेक्शन था जिसके चलते उनका इलाज आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में चल रहा था जहां हालत में सुधार न होने के चलते परिजनों ने मथुरा के नियति हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए लेकिन तबीयत में कोई सुधार नजर नहीं आया और उनका नियति अस्पताल में ही निधन हो गया डी पी सिंह ने 2007 में मैन्डू  मैं चेयरमैन का चुनाव लड़ा और वह 2007 में मेडल नगर पंचायत में चेयरमैन का कार्यभार संभाला उसके बाद 2012 में उनकी पत्नी मंजू सिंह भी चेयरमैन बनी तथा उनका स्वभाव बड़े ही मृदुभाषी व बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जिन्होंने मैं डूब नगर पंचायत के वासियों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए थे जो आज जो आज नगर पंचायत में डुबकी जनता के बीच नहीं रहे हैं वह अपने परिवार में दो बेटे और एक बेटी को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए।


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु हेतु नवग्रह मंदिर पर महाआरती का आयोजन नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने किया

हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु हेतु हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित नवग्रह मंदिर पर चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा एक महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस महा आरती में कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया।


 जिलाधिकारी के आदेश पर स्वास्थय विभाग और उपजिलाधिकारी ने मय पुलिस टीम के साथ मुस्कान हास्पीटल पर मारा छापा 

हाथरस/ सिकन्ंदराराऊ/कस्वा  में आज उस समय हडकंप मच गया जब  जिलाधिकारी हाथरस के आदेश से उपजिलाधिकारी और  समुदायक स्वास्थ केंद्र प्रभारी विवेक यादब व सिटी इंचार्ज प्रमोद कुमार मय हमराह सहित कस्वा मे चल रहा  मुस्कान हॉस्पिटल की  जाँच पडताल  करने पंहुच गये जहां पर जांच के दोैरान पाया गया कि यह हास्पीटल अबैध रूप से चल रहा हे टीम के पंहुचते ही  डॉक्टर भाग जाने मे सफल हो गया वताया गया हे कि इस   हॉस्पिटल में महिलाओं के ऑपरेशन किये जाते है जिसमे जच्चा बच्चा को अगर कोई परेशानी ज्यादा बढ़ जाये तो गम्भीर हालत में या तो अलीगढ़ रेफर करते हैं या फिर उसकी वही म्रत्यु हो जाती है पूर्व में कई मरीजो कि म्रत्यु हो चुकी है उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ और सामुदाय स्वास्थ केंद प्रभारी ने मुस्कान हॉस्पिटल मे  छापा मारा तो छापे के दौरान श्रीमती सरिता पत्नी सुरेश निवासी गांव पोरा व  श्रीमती ममता  पत्नी मनोज कुमार निवासी हुसेनपुर  श्रीमती रानी पत्नी पुष्पेंद्र निवासी निवासी गांव जलालपुर एटा श्रीमती रिंकी पत्नी अनिल  निवासी  नगला महारी सिकन्दरा राऊ ने महिलाओं का बिना डिग्री  बिना डॉक्टरों के महिलाओं का ऑपरेशन करके  छोटे छोटे शिशुओं को जन्म दिया वही इस झोला छाप डॉक्टर ने रवि पत्नी छोटे  निवासी एटा  नूरबानो पत्नी आशिफ निवासी असोइ रुविना पत्नी  इकबाल निबासी मोहल्ला कुरैशियान  व्रजेश देवी पत्नी नेत्रपाल  निवासी  निवासी गांव नगला अतिया विमलेश पत्नी राजवीर निवासी नगला खन्ना को किसी को बुखार तो किसी के पेट दर्द की बजह से झोला छाप डॉक्टर ने इन सभी महिलाओं को  अपने मुस्कान हॉस्पिटल में भर्ती कर रखा था तो  उपजिलाधिकारी व समुदायक स्वस्थ केंद्र प्रभारी ने अपनी टीम को आदेशित करते हुऐ अपने कर्मचारीओं को कहा कि सभी मरीजो को समुदायक स्वास्थ केंद्र पहुंचाओ और जो तखत पड़े हैं उनको नगरपालिका पहुचाओं उसके बाद केविन  व ओटी व कमरे मेन गेट सील कर दो उसके बाद कर्मचारियो ने अवैध तरीके से संचालित  इस  हॉस्पिटल सील कर दिया टीम आगे की कार्यवाही करने जुट गई है । 



