March 2019


       
मथुरा - चुनाव प्रचार के दौरान खेत मे काम कर रहे किसानो से हेमा मालिनी ने माँगे बोट..गेहूं काटते और उठाते खिचाई फोटो... सोशल साइट पर की शेयर ...गोवर्धन इलाके मे चुनाव प्रचार के दौरान देवसेरस  गाँब का मामला...

 लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं और जनता के बीच जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं सब का अंदाज अलग है कोई घर घर जाकर वोट मांग रहा है तो कोई जगह जगह जनसभा कर रहा है. .. मथुरा की लोकसभा सीट हॉट सीट में मानी जा रही है यहां से बीजेपी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पुनः हेमा मालिनी ने मैदान में हैं वहीं रालोद गठबंधन की तरफ से कुमार नरेंद्र सिंह और कांग्रेस की तरफ से पुराने कांग्रेसी कहे जाने वाले महेश पाठक हैं..


आज सांसद हेमा मालिनी किसानों से वोट मांगने के लिए गोवर्धन इलाके की तरफ गई ..जहां गोवर्धन इलाके के गाँब  देवसेरस में खेत में काम कर रहे किसानों के पास हेमा मालिनी पहुंच गई... और हाथ में दराती लेकर  गेहूं काटते हुए .और गेहूं के गट्ठर उठाते हुए फोटो खिंचवा डाले ... बताया जा रहा है कि फोटो खिंचवाने के बाद हेमा मालिनी दरांती को वही डाल दिया.. जब तक फोटो खींचने का काम जारी रहा तो हर एंगल से फोटो खिंचवाई गए...

 खेत मे गेहूं काटने और गेहूं के गट्ठर उठाने का नाटक लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है..  वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना रहे हैं... इस तरह की तस्वीरें आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है... मथुरा की लोकसभा सीट पर बीजेपी और हेमा मालिनी का सम्मान दांव पर लगा हुआ है.....

 वहीं हेमा मालिनी जब गांवों में दौरा करने निकली तो बस कार की छत से लोगों को हाथ हिला दिया और वोट मांगने की अपील की लेकिन गांव की गलियों में हेमा पैदल कहीं दिखाई नहीं दी... लेकिन फोटो खिंचवाने के लिए गेहूं के खेत में रुक  कर फोटोग्राफर से फोटो क्लिक कर आए ...और उन्हें अलग अलग एंगल से सोशल साइट पर डलवा दिया गया ..जिसके बाद वोटों की अपील करते हुए आगे की तरफ निकल गई... सोशल साइट पर कहीं हेमा की आलोचना हो रही है तो कहीं तारीफ मथुरा की लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला है....




पत्रकार अमित गोस्वामी


        

अपर शिक्षा निदेशक आगरा ने प्रमाणपत्र देकर उपहार वितरित किये
गोवर्धन। बीआरसी प्रांगण स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि एडी बेसिक आगरा अवध किशोर सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वय ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके साथ मंडलीय उपशिक्षा निरीक्षक मुदिता त्रिपाठी मौजूद रहीं। परीक्षा परिणाम में कक्षा 8 में प्रथम पियूष शर्मा एवं कक्षा 5 में प्रथम राहुल कुमार को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार में उपहार देकर सम्मानित किया। संबोधन में अपर बेसिक निदेशक आगरा अवध किशोर सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में संसाधनों की कमी नहीं है सिर्फ मनोयोग से अध्ययन करने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अलग-अलग क्षेत्र में अपना कैरियर चुनने के लिए टिप्स दिये। नवीन सत्र शुरू होने से पहले विद्यालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। समारोह में सीनियर कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। अतिथियों का स्वागत अशोक कुमार बौद्ध ने किया। संचालन प्रधानाध्यापक नृत्यगोपाल दुबे ने किया। इस अवसर पर रेखारानी वाष्णेय, बबिता कनौजिया, आशारानी शर्मा, शशिबाला, ममता चैधरी, संजू रानी, सरिता, साधना चैधरी, सोनम, विजयलक्ष्मी, बृजेश कुमारी दीक्षित, नारायणन प्रसाद आदि थे।


