February 2020

वरात चढत के दौरान मोका पाकर गांव के ही युवक ने नाबालिग किशोर के साथ जबरन मारपीट कर किया कुकर्म

सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के एक  गांव मे गत रात्रि के समय वरात चढत के दौरान गांव के ही युवक ने एक 12 वर्षीय किशोर के साथ शराब के नशे मे किशोर के साथ मारपीट कर जबरन किया कुकर्म पीड़ित के पिता ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़ित किशोर का डाक्टरी परीक्षण कराया और आरोपी युवक तलाश मे जुटी है /
रिपोर्ट सुशील कुमार 

ग्यारह हजार की लाइन की चपेट मे आने से एक युवक हुई मोत दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल 

सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरत पुर असदपुर मे आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्यारह हजार की लाइन का करंट लगने से एक युवक की मोके पर मोत हो गई और दूसरा युवक गम्भीर रूप से झुलस गया इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों की रूह कांप उठी सूचना पर पंहुची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जंहा से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत मे हाथरस रेफर कर दिया और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा घटना से मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया।


       
* बोर्ड की परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई*
हाथरस: बोर्ड परीक्षाओं में सचल दल द्वारा तमाम चेकिंग किए जाने के बाद भी प्रमुख परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद भी आज तक कोई भी फर्जी परीक्षार्थी को नहीं पकड़ पाए है। लेकिन शनिवार को नायब तहसीलदार की टीम द्वारा क्षेत्र के गांव स्थित एस एस डी इंटर कॉलेज में छापामार अभियान के तहत एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
शनिवार को नायब तहसीलदार अजय संतोषी, राजस्व निरीक्षक डीसी पोरुष, लेखपाल नरेंद्र कुमार द्वारा क्षेत्र के गांव गढ़ स्थित एसएसडी इंटर कॉलेज में शाम की पाली के दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा में छापामार कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान और रेवती सिंह इंटर कॉलेज गढ़ी अंचा के परीक्षार्थी रवि चौधरी पुत्र रविंद्र सिंह के स्थान पर ग्राम मई की नगरिया निवासी कृष्णा पुत्र रामवीर को परीक्षा देते हुए पकड़ा है। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा पकड़े गए छात्र को लेकर कार्यवाही की जा रही है।


*बाइट- अजय संतोषी, नायब तहसीलदार*

*रोटरी क्लब सासनी द्वारा किया गया गरीब कन्या की शादी में कन्यादान।* क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा क्लब सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा से ही अग्रसर रहा है और आगे भी रहेगा, वहीं सचिव विकास सिंह ने बताया क्लब की ओर से *कन्या के लिए एल.ई.डी. - टी.वी., चांदी का सिक्का, बर्तन, कम्बल, डबल बेड की चादरें, साड़ी, सूट, मैट, आदि सामान दिया गया।* विमल वार्ष्णेय, पुनीत अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, राजीव गुप्ता, आदि इस नेक कार्य के दौरान उपस्थित रहे।


रुपेरी बाईपास पर प्राइवेट बस व टाटा मैक्स गाड़ी में हुई टक्कर, 2 लोग गंभीर घायल
हाथरस: हाथरस के रुहेरी बाईपास पर एक लोडर टाटा मैजिक गाड़ी व प्राइवेट बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें की लोडर वाहन में बैठे चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, हिमांशु शर्मा व सुरेंद्र पाराशर सादाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे, तभी रुहेरी के निकट बाईपास पर यह सड़क दुर्घटना हुई, पीआरबी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


       
एंकर/बाइट।
                हाथरस। जिले में एक अचार फैक्ट्री मालिक की लापरवाही के चलते एक मजदुर की विधुत करंट लगने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। अचार फैक्ट्री में हुई मजदूर की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मंच गया। वंही सुचना पाकर पंहुची थाना पुलिस ने मजदुर के शव का मंचनामा भरते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये मामले में जांच शुरू कर दी है।

वीओ:-आपको बता दे अचार फैक्ट्री में विधुत करंट से हुई मजदुर की मौत का मामला जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड स्थित मेहरा एग्रो फूड्स फैक्ट्री का है। अचार फैक्ट्री में गांव कलवारी निवासी महावीर सिंह का पुत्र सचिन पिछले काफी समय से मजदूरी पर कार्य करता था। रोजाना की तरह सचिन अपने घर से अचार फैक्ट्री में करने के लिए गया हुआ था। मृतक मजदुर सचिन के परिजनों का अचार फैक्ट्री मालिक संजय मेहरा पर आरोप लगाया है। की सचिन विधुत कार्य करना नहीं जानता था। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने संजय मेहरा फैक्ट्री में सचिन से विधुत कार्य करा रहा था। इस दौरान सचिन को विधुत करंट लग गया और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।

वी/ओ:-वंही दूसरी ओर मृतक मजदुर के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाना पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद थाना पुलिस ने मजदुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये मामले में जांच शुरू कर दी है।


मुरसान स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज के बाहर से सॉल्वर गैंग उत्तर पुस्तिका लिखते हुए पुलिस ने पकड़ा
हाथरस: प्रदेश भर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक के साथ पुलिस विभाग की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में मुरसान पुलिस व एसओजी टीम ने मुरसान के गांव बंका स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज के बाहर उत्तर पुस्तिका लिखते हुए एक सॉल्वर गैंग को पकड़ा है।

हतीसा के निकट ई-रिक्सा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा
हाथरस: हाथरस में ई रिक्शा लूटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है मथुरा रोड हतीसा के पास एक रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका फोन जेब में रखे रुपए व ई रिक्शा लूट कर अज्ञात बदमाश फरार हो गए क्षेत्रीय लोगों ने बेहोशी की हालत में उक्त ई रिक्शा चालक श्री चंद पुत्र हेतराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


       

हाथरस: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के नेतृत्व में कार्य कर रही हाथरस जंक्शन पुलिस ने दो हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया।
       विगत दिनों हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाखनु में पवन कुमार का शव पेड़ पर लटका मिला। लाखनु पवन की ससुराल है। पवन के पिता राम प्रकाश शर्मा ने कोतवाली हाथरस जंक्शन में पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए, उक्त ससुराली जन व पत्नी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। तभी से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पवन की पत्नी रेखा रानी से पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूला कि पवन शराब पीने का आदी था। जिससे परेशान होकर वह अपने पिता के घर लाखनु में रहती थी। 8 फरवरी को रात्रि में पवन ने शराब पीकर मेरे साथ मारपीट की। जिससे मैंने अपने पिता राम प्रकाश शर्मा के सहयोग से गला दबाकर पवन की हत्या कर दी।

स्वामी दानबिहारी शरण शर्मा का हुआ आकस्मिक निधन
हाथरस/सिकंदराराऊ:  पूर्व सभासद पं. चेतन शर्मा के पूज्य चाचा जी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष स्वामी दान बिहारी शरण शर्मा का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया ।स्वामी जी के निधन होने से हिन्दू समाज को अपूरणीय क्षति हुई है । उनकी अंतिम पार्थिव शव यात्रा  4:00 बजे उनके निज निवास मोहल्ला बारहसैनी सिकंदराराऊ से  ईदगाह रोड पर स्थित शमशान घर  के लिए प्रस्थान करेगी।
रिपोर्ट --  सुशील कुमार


हाथरस / सिकंदराराऊ पुलिस ने एक युवक को किया अवैध शराब सहित गिरफ्तार।

बता दे की ग्राम फुलरई में अवैध शराब बिक्री  की जा रही थी   ।वही आज सिकंदरा राव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पाकर राजू पुत्र रामबाबू ग्राम फुल रई  को कुछ देसी शराब के क्वाटर सहित पकड़ कर  थाने लाया गया।
रिपोर्ट --- सुशील कुमार

जुआ पकडने गई पुलिस को जुआरियों ने रोंदा कडी मशक्कत के बाद पुलिस ने जुआरियों को  मय तमंचा और कारतूस मोके से पांच बाइक  सहित पकडे 
सिकंदराराऊ / कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कासगंज रोड पर स्थित मेहंदी गार्डन के पीछे फड लगाकर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को नगदी सहित और तमंचा और बाइकों के साथ किया गिरफ्तार आज पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर कासगंज रोड पर स्थित मेहंदी गार्डन के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तभी जेसे ही पुलिस जुआरियों के पास पंहुची तो जुआरियों ने पुलिस पर क ई वार फायरिंग की जिसमे पुलिस कर्मी वाल वाल बच गए  चर्चा यह भी है कि पुलिस के साथ मारपीट भी की गई है पुलिस ने वहुमुशकिल से जुआरी पकडे   और पुलिस ने मोके से दस हजार चार सौ रूपये वरामद किये हे वहीं मोके से  पांच बाइक सहित तीन तमंचा छः कारतूस एक खोखा  वरामद किया है पकडे जुआरियों ने पुलिस पूछताछ मे अपने नाम अकिल पुत्र हमीद निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला नगला शीसगर / आस मोहम्मद पुत्र शवीर मोहल्ला शावूदीन गंज / अहमद शहीद पुत्र मोहम्मद मुस्ताक निवासी शावूदीन गंज / वोवी पुत्र नेम सिंह निवासी नोखैल / नदीम पुत्र मुस्ताक निवासी शावूदीन गंज / रिहान पुत्र मुहम्मद शाहिल निवासी करीम नगर वताया है।
 रिपोर्ट---- सुशील कुमार