 दबंगों के दलित की 11 विघा जमीन पर किया कब्जा, दबंगों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज, आरोपी पुलिस की गिरफ्त दे दूर, दलित परिवार को देते हैं जान से मारने की धमकी

हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सुजिया में एक दलित परिवार को सन 1983 में आजीविका हेतु 11 बीघा खेती पट्टे पर मिली थी जिससे वह अपना भरण-पोषण करते थे गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने जालसाजी से वह 11 बीघा जमीन का पट्टा अपने नाम करा लिया और अब दलित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।

          जंगली व सूबेदार पुत्रगण स्वर्गीय सुमेर सिंह निवाशी गांव सुजिया ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि गांव के दबंग किस्म के लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं और आए दिन जान से मारने की धमकी देते है। जंगली ने बताया कि सन 1983 में प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी द्वारा दलित परिवारों को आजीविका हेतु खेत पट्टे पर दिए गए थे जिसके तहत हमारे पिताजी सुमेर सिंह को 11 बीघा खेत खेती करने हेतु पट्टे पर मिला था। जिसे गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने फिरोजाबाद में रहने वाली किशन प्यारी पत्नी लटूरी सिंह को फर्जी तरीके से सुजिया का निवासी दिखाकर उनके नाम जमीन का फर्जी पत्ता करा कर स्वयं खेती कर रहे हैं। उक्त मामले को लेकर जब हम न्यायालय गए तो हम वहां केस जीते और न्यायालय ने हमें अधिकारिक रूप से 11 बीघा जमीन का स्वामी घोषित किया वही उक्त दबंगों के खिलाफ कोतवाली हाथरस जंक्शन में 420 का मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन पुलिस की सिथिल कार्यवाही के चलते यह दबंग आज भी गांव में खुलेआम घूमते हैं और हम पर उक्त मामले में फैसला करने का दबाव बनाते हैं मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करेंगे।

        


 सिकंन्दराराऊ मे वनविभाग की टीम ने चलाया आरा मशीनों पर छापा मार अभियान 


सिकंन्दराराऊ / आज वन विभाग  की  टीम ने कस्वा मे चल रहीं आरा मशीनों पर छापा मार अभियान चलाया जिससे आरा मशीन संचालकों मे हडकंप मच गया वताया गया हे कि काफी समय से आरा मशीनों पर अबैध तरीके से लकडी की खरीदने की  शिकायत मिल रहीं थी जिसको द्रष्ट गति रखते हुऐ प्रभारी रेंजर संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ ईदगाह रोड पर चल रही आठ आरा मशीनों पर छापा मारा  जहां करीब बीस पेडों की अवैध लकडी वरामद की गई हे जिससे कुछ आरा मशीन संचालक अपनी आरा मशीनों बंद कर भाग गऐ


 हाथरस हसायन राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कस्बा हसायन स्थित इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल हसायन नं1 द्वारा ऑनलाइन हिंदी क्विज का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षक  दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 20 प्रश्नों की क्विज में 75% सही जवाब देने वाले बच्चों को डिजिटल ई- सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। जनपद हाथरस के सरकारी व निजी प्रथमिक व जूनियर स्कूल के अतिरिक्त जनपद अलीगढ़, आगरा, मथुरा, शिकोहाबाद, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, झांसी आदि जनपदों के 70 से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रधानाध्यक ने बताया कि कोरोना के समय मे वे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा व मिशन प्रेरणा के क्रियान्वयन लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश कुमार यादव की प्रेरणा से श्री योगेंद्र कुमार ए. आर.पी. हसायन व दुष्यंत कुमार प्रधानाध्यापक कंपोजिट स्कूल कारारमई के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। अमित मिश्रा, श्रीमती दुर्गा, आर.पी.शर्मा (मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त), लोकेश दीक्षित आदि शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ। 

