सादाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, हिरासत में


       

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, हिरासत में
हाथरस: सादाबाद में जलेसर रोड स्थित मदनलाल ईट उद्योग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश के पैर में लगी गोली पुलिस ने लिया हिरासत में।
 दरअसल मामला है सादाबाद कोतवाली का जहां तैनात दरोगा डिप्टी सिंह अपनी प्राइवेट अल्टो गाड़ी  से गश्त पर थे। तभी संत काष्र्णि स्कूल के पास से तीन अपाचे सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया। अपने को  घिरते देख  दरोगा डिप्टी सिंह ने सूचना  कोतवाल जगदीश चंद्र को दी।
      सूचना के आधार पर कोतवाल जगदीश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। फिर क्या था पुलिस और बदमाशों के बीच  बदमाशों द्वारा की फायरिंग को देखते हुए आसपास के थानों से भी पुलिस फोर्स को बुला लिया गया। घेराबंदी में दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मौके पर गोली लगने से  एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पकड़ लिया गया है। घायल बदमाश का नाम बबलू पुत्र पप्पू बताया रहा है जो मढाका का रहने वाला है वही मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही सादाबाद कोतवाल जगदीश चंद के अलावा सीओ  योगेश कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार  सिंह एसआई देवदत्त रामगोपाल  यादव रामदास पचौरी नरेंद्र कुमार एसओजी, प्रभारी  सहपऊ एसएचओ राजवीर सिंह चंदपा वीरेंद्र  गिरी के अलावा मुरसान एसओ और सभी पुलिस को मौके पर बुला लिया गया वहीं पुलिस अधीक्षक  के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंच गए जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव भनस्वाल ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है उसमें एक बदमाश घायल हुआ है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जो काफी शातिर बताया जा रहा है जिसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.