        
सासनी: सासनी क्षेत्र के गांव बसई काजी में अज्ञात कारणोंवस एक 22 बर्सिय महिला छाया पत्नी योगेंद्र ने पशुओं के घेर में धोती को फांसी फंदा बनाकर आत्महत्या करली। परिजनों ने  बताया  की छाया  पशुओं के चारा डालने आई थी। तभी गेट लगा लिया। और फंदे से लटक कर जान देदी। हालांकि  पुलिस  जब पहुंची  तब परिजनों ने छाया की शव को  फंदे से उतारकर खटिया पर रख दिया था । सीओ राम शब्द यादव ने  कहा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा  किस तरीके से छाया की मृत्यु हुई है ।
सासनी से संवाद सहयोगी- देव प्रकाश


      
सिकंदराराऊ: सिकंदराराऊ में सुबह 4:00 बजे करीब हाथरस की ओर से मैदा आदि सामान लादकर एक ट्रक बरेली जा रहा था तभी सिकंदराराऊ पर ट्रक में तकनीकी कमी होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे नहर में जा गिरा गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

सासनी: सासनी पुलिस ने रविवार को गोहाना पुलिस चौकी के गांव बत्तीसा में अवैध रूप से इंग्लिश शराब की बिक्री करने वाले चंद्रवीर सिंह पुत्र रिशिपाल को पकड़ कर जेल भेजा है जिसके पास से 56 क्वार्टर हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब के बरामद हुए हैं अब तो अपराधी अपने घर से ही अवैध तरीके से शराब की बिक्री करता था।
संवाद सहयोगी- देव प्रकाश


          
सिकंद्राराऊः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के धर पकड अभियान के तहत रविवार को सिकंद्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बरामई बंबे के निकट एक खंडर में अवैध रूप से हथियान बनाने वाले गिरोह को पकडा है। गुलजार पुत्र दिलपुकार निवासी दिल्ली, अदनान पुत्र अफसार, राजू पुत्र भूरे अब्बासी निवासी गण सिकंद्राराऊ हाथरस को पुलिस ने हथियान बनाने के सामान सहित गिरफतार कर जेल भेजा है। जिनके पास से आठ तमंचे, कारतूस व अवैध हथियार बनाने का सामन बरामद हुआ है।

मुरसानः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के चलते जनपद भर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बाजार में संदिग्ध घूम रहे अभियुक्तों की चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में मुरसान में पुलिस द्वारा उक्त अभियान चलाया जा रहा था जिसके चलते मुरसान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफतार किया हैं जोकि मुरसान के मुख्य बाजार में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे थे। वकील पूत्र यासीन व ओमवीर पुत्र मिश्रीलाल को मुरसान पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेजा है। उक्त दोनों अभियुक्तों के पास से एक तमन्चा, दो कारतूस बरामद हुए हैं।


       
सासनी: सासनी के हेवन सेडो कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल विजयगढ़ रोड नगला पतुआ में हुई वार्षिक परीक्षा में LKG से 6 क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित किये। जिसमें प्रथम द्वतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अभिभावकों व विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 


             
मथुरा के मुख्य डाकघर में कर्मचारियों द्वारा लोगों को परेशान करने की शिकायतें आए दिन देखने को मिल रही हैं। यहां बैठे कर्मचारी आधार कार्ड बनाने को लेकर स्थानीय लोगों से आए दिन चक्कर कटवाते रहते हैं। वहीं कर्मचारियों द्वारा कुछ तो पैसों की डिमांड भी की जाती है या फिर अगले दिन की बोलकर टहला दिया जाता है वहीं स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड समय से न बनने को लेकर शासन प्रशासन से आधार कार्ड बनवाने की मांग रखी तो वही डाकघर कर्मियों द्वारा लापरवाही को लेकर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने को प्रशासन से आग्रह किया। सरकार द्वारा आधार कार्ड बनाने का सिलसिला जारी किया गया।






मुरसानः मुरसान के गांव खोकिया में दो सांड आपस में लडने लगे। देखते ही देखते एक सांड नाले में जा गिरा। नाले में गिरे सांड को देख आस-पास के लोेग दौडे। लोगों ने दमकल को भी फोन के माध्यम से सूचना दी। देरी होने पर क्षेत्रिय लोगों ने उसे निकालने का प्रसाय किया। लेकिन जबकि उस सांड को बाहर निकाला गया उसकी मृत्यू हो चुकी थी।






