रोटरी क्लब सासनी द्वारा 23 फरवरी 2020 को *रोटरी इंटरनेशनल संस्था का 115 वाँ जन्मदिन* बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन को पूरे विष्व में रोटरी डे के रूप में बनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में *रोटरी क्लब सासनी ने कुछ गरीब बच्चों को साथ लेकर उनसे केक कटवाया और उन बच्चों को होटल गोपाल फूड पार्क में भरपेट भोजन भी करवाया।* रोटरी की समाज के प्रति सच्ची सेवा का बेहतरीन उदहारण देते हुए सचिव विकास सिंह ने कहा कि हमारा क्लब आने वाले समय में ऐसे अनूठे प्रयासों को हरदम करता रहेगा। साकेत गुप्ता, निर्देश वार्ष्णेय, अम्बुज जैन, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, राज कुमार अग्रवाल, आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, आशीष वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, अंकुर जैन, विकास अग्रवाल, संदीप गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment