* बोर्ड की परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई*
हाथरस: बोर्ड परीक्षाओं में सचल दल द्वारा तमाम चेकिंग किए जाने के बाद भी प्रमुख परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद भी आज तक कोई भी फर्जी परीक्षार्थी को नहीं पकड़ पाए है। लेकिन शनिवार को नायब तहसीलदार की टीम द्वारा क्षेत्र के गांव स्थित एस एस डी इंटर कॉलेज में छापामार अभियान के तहत एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
शनिवार को नायब तहसीलदार अजय संतोषी, राजस्व निरीक्षक डीसी पोरुष, लेखपाल नरेंद्र कुमार द्वारा क्षेत्र के गांव गढ़ स्थित एसएसडी इंटर कॉलेज में शाम की पाली के दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा में छापामार कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान और रेवती सिंह इंटर कॉलेज गढ़ी अंचा के परीक्षार्थी रवि चौधरी पुत्र रविंद्र सिंह के स्थान पर ग्राम मई की नगरिया निवासी कृष्णा पुत्र रामवीर को परीक्षा देते हुए पकड़ा है। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा पकड़े गए छात्र को लेकर कार्यवाही की जा रही है।
*बाइट- अजय संतोषी, नायब तहसीलदार*
Post a Comment