उधार के रूपये मांगना एक युवक को पडा भारी दवंग ने ब्लेड मारकर किया लहुलुहान
सिकंदराराऊ / कस्बा मे आज उस समय वखेडा खडा हो गया जब एक युवक ने अपने उधार के पेशे मांग लिए तो आरोपी ने युवक के साथ मारपीट कर किसी धार धारा हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है  तरून पुत्र चन्द्र पाल सिंह निवासी सावुददीन गंज आज गोरव पुत्र रमेश के पास अपने उधार पंद्रह हजार रुपये मागने गया था जिसको लेकर कहा सुनी हो गई और तरून के उपर किसी धार दार हथियार से हमला कर दिया जिसमे युवक घायल हो गया पुलिस ने पीडित की तहरीर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा। रिपोर्ट ----सुशील कुमार


 

सिकंदराराऊ पुलिस ने  छः जुआरियों को भेजा जेल

सिकंदराराऊ / वीते कल  कस्बा के कासगंज रोड पर स्थित मेहंदी गार्डन के पीछे जुआ खेल रहे आधा दर्जन लोग पुलिस ने  गिरफ्तार किए थे जिसमे जुआरियों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए पुलिस को  रोंदा था जिसके बाद आज  पकडे गए आधा दर्जन जुआरियों को  पुलिस ने जेल भेजा है।

जन जागरण अभियान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सिकंदराराऊ मे किया नुक्कड़ सभा को संबोधित

सिकन्दराराऊ/ आज  किसानों की समस्याओं को लेकर
प्रियंका गांधी के निर्देशन मे  कांग्रेस पार्टी द्वारा 40 दिन का किसान जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसको देखते हुए  कांग्रेस किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये सडक से लेकर संसद तक प्रयास कर रही है जिसको लेकर एक नुक्कड सभा को सम्वोधित किया   कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने  कहा कि प्रदेश मे   किसानों पर  भाजपा की केन्द्र और  प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान परेशान हो चुका । क्यों कि बिजली के दाम चौगुने कर दिये जव कि फासल का रेट किसान को इतना  नही मिल रहा जिससे किसान भरपाई कर सके आगे लल्लू ने कहा कि  1800 रूपया कुंटल धान खरीदनें का दावा करने वाली भाजपा सरकार में किसान का धान विचौलियों के माध्यम से 1300 रूपया प्रति कुंटल खरीदा जा रहा है। जिसका भुगतान भी  किसान को नगद  नही मिल पा रहा है वहीं  किसान आवारा पशुओं से तंग आकर आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो गया  लेकिन उसकी समस्या के समाधान के लिये भाजपा के पास  कोई उपाय नही है।

कासगंज मार्ग पर अगसौली के समीप पड़ा है गाय माता का शव प्रशासन बेखबर

सिकंदराराऊ / प्रदेश सरकार एक ओर छुट्टा घुम रही गाय के लिए लाखो रूपये गऊ शाला खुलवाने के लिए खर्च कर रही है लेकिन इसका असर धरातल पर कुछ देखने को नही मिल रहा है गऊ शाला के नाम पर खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है छुट्टा अन्ना आज भी सडकों पर घूम रहे है ऐसा ही मामला  कासगंज मार्ग पर सडक किनारे एक  गाय माता का शव पड़ा है वताया जाता है कि यह शव किसी वहान की चपेट मे आने से यह घटना हुई है लेकिन जब से अब तक शायद किसी की निगाह इस गाय पर नहीं पडी।

रोटरी क्लब सासनी द्वारा 23 फरवरी 2020 को *रोटरी इंटरनेशनल संस्था का 115 वाँ जन्मदिन* बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन को पूरे विष्व में रोटरी डे के रूप में बनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में *रोटरी क्लब सासनी ने कुछ गरीब बच्चों को साथ लेकर उनसे केक कटवाया और उन बच्चों को होटल गोपाल फूड पार्क में भरपेट भोजन भी करवाया।* रोटरी की समाज के प्रति सच्ची सेवा का बेहतरीन उदहारण देते हुए सचिव विकास सिंह ने कहा कि हमारा क्लब आने वाले समय में ऐसे अनूठे प्रयासों को हरदम करता रहेगा। साकेत गुप्ता, निर्देश वार्ष्णेय, अम्बुज जैन, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, राज कुमार अग्रवाल, आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, आशीष वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, अंकुर जैन, विकास अग्रवाल, संदीप गुप्ता, आदि मौजूद रहे।


