जुआ पकडने गई पुलिस को जुआरियों ने रोंदा कडी मशक्कत के बाद पुलिस ने जुआरियों को मय तमंचा और कारतूस मोके से पांच बाइक सहित पकडे

जुआ पकडने गई पुलिस को जुआरियों ने रोंदा कडी मशक्कत के बाद पुलिस ने जुआरियों को  मय तमंचा और कारतूस मोके से पांच बाइक  सहित पकडे 
सिकंदराराऊ / कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कासगंज रोड पर स्थित मेहंदी गार्डन के पीछे फड लगाकर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को नगदी सहित और तमंचा और बाइकों के साथ किया गिरफ्तार आज पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर कासगंज रोड पर स्थित मेहंदी गार्डन के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तभी जेसे ही पुलिस जुआरियों के पास पंहुची तो जुआरियों ने पुलिस पर क ई वार फायरिंग की जिसमे पुलिस कर्मी वाल वाल बच गए  चर्चा यह भी है कि पुलिस के साथ मारपीट भी की गई है पुलिस ने वहुमुशकिल से जुआरी पकडे   और पुलिस ने मोके से दस हजार चार सौ रूपये वरामद किये हे वहीं मोके से  पांच बाइक सहित तीन तमंचा छः कारतूस एक खोखा  वरामद किया है पकडे जुआरियों ने पुलिस पूछताछ मे अपने नाम अकिल पुत्र हमीद निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला नगला शीसगर / आस मोहम्मद पुत्र शवीर मोहल्ला शावूदीन गंज / अहमद शहीद पुत्र मोहम्मद मुस्ताक निवासी शावूदीन गंज / वोवी पुत्र नेम सिंह निवासी नोखैल / नदीम पुत्र मुस्ताक निवासी शावूदीन गंज / रिहान पुत्र मुहम्मद शाहिल निवासी करीम नगर वताया है।
 रिपोर्ट---- सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.