हाथरस। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। मुखबरी की सूचना पर हाथरस जंक्शन थाना प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम ने वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गोपेश्वर होटल हाथरस जंक्शन से गिरफ्तार किया।


         हाथरस: लोकसभा प्रत्याशी और इगलास विधान सभा से विधायक राजवीर दिलेर की शैक्षिक योग्यता को लेकर जिले में सवाल खड़े हो रहे है। लोकसभा प्रत्याशी ने कबूला की में हाई स्कूल फ़ैल हूँ। हाथरस में बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी राजवीर दिलेर दो साल में ही हाई स्कूल फेल से इंटरमीडिएड की परीक्षा में पास हो गये। 2 वर्ष पूर्व दिलेर जब अलीगढ़ की इगलास विधानसभा से नामांकन किया तब अपनी शैक्षिक योग्यता १० वी फेल बताई गई और भाजपा के टिकट पर जीत कर विधायक भी बने। लोकसभा हाथरस से नामांकन के दौरान उनकी शैक्षणिक योग्यता उनके द्वारा इंटरमिडीएड  बताई गई है। जबकि इस साल का इंटर का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है।


      
मथुरा - मुठभेड़ के बाद 1लाख
 75 हजार का इनामी बदमाश शाहिद उर्फ़ आडवाणी सहित चार गिरफ्तार..
छाता कोतवाली इलाके से हुई गिरफ्तारी..
अवैध हथियारों का जखीरा और नगदी भी बरामद....
इनामी बदमाश नूह हरियाणा का है रहने वाला.. ATM उखाड कर ले जाने बाली  गैग का  सरगना है शाहिद उर्फ आडवानी .दिल्ली ,हरियाणा ,यूपी में आतंक था शाहिद उर्फ आडवाणी का...

हम आपको बता दें कि  6 फरवरी 2019 की रात्रि को छाता कोतवाली क्षेत्र के वैकमेट फैक्ट्री पर लगे आईसीसीआई  बैंक  के एटीएम को उखाड़कर ले जाने वाले सरगना शाहिद उर्फ आडवाणी और उसकी अन्य साथियों की मथुरा पुलिस तलाश कर रही थी ..मुखबिर की सूचना मिली कि एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले गैंग का सरगना अपने अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए nh-2 से होकर कहीं जा रहा है ..मुखबिर की सूचना पाकर सीओ छाता ने थाना  शेरगढ़  टीम एवं सर्विलांस टीम सहित चार टीम गठित कर दी ..और नई सेमरी पुल के पास चेकिंग चालू कर दी ..और गैंग का सरगना शाहिद वैगनआर गाड़ी से आता दिखाई दिया .और एक ट्रक में उसके अन्य साथी भी आ रहे थे ..पुलिस को देख बदमाशों ने गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया परंतु पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया ..आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 30 हजार रुपये 3 तमंचा 9   कारतूस .एक वैगनआर कार एक ट्रक एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त एक पट्टा बेल्ट एटीएम तोड़ने में एक लोहा साकार एक गैस कटर गैस सिलेंडर एलपीजी और ऑक्सीजन सिलेंडर  बरामद किया है...

पूछताछ के दौरान गैंग के सरगना शाहिद ने बताया कि हम लोग हरियाणा यूपी में एटीएमओं को उखाड़ ले जाते हैं और हर बार अपनी गैंग में लड़के बदलकर घटनाओं को अंजाम देता हूं शाहिद के ऊपर अलग अलग  जिलों में लगभग 59 मुकदमे दर्ज है

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

 

दो पक्षो मे हुई मारपीट पुलिस ने कराया समझौता
सिकंदराराऊ / आज नगर मे  दो पक्षो  के लोगो मे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई देखते ही-देखते दोनो ओर से  जमकर  मारपीट होने लगी जिससे वहां  चले लाठी डंडा चलने लगे जिससे  वहां भगदड़ मच गई   घटना की सूचना  पर पहुची पुलिस  से नोक झोंक हो गई  दोनो पक्षो  के लोगो को पुलिस थाने  ले गयी जहां कुछ देर बाद दोनो पक्षो मे सुलह नामा हो गया

 