       
रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण संपर्क क्रांति ट्रेन दो भागों में बटी, बाल बाल बचे सैकड़ों यात्रियों की जान
हाथरस: रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है चलती ट्रेन अचानक तकनीकी खराबी के कारण दो हिस्सों में बट गई कुछ डिब्बे बिना इंजन के पीछे रह गए और आधी ट्रेन को इंजन आगे खींच ले गया ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
      मामला हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन धौलपुर का है जहां दिल्ली से चलकर संपर्क क्रांति ट्रेन  गाजियाबाद आते ही तकनीकी खराबी के कारण दो हिस्सों में बट गई जिसे आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने मरम्मत कर ट्रेन को पुनः चलाना शुरु कर दिया, उसके बाद हाथरस के हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आते ही ट्रेन दो अलग-अलग भागों में बांट गई, क्या कारण रहा है कि बार-बार ट्रेन दो भागों में बढ़ जाती है और उसे रेल विभाग के कर्मचारियों द्वारा ठीक किया जाता है कहीं ऐसा तो नहीं रेलवे विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।


       
सासनी: सासनी में महेश वर्मा फूड एग्रो कोरप्रेशन प्राइवेट लिमिटेड सासनी का उत्तर प्रदेश श्रम मंत्रालय केवनेट मंत्री पँडित सुनील भराला का मंच पर फूल मालाएं व मुकुट पहना कर उनका जोशीला स्वागत किया। मंच से भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जोशीले अंदाज में बताया लोगों ने तालियों से उनका वार बार स्वागत किया और पत्रकार वार्ता भी की पत्रकार देव प्रकाश ने जनता से जुड़े सवाल किए और जन शिकायतें भी सुनी द्वारा आलू भंडारण का सुभारम्भ किया।

हसायन पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलाह रखने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा
हाथरस: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आसान कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया के निर्देशन में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त जगदीश को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक अवैध असलाह रिवाल्वर बरामद हुई जिसे कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल की एक बैठक व्यापारी नेता रितिक गुप्ता के रोशनगंज स्थित प्रतिष्ठान पर हुई । जिसमें रितिक गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया गया । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजीव महाजन व संचालन युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने किया ।
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल के नेतृत्व द्वारा मुझे जो  जिम्मेदारी सौपी गई है  । उसका निर्वाहन करते हुए युवा व्यापार मंडल को मजबूत एवं सक्रिय करने कि दशा में अपना पूरा योगदान देंगे ! इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ ने रितिक गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष की घोषणा की ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ , नगर अध्यक्ष संजीव महाजन , युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय , मोहम्मद आरिफ , नवेद अहमद खान , मीरा माहेश्वरी , कमलेश शर्मा , शशि वाला वार्ष्णेय , वीना वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

बेंक से रूपये लेकर घर जा रहे मां वेटा से अज्ञात बाइक सबार बदमाश पचास हजार रुपये लूटकर कर फरार

सिकन्दराराऊ / अज्ञात बाइक सवार वदमाशो ने मां वेटा से पचास हजार रुपये लूटकर कर फरार हो गए पीड़ित मां और वेटा ने थाने पंहुच कर घटना से कोतवाली पुलिस को कराया अवगत पुलिस मामले की जाँच कर रही है आपको बता दें  कि  गांव नाबली लालपुर निवासी अवधेश उर्फ मुखिया पुत्र शीलेन्द्र कुमार व माँ रामकटोरी देवी पत्नी शीलेन्द्र कुमार अपनी माँ के साथ बाइक पर सबार होकर गांव से सिकन्दराराऊ  कैनरा बैंक आया था जिसने बेंक से  एक लाख रुपये निकाले थे जिसके बाद  पचास हजार अपने पास रख लिये और पचास हजार अपनी माँ को रखने को दे दिये और  बाइक पर सबार होकर अपने गांव बापस जा रहा था वताया जाता है कि पीड़ित  दूध का काम करता है लोगो का पैमेंट करने को निकले थे सिकंदराराऊ  कैनरा बैंक से रूपये  गाँव जाते समय  कासगंज रोड सदरा पुल पर पहले से घात लगाकर  खड़े दो अज्ञात बाइक सबार बदमाशो ने बाइक पर जा रही  माँ के हाथों में रखा थैला उसमे रखे पचास हजार रुपये झपट्टा मारकर फरार हो गए  वहीं पीड़ित पुलिस को बताया कि  पीली कलर की बाइक पर सबार थे लुटेरे।


