रितिक गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ जोरदार स्वागत

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल की एक बैठक व्यापारी नेता रितिक गुप्ता के रोशनगंज स्थित प्रतिष्ठान पर हुई । जिसमें रितिक गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया गया । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजीव महाजन व संचालन युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने किया ।
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल के नेतृत्व द्वारा मुझे जो  जिम्मेदारी सौपी गई है  । उसका निर्वाहन करते हुए युवा व्यापार मंडल को मजबूत एवं सक्रिय करने कि दशा में अपना पूरा योगदान देंगे ! इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ ने रितिक गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष की घोषणा की ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ , नगर अध्यक्ष संजीव महाजन , युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय , मोहम्मद आरिफ , नवेद अहमद खान , मीरा माहेश्वरी , कमलेश शर्मा , शशि वाला वार्ष्णेय , वीना वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.