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 वरिष्ठ पत्रकार  के युवा पुत्र की बीती रात अलीगढ़ सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।


 सिकंदराराऊ/ वीती रात्रि के समय  पत्रकार राकेश वार्ष्णेय के युवा पुत्र की  अलीगढ़ जाते समय   सड़क हादसे में मौत हो गई जिसकी खबर मिलते ही  नगर में शोक की लहर दौड़ गई रात को ही उनके घर पर लोगों का तांता लग गया वताया जाता हे कि  भारत वार्ष्णेय पुत्र राकेश वार्ष्णेय निवासी मोहल्ला वारहशेनी कार द्वारा अलीगढ़ गए थे रात्रि 9:00 बजे के करीब वह वापस लौट रहे थे वापस लौटते समय आगरा रोड पर मडराक थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के पास एक कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भारत वार्ष्णेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई कैंटर चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी रात्रि में ही परिजन अलीगढ़ पहुंच गए पुलिस ने रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया बुधवार को सुबह तड़के भारत वार्ष्णेय का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई भारत वार्ष्णेय शहर के दवा व्यापारी के साथ-साथ वह  एक समाजसेवी भी थे


 हसायन के गांव नगला डांडा में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ पुरजोर स्वागत

*हसायन।* 

 *हसायन विकास खण्ड के गाँव नगला  डांडा में पधारे  भारतीय किसान यूनियन(भानु) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ठा.राम* *जादौन, यतेन्द्र प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी व जिलाध्यक्ष विधी प्रकोष्ठ नवनीत ठाकुर का समस्त पदाधिकारियों व ग्रामीणों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया व ग्रामीणों को संगठन की सदस्यता दिलायी गई।* 

 *इस मीटिंग में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई व संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का कार्यकर्ताओं से आव्हान किया गया!* 

 *इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह,ठा.राघवेन्द्र सिंह,संगठन मंत्री कुँ.निखिल प्रताप सिंह,जयेन्द्र प्रताप सिंह,नवीन प्रताप सिंह,ज्ञानेन्द्र सिंह,प्रवेन्द्र सिंह, पंकज सिंह,आर्यन ठाकुर, ठा.रनवीर सिंह,देवेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे!*



 सासनी के गांव सिंघर्र में प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों को हुई जांच

हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव शिघर्रृ में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय   प्रवीण कुमार लक्ष्यकार से प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की लिखित शिकायत की थी जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने जांच टीम नियुक्त कर आज निरीक्षण टीम भेजी और जांच सामुदयक स्वास्थ्य केन्द्र पर खुली बैठक की जांच टीम ने शिकायत विंदुओ पर चर्चा की और मौके पर सचिव  द्वारा जांच में अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए और कोविड 19 के चलते टीम व बैठक में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया शिकायत कर्ताओं ने बताया कि पैसा पानी की तरह बहाया अधिकारियों ने भी माना कि अभिलेख उपलब्ध होने पर जांच आगे बढ़ेगी।



सादाबाद में कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

हाथरस: सादाबाद आगरा बाईपास मार्ग जैन पैलेस में रह रहे कपड़े के फुटकर  व्यापारियों का गोदाम बना हुआ था युवक सब फेरी करने के लिए गए हुए थे उसी समय अचानक गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए वही मौके पर पहुंची द्वारा आग पर काबू पाया गया है फुटकर व्यापारियों का कहना है इस कमरे में नगदी के अलावा चादर  भरी हुई थी जो आग जलने से पूरी तरह बेकार हो गई है वहीं हजारों रुपए जलकर राख हो गए।


 खेलते समय   दस वर्षीय वालक के ऊपर गिरा पत्थर  नीचे दबने से हुई मोत परिवार मे मचा कोहराम 