       
*हाथरस ब्रेकिंग*

हर्ष फायरिंग से तन्दूर पर काम करने वाले मजदूर की दर्दनाक मौत, गुस्साये मृतक के परिजनो ने लगया जाम
सिकंदराराऊ: नहीं रूक रही है हर्ष फायरिंग, हर्ष फायरिंग से पूर्व मे हो चुकी है कई घटना, हर्ष फायरिंग करने वालों को नहीं है पुलिस का कोई खोप, ऐसा मामला फिर से  कोतवाली क्षेत्र गांव भुर्रका मे लगन टीका समारोह मे की गई हर्ष फायरिंग से तन्दूर पर काम करने वाले मजदूर के सिर मे गोली लगने से मजदूर की मौत हो गई। वहीं मृतक  की पत्नी ने कोतवाली मे घटना की तहरीर दी है। पुलिस द्वारा  अज्ञात मे मुकद्दमा पंजीकृत करने से मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और मृतक के शव को ई रिक्शा मे रखकर कासगंज रोड पर रखकर जाम लगा दिया। वहीं एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने गुस्साये परिजनों को समझा वुझाकर मामला शान्त किया। तब कहीं जाकर जाम को खुलवाया और पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


       
*हाथरस ब्रेकिंग-*
*हाथरस पुलिस ने 17 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी*
हाथरस: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मुखविर की सूचना पर 13 फरवरी को प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन विनोद कुमार मय फोर्स व एसओजी टीम द्वारा कैलोरा चौराहे से एक कैंटर गाड़ी शराब की एक अभियुक्त को रात्रि के 10:30 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त कमलेश पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम विजयपुर थाना मठसेना, जिला फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कैंटर गाड़ी पंजाब से जनपद एटा मैनपुरी ले जाई जा रही थी तथा एक अभियुक्त बंटी यादव निवासी एटा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। बरामद शराब की कीमत 17 लाख रुपए है।

बाइट-सिदार्थ वर्मा, एएसपी हाथरस


       
जिला अस्पताल में विवाहिता जोड़े ने रक्तदान कर मनाया वैलेंटाइन डे
हाथरस: 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन एक विवाहित जोड़े ने एक साथ रक्तदान कर वैलेंटाइन डे मनाया।
    14 फरवरी वैलेंटाइन डे जहां पूरे देश के साथ विदेशों में भी इस दिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, मान्यता है कि इस दिन प्रेमी जोड़े आपस में प्यार का इजहार करते हैं।
    वही हाथरस में एक विवाहिता जोड़े चेतन्य उपाध्याय व गीतांजलि उपाध्याय निवासी मेंडू ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर वैलेंटाइन डे मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने फीता काटकर किया और यह कार्यक्रम ह्यूमन राइट्स के बैनर तले आयोजित हुआ। इस मौके पर एसडीएम नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे।


बाइट-प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी हाथरस

लाचार और गरीबी बनी किशोर की पढ़ाई लिखाई मे रोडा पेट की भूख बुझाने के लिए  कीचड के ढेर से कवाडे को   ढूंढने मे लगा किशोर जिस कन्धे पर होना चाहिए किताब कोपी का थैला उस कन्धे पर लटकी है कवाडे वोरी 
सिकंदराराऊ / एक ओर प्रदेश सरकार ननिहालों के भविष्य को सुधारने के लिए पढ़ाई लिखाई के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है  लेकिन वहीं यह गरीबी उनके पढ़ाई लिखाई करने मे आडे आ रही है जिसकी वजह से ज्यादातर   किशोर पढाई से बछिंत रह कर अपना पेट भरने के लिए या तो होटल या चाय की दुकान पर मजदूरी करते  है या फिर कीचड के ढेर पर प्लास्टिक आदि वीन वटोर कर और कुछ पैसे मे वेचकर अपना पेट भरते हे जी हां यह तस्वीर भी कुछ येसी ही हकीकत वयां कर रही है  हम बात कर रहे है एक ऐसे नाबालिग  किशोर की जिसकी उम्र है महज आठ साल हे जिसके हाथ पढाई लिखाई करने के लिए कलम पर जाने चाहिए  जो कि अपनी लाचार  और गरीबी से परेशान होकर एक एक कीचड के ढेर मे प्लास्टिक जेसे अन्य विकने वाले कवाडे को ढूंढने के कीचड के ढेर पर घूम रहा है और कन्धे पर एक वोरी लटकी हुई है इसी को कहते है गरीबी की खातिर लाचार बनी जिन्दगी।

