*रोटरी क्लब सासनी द्वारा किया गया गरीब कन्या की शादी में कन्यादान।* क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा क्लब सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा से ही अग्रसर रहा है और आगे भी रहेगा, वहीं सचिव विकास सिंह ने बताया क्लब की ओर से *कन्या के लिए एल.ई.डी. - टी.वी., चांदी का सिक्का, बर्तन, कम्बल, डबल बेड की चादरें, साड़ी, सूट, मैट, आदि सामान दिया गया।* विमल वार्ष्णेय, पुनीत अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, राजीव गुप्ता, आदि इस नेक कार्य के दौरान उपस्थित रहे।
Post a Comment