सिकंन्दराराऊ /एन एच 91 हाईवे पर चल रहे निर्माण धीन पर लगे पत्थर के पास खेलते समय एक नावालिग किशोर पर गिर गया जिसके नीचे दवने से किशोर की मोत हो गई आपको वता दें कि अलीगढ रोड पर स्तिथ गांव महामई सलामत नगर निवासी दस बर्षीय  किशोर खेल रहा था तभी अचानक पत्थर उसके ऊपर जा गिरा जिससे किशोर की मोत हो गई परिजन उसे इलाज के लिऐ लेकर पंहुचे जहां पर चिकित्सकों ने किशोर को म्रत घोषित कर दिया घटना से परिवार मे कोहराम मच गया सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्बजे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिऐ हाथरस भेजा हे /रिपोर्ट सुशील कुमार




 हाथरस के कस्बा हसायन में

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने दाऊजी मंदिर प्रांगण में किया  ध्वज पूजन । कार्यक्रम का शुभारम्भ  वरिष्ठ स्वयं सेवक पं राधाकृष्ण दीक्षित  ने  दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद सभी ने ध्वज पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं राधा कृष्ण दीक्षित की। कार्यक्रम में   ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला सामाजिक सद्भभावना प्रमुख चंद्र प्रकाश, पूर्व विस्तारक बरेली संजीव, राकेश कुमार खंड कार्यवाह,चेयरमेन पति चंद्र प्रकाश माहौर, आशीष गुप्ता , प्रबल वर्मा, राम कुमार वाष्णेय, संजीव गुप्ता, सुरेश सविता, सतीश चंद्र वर्मा, यादराम छौंकर, कैलाश पंडित, भगवान सिंह बघेल, ललित शर्मा, सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*


 हाथरस/सिकंदराराऊ बाजीदपुर चौकी क्षेत्र  आरिफ पुर भोगपुर के निजामत अली किराना स्टोर मैं रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने कूमल लगाकर हजारों रुपए का सामान एवं गल्ले में रखी नगदी लगभग ₹20000 अज्ञात चोर निकाले गए उक्त बातें  दुकानदार निजामत अली द्वारा बताई गई ।रिपोर्ट --सुशील कुमार

 

हाथरस/ सिकंदराराऊ : शिक्षक दिवस की  पर मोहल्ला दमदमा में एक शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षक  इंद्र देव पालीवाल, शिक्षिका चंचल पालीवाल  को सम्मानित किया गया !

युवा व्यापार मंडल के जिलाउपाध्यक्ष रितिक गुप्ता ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ और अभिवावकों से भी महान होते है, अभिवावक बच्चे को जन्म जरूर देते है लेकिन शिक्षक उनके चरित्र को आकर देकर उज्जवल भविष्य कराते है इसलिए चाहें हम कितने भी बड़े और सफल हो जाएँ लेकिन हमें शिक्षकों को नहीं भूलना चाहिए, क्यों कि शिक्षक हमारी प्रेरणा के स्रोत होते है जो हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते है, वे हमें जीवन में आने वाली हर एक बाधा का सामना करने के लिए तैयार करते है 

इस अवसर पर युवा व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष रितिक गुप्ता, देवांश माहेश्वरी, अंशिका माहेश्वरी, आयुष पालीवाल, तुषार वार्ष्णेय, सारांश वार्ष्णेय, मदन माहेश्वरी, कृष्णा माहेश्वरी, आदि थे।


 लोडर वाहन की चपेट में आने से कक्षा 6 में पढ़ने वाला छात्र गंभीर रूप से घायल

हाथरस: सासनी देहात के हरिनगर बाईपास पर बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रहे हर्ष पुत्र मुकेश निवासी सिंह नागला उम्र 12 वर्ष भारत गैस की गाड़ी टाटा 407 के पिछले पहिए में आने से घायल हो गया। घायल को राहगीरों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में उपचार के लिए लाए जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। जो कि कक्षा 6 में पढ़ने वाला छात्र है।