सासनी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 350 ग्राम गांजा बरामद
सासनी: पुलिस अधीक्षक गौरव वंसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सासनी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बॉबी खान पुत्र मुख्त्यार खान निवासी आशा नगर कस्बा सासनी जो कि काफी समय से गांजा व नशे आदि का व्यापार करता था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


       

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, हिरासत में
हाथरस: सादाबाद में जलेसर रोड स्थित मदनलाल ईट उद्योग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश के पैर में लगी गोली पुलिस ने लिया हिरासत में।
 दरअसल मामला है सादाबाद कोतवाली का जहां तैनात दरोगा डिप्टी सिंह अपनी प्राइवेट अल्टो गाड़ी  से गश्त पर थे। तभी संत काष्र्णि स्कूल के पास से तीन अपाचे सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया। अपने को  घिरते देख  दरोगा डिप्टी सिंह ने सूचना  कोतवाल जगदीश चंद्र को दी।
      सूचना के आधार पर कोतवाल जगदीश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। फिर क्या था पुलिस और बदमाशों के बीच  बदमाशों द्वारा की फायरिंग को देखते हुए आसपास के थानों से भी पुलिस फोर्स को बुला लिया गया। घेराबंदी में दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मौके पर गोली लगने से  एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पकड़ लिया गया है। घायल बदमाश का नाम बबलू पुत्र पप्पू बताया रहा है जो मढाका का रहने वाला है वही मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही सादाबाद कोतवाल जगदीश चंद के अलावा सीओ  योगेश कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार  सिंह एसआई देवदत्त रामगोपाल  यादव रामदास पचौरी नरेंद्र कुमार एसओजी, प्रभारी  सहपऊ एसएचओ राजवीर सिंह चंदपा वीरेंद्र  गिरी के अलावा मुरसान एसओ और सभी पुलिस को मौके पर बुला लिया गया वहीं पुलिस अधीक्षक  के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंच गए जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव भनस्वाल ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है उसमें एक बदमाश घायल हुआ है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जो काफी शातिर बताया जा रहा है जिसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

सासनी पुलिस ने 500 ग्राम नसीले पदार्थ में भेजा जेल
हाथरस: सासनी कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान प्रभारी अश्वनी कौशिक, सिटी इंचार्ज मनोज शर्मा, कास्टेविल गोरवपुरी, विजय कुमार, श्यामवीर सिंह गश्त दौरान एक व्यक्ति पर शक में नीतेश पुत्र बिन्ना निवासी बरहसेनी मुहल्ला कस्वा सासनी के पास से 500 नशीला पाउडर तिराहे से पकड़ा और गिरफ्तार कर भेजा जेल। साथ मे एक वारंटी बिजय पुत्र नोवत सिंह निवासी वनगड़ व चार को भी शांति भंग में पकड़ कर भेजा जेल।

पुलिस ने चलाया दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान काटे गए चलान

सिकंदराराऊ / आज कोतवाली पर चलाया गया दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग से दो पहिया वाहन चालकों मे हडकम्प मच गया एस आई अमर सिंह के साथ मय हमराही विपिन कुमार यादव व अजय तोमर  के साथ दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिससे वाहन चालक चेकिंग से वचने के लिए दूसरी रास्ते से भागते नजर आए जिनको रोकने के लिए पुलिस कर्मीयो ने बाइकों को पकडा वहीं  दो पहिया वाहन  चेकिंग मे तीन सवारी व हेल्मेट व कागजात पूरे न होने पर चालन किया गया और तीन गाडी सीज की गई वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर सडक किनारे ढकेल लगाकर फल फूड जेसे समान बेच रहे 31हथ ठेला वालों के चालान किए गए।

तीन सूत्रीय मांगों के साथ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
सासनी: उत्तर प्रदेश राजस्व सामयिक संग्रह अमीन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भुवनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सोंपा।