चुनावी प्रक्रिया को देखते हुए 
पुलिस प्रशासन ने किया शस्त्र की दुकानों का निरीक्षण
सिकंदराराऊ /प्रदेश मे  चुनावी विगुल वजते ही पुलिस प्रशासन हुआ चौकन्ना चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयासरित है इसी को  मध्य नजर रखते हुए एसपी हाथरस ने निर्देश मे  आचार संहिता को देखते हुए आज  एडीएम विजय कुमार शर्मा  सीओ डॉक्टर राजीब कुमार सिंह और थाना  प्रभारी  डीके सिसौदिया ने  मय पुलिस टीम  अरविंद कुमार अजब सिह ने नगर की  सस्त्र लाइसेंस की दुकानों का बारीकी से  निरीक्षण किया और दुकान पर रखी बंदूक और अन्य शस्त्र का दुकान दार से जानकारी हासिल की वही दूसरी ओर हाथरस रोड पर स्थित  एन बी गन हाउस की दुकान का भी निरीक्षण किया/ रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3


           
हाथरस: लोकसभा प्रत्याशी और इगलास विधान सभा से विधायक राजवीर दिलेर की शैक्षिक योग्यता को लेकर जिले में सवाल खड़े हो रहे है। लोकसभा प्रत्याशी ने कबूला की में हाई स्कूल फ़ैल हूँ। हाथरस में बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी राजवीर दिलेर दो साल में ही हाई स्कूल फेल से इंटरमीडिएड की परीक्षा में पास हो गये। 2 वर्ष पूर्व दिलेर जब अलीगढ़ की इगलास विधानसभा से नामांकन किया तब अपनी शैक्षिक योग्यता १० वी फेल बताई गई और भाजपा के टिकट पर जीत कर विधायक भी बने। लोकसभा हाथरस से नामांकन के दौरान उनकी शैक्षणिक योग्यता उनके द्वारा इंटरमिडीएड  बताई गई है। जबकि इस साल का इंटर का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है।






हाथरस जंक्शनः मैंडू रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्रवर खंड अभियंता कर्षण वितरण डिपो के नव निर्मित कार्यालय का विधिवत उदघाटन डीएमआर इज्जतनगर एके जैन ने किया। सीआरएस डीके सिंह विघुत भी साथ रहे। साथ ही मथुरा से मैंडू तक इलेक्टिक लाइन का निरीक्षण किया अंत में विघुत इंजर भी रवाना किए।


         

मथुरा - पुरानी रंजिश के चलते 25 वर्षीय युवती को मारी गोली .गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर ...कोतवाली इलाके के चोबिया पाढे की घटना ...नामजद 3 लोगो पर लगाया गोली मारने का आरोप.. पीडित परिवार ने पुलिस पर परिवार को परेशान करने का भी लगाया गम्भीर आरोप...
      थाना कोतवाली इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ नामजद लोगों ने गोली मार दी ,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया ,जहां उसका इलाज चल रहा है ,जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी है , कुछ दिन पहले इन्ही लोगो ने घायल युवती के भाई में गोली मारकर घायल कर दिया था । बताया जा रहा है कि उन्ही नामजद लोगों ने युवती के भाई के केस को बापस लेंकर राजीनामा का दवा बनाने के लिए लगातार धमका रहे थे .. इसी लिए आज  युवती के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था .जहां मौका पाकर नामजद लोगों ने भारती को मारपीट करने के बाद  कुछ नामजद लोगों ने गोली मार दी ..युवती के हाथ में गोली लग गई ..जिसका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। फिर ताकि परिवार वालों ने बताया कि उस दिन पूर्व दबंगों ने 2  हजार के लेन-देन को लेकर पीड़िता के छोटे भाई को भी गोली मारी थी .जिसमें उसके पैर में लगी थी .पीड़िता ने उसकी रिपोर्ट थाने ने दर्ज कराई थी .उस रिपोर्ट को वापस लेने का दबंग लगातार दबाव बना रहे हैं .परंतु पीड़ित ने रिपोर्ट वापस लेने से मना कर दिया उसी के चलते आज तीन नामजद दबंगों ने पीड़िता की बहन को गोली मार दी गोली युवती के हाथ में लगी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है...


