दरवाजे निकालने का विरोध करने पर महिलाओं को बुरी तरह से पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल


       
दरवाजे निकालने का विरोध करने पर महिलाओं को बुरी तरह से पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
हसायन: कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला रति में एक निजी गली में दरवाजा निकालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों से महिलाएं आपस में लड़ने लकी। लड़ाई का यह लाइव वीडियो पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया जाएगा।
          कमलेश पुत्री शैलेंद्र निवासी नगला रति व मधु देवी पत्नी सुरेश चंद आदि ने कोतवाली हसायन में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि राजवीर पुत्र सोरन सिंह व उसके भाई फतेह सिंह, विजेंद्र, अजय पाल, राजू ने हमारी निजी गली में मकान के पीछे वाले हिस्से पर एक दरवाजा निकालना का प्रयास किया, इसकी शिकायत हमने एसडीएम महोदय से की, जिस पर एसडीएम महोदय ने रोक लगाते हुए एक खिड़की या रोशनदान आदि निकालने की परमिशन दी। उसके बावजूद उक्त नामजद आरोपियों ने वहां दरवाजा निकालने हेतु दीवार में जगह बना दी, साथ ही साथ गली में लगी दीवार को भी तोड़ने लगे, जिस का विरोध करने हम वहाँ पहुंचे तो इतने में उक्त आरोपियों के घर से महिला निकल आए गईं और हम दोनों को बुरी तरह से पीटा। हमने उस पिटाई का एक वीडियो भी बना लिया है। जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय के आगे पेश किया जाएगा।
    

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.