उधार के रूपये मांगना एक युवक को पडा भारी दवंग ने ब्लेड मारकर किया लहुलुहान
सिकंदराराऊ / कस्बा मे आज उस समय वखेडा खडा हो गया जब एक युवक ने अपने उधार के पेशे मांग लिए तो आरोपी ने युवक के साथ मारपीट कर किसी धार धारा हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है तरून पुत्र चन्द्र पाल सिंह निवासी सावुददीन गंज आज गोरव पुत्र रमेश के पास अपने उधार पंद्रह हजार रुपये मागने गया था जिसको लेकर कहा सुनी हो गई और तरून के उपर किसी धार दार हथियार से हमला कर दिया जिसमे युवक घायल हो गया पुलिस ने पीडित की तहरीर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा। रिपोर्ट ----सुशील कुमार
सिकंदराराऊ / कस्बा मे आज उस समय वखेडा खडा हो गया जब एक युवक ने अपने उधार के पेशे मांग लिए तो आरोपी ने युवक के साथ मारपीट कर किसी धार धारा हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है तरून पुत्र चन्द्र पाल सिंह निवासी सावुददीन गंज आज गोरव पुत्र रमेश के पास अपने उधार पंद्रह हजार रुपये मागने गया था जिसको लेकर कहा सुनी हो गई और तरून के उपर किसी धार दार हथियार से हमला कर दिया जिसमे युवक घायल हो गया पुलिस ने पीडित की तहरीर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा। रिपोर्ट ----सुशील कुमार
Post a Comment