हाथरस। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिये जिले में तैनात सामान्य प्रेक्षक ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देेश्य से हाथरस लोकसभा सदस्य के उम्मीदवारों तथा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
     शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक श्री रजत कुमार बोस ने कलेक्टेªट में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में लोकसभा सदस्य के उम्मीदवारों तथा अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन करनेे की स्पष्ट अपेक्षा की। उन्होने अगाह किया कि आचार संहिता का पालन कड़ाई से करें। कोई भी प्रत्याशी किसी भी प्रकार की जातीय, धार्मिक तथा राजनैतिक उन्माद पैदा न करें। प्रेक्षक ने सभी लोगों से निष्पक्ष तथा शान्तिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही सभी लोगों से मतदान के कर्तव्य को भी निभाने को कहा।
     जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रत्याशियों से कहा कि ऐसा कोई कार्य न करे जो विभिन्न जातियों, धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना या तनाव पैदा करें। उन्होने सभी प्रत्याशियों से अपने व्यय रजिस्टर को अपडेट करने को कहा। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर कानून व्यवस्था अपने हाथ में न ले। समाज में किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिये पुलिस या उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाये। किसी भी प्रकार के प्रचार हेतु अनुमति अवश्य प्राप्त कर ले। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया का नांमाकन सम्बन्धी प्रथम चरण सम्पन्न हो गया है। आगामी 18 अपै्रल को मतदान किया जाना है। निर्वाचन अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना करने से बचे साथ ही अप्रिय घटना के बारे में पुलिस को सूचित करें। जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार सहिता का शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान के दिन पोलिंग ऐजेण्ट को मोबाइल ले जाने की अनुमति नही होगी इसके अलावा पोलिग ऐजेण्ट को बैठने का स्थान निर्धारित रहेगा। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की सन्देहस्पद स्थिति में पीठासीन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करायेगें। उन्होने कहा कि प्रशासन शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिये कतिबद्ध है। सभी प्रत्याशी शान्तिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करे।
     वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में लडने वाले उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन व्यय तथा उसके रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन व्यय के लिये अधिकतम सीमा 70 लाख रूपयें निर्धारित की गयी है। मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयोजन से धन शराब या किसी अन्य वस्तु का वितरण दण्डनीय अपराध होगा। सोशल मीडिया के माध्यम से किये गये प्रचार पर हुए व्यय को भी निर्वाचन व्यय में शामिल किया जायेगा। निर्वाचन व्यय के लिये अभ्यर्थी द्वारा अलग से निमित्त एक प्रथम बैंक खाता खोला जायेगा। पुराना खाता मान्य नहीं होगा। सभी निर्वाचन व्यय नये खाते द्वारा किये जायेगें। 
     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला, ओसी कलेक्ट्रेट रामजी मिश्रा, उपजिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार, उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, उप जिलाधिकारी सासनी हरीशंकर यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल, प्रत्याशीगण के अलावा संजय श्रीवास्तव, बाल मुकुन्द शर्मा, पंकज माहेश्वरी उपस्थित रहे।


कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी
हाथरस। भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर का चुनाव कार्यालय जय पैलेस आगरा रोड पर खुल गया।
इस दौरान हवन, पूजा अर्चना हुई और उसके बाद कार्यालय का उद्घाटन ब्रज संगठन मंत्री भवानी सिंह ने किया। हाथरस लोकसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां इसी कार्यालय से संचालित होंगी। इस दौरान एक बैठक भी हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी गईं। प्रत्याशी राजवीर दिलेर ने कहा कि अपने पूरे लोकसभा क्षेत्र का विकास कराने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी जो काम बचा है उसे आगे पूरा करना करने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, हरीशंकर माहौर, आशीष शर्मा, प्रेम सिंह शुक्ल, भूरा पहलवान, विमल प्रधान, अमन जैन, रवि वाष्र्णेय सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रही।



हाथरस। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सपा-बसपा रालोद संयुक्त गठबंधन के हाथरस लोकसभा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन द्वारा शुक्रवार को हाथरस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पार्टी ने कार्यालय को डीआरबी चैराहे के निकट राजू लाला की ट्रेक्टर एजेंसी पर बनाया है। हाथरस लोकसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां इसी कार्यालय से संचालित होंगी। इस दौरान एक बैठक भी हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी गईं। इस दौरान पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, रामनारायण काके, महेंद्र सिंह सोलंकी, हाजी फजलुर्रहमान, मुजीबुर्रहमान, अगम प्रिय सत्संगी, ब्रजमोहन राही, लल्लन बाबू, छोटू निम, समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रही।