 हाथरस /सिकंदराराऊ . अखिल भारतीय उध्योग व्यापार मण्डल का स्थापना दिवस व्यापारी दिवस के रूप में सिटी पेलेस में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी सीताराम अग्रवाल ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान ने किया 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष संजीव महाजन ने कहा कि अखिल भारतीय उध्योग व्यापार मण्डल का जन्म ही व्यापारी हितों की रक्षा हेतु हुआ है  हम व्यापारियों के मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे और बिना किसी भेदभाव के व्यापारियों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे और यही कारण है कि आज कोई भी किसी भी विभाग के कर्मचारी बाजार में घुसने से पहले सोचते हैं  यदि कोई अधिकारी अनर्गल तरीके से व्यापारी बंधु का शोषण करने की कोशिश करेगा तो उसके  खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी  इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष मीरा माहेश्वरी ने संगठन का विस्तार करते हुए महिला विंग की नगर अध्यक्ष पिंकी वार्ष्णेय को घोषित किया तदुपरांत बुजुर्ग व्यापारी भाईयों का प्रतीक चिन्ह देकर और पटका पहना कर उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान उपाध्यक्ष नीरज वैश्य  प्रवीण वार्ष्णेय डोबी भाई हसीन खान रिंकू वार्ष्णेय दुर्वेश पचौरी सुनील महाजन जितेंद्र वार्ष्णेय  मीरा माहेश्वरी कमलेश शर्मा वंदना सक्सेना शोभा वार्ष्णेय पिंकी वार्ष्णेय युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय युवा जिला उपाध्यक्ष रितिक गुप्ता युवा महामन्त्री देवेंद्र गुप्ता  अंकुश उपाध्याय अंकित अग्रवाल सीताराम अग्रवाल नन्हे मियां दाऊदयाल शर्मा शफी मोहम्मद इरफान सैफी राहुल महाजन अनिल शर्मा आदि थे .। रिपोर्ट --- सुशील 


 पुलिस ने पकड़ा 5000 का इनामी बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस और नगदी हुई बरामद 


आपको बता दें हसायन कोतवाली क्षेत्र में मथुरापुर के पास कुछ समय पूर्व बदमाशों द्वारा एक युवक को लूट लिया गया था जिसमे पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश कर रही थी कुछ दिन पूर्व उस लूट के आरोपी तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हौ जिनको पुलिस जेल भेज चुकी है जिसमें एक आरोपी नौशाद फरार चल रहा था, देर रात कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह चौहान हमराहों के साथ गश्त पर थे तभी एक संदिग्ध युवक सामने से आता दिखाई दिया जिसे पुलिस पार्टी द्वारा टोकने पर वह पीछे मुड़ कर भागने लगा पुलिस पार्टी ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया जिसकी जामा तलाशी लेने पर एक तमंचा 315 बोर कारतूस नकदी के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुए पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नौशाद बताया जो थाने का टॉप टेन अपराधी भी है जिस पर पूर्व के संगीन धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीओ  सिकंदराराऊ सुरेंद्र कुमार सिंह ने पूरे मामले का किया खुलासा।

पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह, एसआई विनोद चंद्र मिश्र, एसआई रविकांत , एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, कॉन्स्टेबल तरुण कुमार आदि शामिल रहे।


 नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने विभव नगर कॉलोनी की गलियां व नालियों को कराया साफ

हाथरस: गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नगर में प्रत्येक नाले नालियों की सफाई व जिन प्लॉटों में उड़ा डालकर उन्हें कूड़ा घर बना दिया जाता है उनकी भी सफाई कराई जा रही है साथ ही प्लॉट मालिकों पर कार्यवाही भी की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि जल्द ही शहर का हर गली व कोना स्वच्छ व साफ होगा।




 भारतीय किसान यूनियन के राम ठाकुर जिला अध्यक्ष व यतेंद्र वीर सिंह बने जिला मीडिया प्रभारी

