*हाथरस ब्रेकिंग-*
*स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आयोजित होने वाली प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में सिलेक्ट कराने हेतु आयोजित हुआ फर्जी ट्रायल, कैमरा चलते ही भागे आयोजक*
*हाथरस: देशभर में कबड्डी के प्रति बढ़ती जा रही दीवानगी के चलते स्टार स्पोर्ट्स व डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर प्रो कबड्डी व जस्ट कबड्डी नाम से प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं। जिनके ट्रायल आदि देश के तमाम जनपद आदि में हुआ करते हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए कुछ ठग युवाओं को प्रो कबड्डी व जस्ट कबड्डी में सिलेक्ट कराने के लिए फर्जी ट्रायल कराते हैं और इसके एवज में छात्रों से मोटा पैसा कमा लेते हैं,*
*ऐसा ही एक मामला बागला इंटर कॉलेज के खेल मैदान में देखने को मिला, जहां सोनीपत हरियाणा से आए दो युवकों ने बागला इंटर कॉलेज पर एक ट्रायल आयोजित किया, जिसके बैनर पर लिखा था कि यह ट्रायल मैं सिलेक्ट होने वाले बच्चे प्रो कबड्डी में खेलेंगे, जिसकी कोई भी लिखित परमिशन नहीं थी युवाओं से उस ट्रायल के प्रति बच्चे से ₹800 लिए गए लगभग 50 से अधिक युवा छात्रों ने एयरटेल लिया जब R9 TV की टीम वहां पहुंची तो कैमरे के आगे वहां के सिलेक्टर्स चलते बने।*
byte- छात्र
byte-डॉ. मनोज शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी, बागला इंटर कॉलेज,
Post a Comment