एंकर/बाइट।
हाथरस। जिले में एक अचार फैक्ट्री मालिक की लापरवाही के चलते एक मजदुर की विधुत करंट लगने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। अचार फैक्ट्री में हुई मजदूर की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मंच गया। वंही सुचना पाकर पंहुची थाना पुलिस ने मजदुर के शव का मंचनामा भरते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये मामले में जांच शुरू कर दी है।
वीओ:-आपको बता दे अचार फैक्ट्री में विधुत करंट से हुई मजदुर की मौत का मामला जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड स्थित मेहरा एग्रो फूड्स फैक्ट्री का है। अचार फैक्ट्री में गांव कलवारी निवासी महावीर सिंह का पुत्र सचिन पिछले काफी समय से मजदूरी पर कार्य करता था। रोजाना की तरह सचिन अपने घर से अचार फैक्ट्री में करने के लिए गया हुआ था। मृतक मजदुर सचिन के परिजनों का अचार फैक्ट्री मालिक संजय मेहरा पर आरोप लगाया है। की सचिन विधुत कार्य करना नहीं जानता था। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने संजय मेहरा फैक्ट्री में सचिन से विधुत कार्य करा रहा था। इस दौरान सचिन को विधुत करंट लग गया और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।
वी/ओ:-वंही दूसरी ओर मृतक मजदुर के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाना पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद थाना पुलिस ने मजदुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये मामले में जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment