रिश्ते के मामा ने ही 20 वर्षीय भांजी की रेस्टोरेंट में की हत्या

रिश्ते के मामा ने ही 20 वर्षीय भांजी की रेस्टोरेंट में की हत्या
हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र के घास की मंडी स्थित एक रेस्टोरेंट में एक 20 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या की सूचना पाकर छात्रा के परिजन भी रेस्टोरेंट पर पहुंच गए और विलाप करने लगे।
उक्त मामले को लेकर छात्रा के पिता रामदास पुत्र रामपाल निवासी भूरापीर ने कोतवाली हाथरस में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पुत्री खुशबू उम्र 20 वर्ष जोकि बागला महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है, विजेंद्र उर्फ विजय पुत्र महिपाल निवासी रायतपुर, थाना इगलास, जिला अलीगढ़ मेरी पुत्री को पिछले कई वर्षों से परेशान करता आया है और उसे जान से मारने की भी धमकी देता था। विजेंद्र मेरे छोटे भाई का साला है रिश्ते में मेरी बेटी का मामा लगता है, हमने पुलिस को इसलिए सूचना नहीं दी क्योंकि 1 जनवरी 2020 को पंचायत के आगे विजेंद्र ने मेरी बेटी को कभी भी परेशान न करने की बात कही उसके बावजूद 4 फरवरी 2020 को विजेंद्र मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर एक रेस्टोरेंट में ले गया जहां खाना आर्डर करते समय उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.