बेंक से रूपये लेकर घर जा रहे मां वेटा से अज्ञात बाइक सबार बदमाश पचास हजार रुपये लूटकर कर फरार
सिकन्दराराऊ / अज्ञात बाइक सवार वदमाशो ने मां वेटा से पचास हजार रुपये लूटकर कर फरार हो गए पीड़ित मां और वेटा ने थाने पंहुच कर घटना से कोतवाली पुलिस को कराया अवगत पुलिस मामले की जाँच कर रही है आपको बता दें कि गांव नाबली लालपुर निवासी अवधेश उर्फ मुखिया पुत्र शीलेन्द्र कुमार व माँ रामकटोरी देवी पत्नी शीलेन्द्र कुमार अपनी माँ के साथ बाइक पर सबार होकर गांव से सिकन्दराराऊ कैनरा बैंक आया था जिसने बेंक से एक लाख रुपये निकाले थे जिसके बाद पचास हजार अपने पास रख लिये और पचास हजार अपनी माँ को रखने को दे दिये और बाइक पर सबार होकर अपने गांव बापस जा रहा था वताया जाता है कि पीड़ित दूध का काम करता है लोगो का पैमेंट करने को निकले थे सिकंदराराऊ कैनरा बैंक से रूपये गाँव जाते समय कासगंज रोड सदरा पुल पर पहले से घात लगाकर खड़े दो अज्ञात बाइक सबार बदमाशो ने बाइक पर जा रही माँ के हाथों में रखा थैला उसमे रखे पचास हजार रुपये झपट्टा मारकर फरार हो गए वहीं पीड़ित पुलिस को बताया कि पीली कलर की बाइक पर सबार थे लुटेरे।
सिकन्दराराऊ / अज्ञात बाइक सवार वदमाशो ने मां वेटा से पचास हजार रुपये लूटकर कर फरार हो गए पीड़ित मां और वेटा ने थाने पंहुच कर घटना से कोतवाली पुलिस को कराया अवगत पुलिस मामले की जाँच कर रही है आपको बता दें कि गांव नाबली लालपुर निवासी अवधेश उर्फ मुखिया पुत्र शीलेन्द्र कुमार व माँ रामकटोरी देवी पत्नी शीलेन्द्र कुमार अपनी माँ के साथ बाइक पर सबार होकर गांव से सिकन्दराराऊ कैनरा बैंक आया था जिसने बेंक से एक लाख रुपये निकाले थे जिसके बाद पचास हजार अपने पास रख लिये और पचास हजार अपनी माँ को रखने को दे दिये और बाइक पर सबार होकर अपने गांव बापस जा रहा था वताया जाता है कि पीड़ित दूध का काम करता है लोगो का पैमेंट करने को निकले थे सिकंदराराऊ कैनरा बैंक से रूपये गाँव जाते समय कासगंज रोड सदरा पुल पर पहले से घात लगाकर खड़े दो अज्ञात बाइक सबार बदमाशो ने बाइक पर जा रही माँ के हाथों में रखा थैला उसमे रखे पचास हजार रुपये झपट्टा मारकर फरार हो गए वहीं पीड़ित पुलिस को बताया कि पीली कलर की बाइक पर सबार थे लुटेरे।
Post a Comment