अनियमितता के चलते हुए अगसौली चौकी प्रभारी का स्थानांतरण
सिकंदराराऊ: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने उपनिरीक्षक आदि का स्थानांतरण किया है।सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित अगसौली चोकी इंचार्ज रहे मनोज शर्मा को सासनी क्षेत्र मे भेजा। क्षेत्रिय लोगों का कहना है की कि इस चोकी इंचार्ज का पीड़ित के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। जिससे इस क्षेत्र मे मारपीट, छेडछाड और लूट पाट व गोकशी होना एक आम वात वनी हुई थी। जिसके चलते मनोज शर्मा का स्थानांतरण हुआ है।
रिपोर्ट- सुशील कुमार
सिकंदराराऊ: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने उपनिरीक्षक आदि का स्थानांतरण किया है।सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित अगसौली चोकी इंचार्ज रहे मनोज शर्मा को सासनी क्षेत्र मे भेजा। क्षेत्रिय लोगों का कहना है की कि इस चोकी इंचार्ज का पीड़ित के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। जिससे इस क्षेत्र मे मारपीट, छेडछाड और लूट पाट व गोकशी होना एक आम वात वनी हुई थी। जिसके चलते मनोज शर्मा का स्थानांतरण हुआ है।
रिपोर्ट- सुशील कुमार
Post a Comment