हाथरस: हाथरस  जंक्शन के ओम सांई मेर्रिज होम में भारतीय किसान यूनियन  (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह का पुष्प माला पहनाकर व शाल उढा कर  स्वागत सम्मान किया। वही जिला हाथरस के कार्यकर्ताओं की कार्य कारणी गठित की गई। राम ठाकुर को पार्टी का जिला अध्यक्ष चुना गया। यतेन्द्र वीर सिंह को पार्टी का  जिला मीडिया प्रभारी चुना गया। जिला तहसील और ब्लॉक के पदों की भी घोषणा हुई। ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने कहा हमारे देश का किसान धूप में तप कर अन्न पैदा करता है और सरकार उसका मूल्य लगाती है ऐसा नही होना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का केंद्र सरकार से  कहना है कि किसान आयोग का गठन होना चाहिये। इस मौके पर ठाकुर किरण पाल सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शैलेंद्र पाल सिंह प्रदेश महा सचिव, एस के सिंह राणा प्रदेश उपाध्यक्ष, सतीश तौमर, जयवीर,  राम निवास रघुवंशी, ब्रज मोहन, भूपेन्द्र चौधरी, राहुल सिंह, ठाकुर ओम पाल सिंह, राजू ठाकुर आदि किसान लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 प्रधानमंत्री द्वारा रेहड़ी, पटरी, ठेला, रिक्शा चालकों को दिए जा रही ₹10000 की ऋण योजना हेतु नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को किया जागरूक

हाथरस: भारत के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गरीब तबके के नागरिक जैसे रेहडी, पटरी, ठेला, रिक्शा चालक व अन्य छोटी छोटी मजदूरी कर अपने आजीविका चलाने वाले नागरिकों के लाभ हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयों को रू0 10000/- का ऋण स्वीकृत किया जायेगा, तथा उसे यह ऋण 12 समान किश्तों में वापिस करना होगा। यदि लाभार्थी डिजिटल तरीके से भुगतान करता है तो उसे रू0 1200/- की छूट दी जायेगी। इसी योजना के प्रचार प्रसार के सम्बंध में आज दि0 02.09.2020 को पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द व इस योजना से जुडे अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के साथ नयागंज, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, पसरट्टा बाजार, नजिहाई बाजार, घंटाघर आदि बाजारों में योजना के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। पालिका अध्यक्ष एवं पालिका की टीम द्वारा नगर में उपरोक्त योजना के प्रचार प्रसार के सम्बंध में पम्पलेट भी नागरिकों को वितरित किये गये। पालिका अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक जो इस योजना की श्रेणी में आते है उनसे पालिका परिषद में इस योजना के खोले गये कार्यालय में समस्त अभिलेखों सहित आवेदन करने का अनुरोध किया गया हैं। आवेदन शुल्क के रूप में रू0 50/- जमा कर रसीद दी जायेगी। 



पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आवेदन अवकाश के दिन भी दिया जा सकता हैं। यह योजना मा0 प्रधामंत्री जी द्वारा विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए प्रारम्भ की गयी हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा योजना के लाभों के बारे में विस्तार से समझाया गया। पालिका अध्यक्ष के साथ टीम में अधिशासी अधिकारी के अतिरिक्त कर अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक श्री राजीव शुक्ला, कर संग्रहक श्री आशीष अस्थाना, श्री सौनू शर्मा, श्री संजय शर्मा, सभासद अशोक शर्मा व इस योजना से जुडे कर्मचारी उपस्थित थे।


 मां दुर्गे स्वयं सहायता महिला समूह के माध्यम से ड्रेस वितरित की गई

हाथरस: सासनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व मॉडल इंग्लिश प्राइमरी स्कूल रूहेरी में आज  छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे मां दुर्गे स्वयं सहायता  महिला  समूह के माध्यम से ड्रेस ब्लॉक प्रमुख पति हेम सिंह थेनुआ द्वारा वितरण की गई इस मौके पर ग्राम प्रधान रामवती बघेल प्रधानाचार्य नेहा सेंगर स्कूल स्टाफ विकासखंड सासनी ब्लॉक मिशन मैनेजर अनूप कुमार ए डी ओ आईएसबी वेद प्रकाश पवन शर्मा लाला पंडित  मनोज श्रोती विमल प्रधान रूप चौधरी बहादुर सिंह बहादुर सिंह लक्ष्मण सिंह मौजूद थे।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.