नवागत कोतवाली प्रभारी का पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत
सासनी: सासनी में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सासनी कोतवाली  प्रभारी अश्वनी कौशिक का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। जिसमें जिला कोषाध्यक्ष अविनाश तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष आकाश वार्ष्णेय, आदेश पाठक ,ललित चौधरी ,राहुल महाजन, शंकर लाल शर्मा पूर्व प्रधान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हाथरस हसायन  के दीन  दयाल उपाध्याय  चौराहे पर ब्रजेश कुमार सिंह बड़े बाबू श्री सीता राम सिंह इंटर कॉलेज गडौला के आवास पर जन सत्ता  दल लोकतांत्रिक  पार्टी के पदाधिकारी नेता राष्ट्रीय महा सचिव जितेन्द्र विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज, खैमेन्द्र प्रधान जिला अध्यक्ष हाथरस, व जिला अलीगढ़ के पदाधिकारी नेताओं का फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोशीला स्वागत।। कुँवर शिवम प्रताप सिंह जादौन,  ठाकुर निशान्त प्रताप सिंह जादौन, ठाकुर अमित प्रताप, देवेन्द्र प्रधान ततार पुर, ठाकुर अमित प्रताप, ठाकुर शेखर प्रताप, भूपेन्द्र सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय, सौरभ ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।।।। व जनता इंटर कॉलेज बरसौली में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व गरीब बेसहारा लोंगो को कम्बल वितरित किए।धर्मेन्द्र सिंह ( पीलू भैया) सहयोगी  खैमेन्द्र प्रधान, व सुनीता सिंह, सुभाष ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)


       
दरवाजे निकालने का विरोध करने पर महिलाओं को बुरी तरह से पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
हसायन: कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला रति में एक निजी गली में दरवाजा निकालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों से महिलाएं आपस में लड़ने लकी। लड़ाई का यह लाइव वीडियो पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया जाएगा।
          कमलेश पुत्री शैलेंद्र निवासी नगला रति व मधु देवी पत्नी सुरेश चंद आदि ने कोतवाली हसायन में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि राजवीर पुत्र सोरन सिंह व उसके भाई फतेह सिंह, विजेंद्र, अजय पाल, राजू ने हमारी निजी गली में मकान के पीछे वाले हिस्से पर एक दरवाजा निकालना का प्रयास किया, इसकी शिकायत हमने एसडीएम महोदय से की, जिस पर एसडीएम महोदय ने रोक लगाते हुए एक खिड़की या रोशनदान आदि निकालने की परमिशन दी। उसके बावजूद उक्त नामजद आरोपियों ने वहां दरवाजा निकालने हेतु दीवार में जगह बना दी, साथ ही साथ गली में लगी दीवार को भी तोड़ने लगे, जिस का विरोध करने हम वहाँ पहुंचे तो इतने में उक्त आरोपियों के घर से महिला निकल आए गईं और हम दोनों को बुरी तरह से पीटा। हमने उस पिटाई का एक वीडियो भी बना लिया है। जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय के आगे पेश किया जाएगा।
    

रिश्ते के मामा ने ही 20 वर्षीय भांजी की रेस्टोरेंट में की हत्या
हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र के घास की मंडी स्थित एक रेस्टोरेंट में एक 20 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या की सूचना पाकर छात्रा के परिजन भी रेस्टोरेंट पर पहुंच गए और विलाप करने लगे।
उक्त मामले को लेकर छात्रा के पिता रामदास पुत्र रामपाल निवासी भूरापीर ने कोतवाली हाथरस में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पुत्री खुशबू उम्र 20 वर्ष जोकि बागला महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है, विजेंद्र उर्फ विजय पुत्र महिपाल निवासी रायतपुर, थाना इगलास, जिला अलीगढ़ मेरी पुत्री को पिछले कई वर्षों से परेशान करता आया है और उसे जान से मारने की भी धमकी देता था। विजेंद्र मेरे छोटे भाई का साला है रिश्ते में मेरी बेटी का मामा लगता है, हमने पुलिस को इसलिए सूचना नहीं दी क्योंकि 1 जनवरी 2020 को पंचायत के आगे विजेंद्र ने मेरी बेटी को कभी भी परेशान न करने की बात कही उसके बावजूद 4 फरवरी 2020 को विजेंद्र मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर एक रेस्टोरेंट में ले गया जहां खाना आर्डर करते समय उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।


       
*बुर्जवाला कुआं स्थित रेस्टोरेंट में 19 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से फैली सनसनी*
*हाथरस: शहर के एक रेस्टोरेंट में 19 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।*
*कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुर्ज वाला कुआं स्थित एक रेस्टोरेंट में 19 वर्षीय छात्रा खुशबू पुत्री रामदास निवासी भूरा पीर चौराहा की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खुशबू के पिता रामदास ने बताया कि मेरी पुत्री घर से किसी कार्य में बाहर गई थी मुझे शाम करीब 5:00 बजे पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि आपकी पुत्री की हत्या हो गई है। बुर्जवाला कुआं स्थित एक रेस्टोरेंट मैं उसका शव मिला है।*
*घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल भी पहुंच गए, पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य छानबीन में जुटी हुई है।*

*बाइट-छात्रा के पिता, रामदास*
*बाइट-पुलिस अधीक्षक, गौरव बंसवाल*

*रिपोर्ट-धीरज चंदेल*

अनियमितता के चलते हुए अगसौली चौकी प्रभारी का स्थानांतरण
सिकंदराराऊ: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने  उपनिरीक्षक आदि का स्थानांतरण किया है।सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित अगसौली चोकी इंचार्ज रहे मनोज शर्मा को सासनी क्षेत्र मे भेजा। क्षेत्रिय लोगों का कहना है की  कि इस चोकी इंचार्ज का पीड़ित के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। जिससे इस क्षेत्र मे मारपीट, छेडछाड और लूट पाट व गोकशी होना एक आम वात वनी हुई थी। जिसके चलते मनोज शर्मा का स्थानांतरण हुआ है।


रिपोर्ट- सुशील कुमार


       
*हाथरस ब्रेकिंग-*

*स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आयोजित होने वाली प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में सिलेक्ट कराने हेतु आयोजित हुआ फर्जी ट्रायल, कैमरा चलते ही भागे आयोजक*


*हाथरस: देशभर में कबड्डी के प्रति बढ़ती जा रही दीवानगी के चलते स्टार स्पोर्ट्स व डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर प्रो कबड्डी व जस्ट कबड्डी नाम से प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं। जिनके ट्रायल आदि देश के तमाम जनपद आदि में हुआ करते हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए कुछ ठग युवाओं को प्रो कबड्डी व जस्ट कबड्डी में सिलेक्ट कराने के लिए  फर्जी ट्रायल कराते हैं और इसके एवज में छात्रों से मोटा पैसा कमा लेते हैं,*
*ऐसा ही एक मामला बागला इंटर कॉलेज के खेल मैदान में देखने को मिला, जहां सोनीपत हरियाणा से आए दो युवकों ने बागला इंटर कॉलेज पर एक ट्रायल आयोजित किया, जिसके बैनर पर लिखा था कि यह ट्रायल मैं सिलेक्ट होने वाले बच्चे प्रो कबड्डी में खेलेंगे, जिसकी कोई भी लिखित परमिशन नहीं थी युवाओं से उस ट्रायल के प्रति बच्चे से ₹800 लिए गए लगभग 50 से अधिक युवा छात्रों ने एयरटेल लिया जब R9 TV की टीम वहां पहुंची तो कैमरे के आगे वहां के सिलेक्टर्स चलते बने।*

byte- छात्र
byte-डॉ. मनोज शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी, बागला इंटर कॉलेज,


        

*हाथरस ब्रेकिंग*
हाथरस:- हाथरस पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ ,मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली हुआ घायल, दूसरा साथी मौके से फरार,
बाइक और नगदी लूटकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की घटना।

सिकंदराराऊ : नगर सिकंदराराऊ में भाजपा नेत्री राधा गुप्ता के आवास पर भारतीय जनता पार्टी  मथुरा की जिलाध्यक्ष  मधु शर्मा का स्वागत समारोह हुआ ! 
समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेत्री  यशोदा वार्ष्णेय व संचालन महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष कमलेश शर्मा  ने किया ।
 भाजपा नेत्री राधा गुप्ता ने सभी भाजपा नेत्रियों का पट्टा पहना कर सम्मान किया व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा का फूल मालाएं , पट्टा व स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया ।
जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन बिल किसी भी प्रकार से भारत में निवास कर रहे लोगों के विरोध में नहीं है। जो लोग पहले से ही भारत में रह रहे हैं और भारत के नागरिक हैं उनको इस बिल से डरने की कतई'  जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से सद्भाव बनाए रखने व बिल को समझने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है लेकिन लोग दूसरे लोगों की बातों में आकर गुमराह हो रहे हैं। नागरिकता संशोधन बिल भी सरकार के अच्छे कदमों में से एक है। लोगों को उस पर चर्चा कर उसे समझना चाहिए। बैठक में स्थानीय भाजपा नेत्रियों ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रितिक गुप्ता  , दाऊ दयाल वार्ष्णेय ,  संजीव महाजन , विशाल वार्ष्णेय , देवांश माहेश्वरी , यशोदा वार्ष्णेय , राधा गुप्ता , कमलेश शर्मा , बीना वार्ष्णेय , शिया मोहित वार्ष्णेय , रेखा वार्ष्णेय , उषा यादव , अनुराधा वार्ष्णेय , पिंकी गुप्ता , चारु वार्ष्णेय , नीता माहेश्वरी आदि मौजूद रहे ! रिपोर्ट --  सुशील कुमार।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.