  
         
गोवर्धन: खबर मथुरा के गोवर्धन से है जहां एक धर्मशाला के कमरे में 35 वर्षीय श्रद्धालु युवक का शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला है , गोवर्धन कस्वे में उस समय सनसनी फैल गयी जब कस्वे के धनगर धर्मशाला के कमरे नंबर 208 में 35 वर्षीय श्रद्धालु युवक का शव कमरे में लगे पंखे से लटका मिला , बताया जा रहा है कि मृतक श्रद्धालु 27 तारीख यानी कल गोवर्धन आया था जिसने गोवर्धन कस्वे के धनगर धर्मशाला में कमरा लिया , और जब सुवह धर्मशाला में रह रहे सुरेश नामक कर्मचारी ने देखा कि कमरे की लाइट जली हुई है , तो शक आधार पर देख तो श्रद्धालु पंखे से फांसी का फंदा लगे हुए लटका हुआ था , घटना की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ कर मृतक श्रद्धालु युवक को फंदे उतारा , मृतक श्रद्धालु के पास मिले आधार कार्ड के द्वारा मृतक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के शिवपुरी बिजरौली निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है , पुलिस ने मृतक श्रद्धालु कृष्ण कुमार के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।


        

सासनी: सासनी में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा शिवर श्री राम सेवा संस्थान सासनी के वेनर तले केएल जैन इंटर कालेज सासनी के ग्राउंड में हुआ। जिसमें बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों को समझाया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता ने किया। 


     

हाथरस: आरएस पब्लिक स्कूल श्रीनगर में महापदम नन्द कम्युनिटी एज्युकेटेड एसोसियेशन के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। सासनी से देवप्रकाश की रिपोर्ट


       
हाथरस जंक्शन: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की गई हैं। इसी क्रम में हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा द्वारा हाथरस जंक्शन के नगरी इलाके व गांव में बीएसएफ जवानों के साथ घूम कर फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही लोगों से अपील की गई की जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी असलाह जमा कराएं।


      सादाबाद: सादाबाद में चोरों का आतंक बरकरार है। लगातार हो रही चोरियां पुलिस को चुनौती दे रही है। बीती रात्रि सादाबाद के मोहल्ला इमलीयान में मोहम्मद जमील खान के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। और हजारों रुपए की चोरी करने में सफल रहे। जमील के घर में 2 दिन बाद ही शादी होनी थी। शादी का सारा सामान व सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे जिसे चोरों ने साफ कर लिया।

हाथरस। लोकसभा निर्वाचन 2019 को ईमानदारी, पारदर्शी तथा सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथों में से विकास खण्ड हसायन के ग्राम नगला पट्टी देवरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा विकास खण्ड सिकन्द्राराऊ के ग्राम बरामई नगला बिजन केे जूनियर हाईस्कूल के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण तथा मतदाता संवाद किया।
     पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला पट्टी देवरी में मतदाता संवाद के दौरान उन्होने मतदाताओं से शांन्तिपूर्ण मतदान में सहयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान को मानक के रूप में स्थापित करें। सभी ग्रामवासी शत प्रतिशत मतदान करके अपने गांव का मान बढ़ायें साथ ही किसी भी प्रकार की फर्जी मतदान की शिकायत नही आनी चाहिए। उन्होने एसओं से मतदान में बांधा पहुचाने वाले वांछित व्यक्तियों को नोटिस भेजकर के पाबंद करने के निर्देश दिये। एसओं ने बताया कि गत प्रधानी के चुनाव में मतदान के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था। विवाद करने वाले असमाजिक तत्वों को 171 आईपीसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिलाधिकारी ने समस्त लाइसेन्सधारी श़स्त्रों को जमा कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एसओं से घटना वाले मतदान केन्द्रो पर विशेष तौर से निगरानी करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामवासियों से मतदान के लिये शराब, रिश्वत तथा अन्य वस्तुओं के परलोभन की शिकायत 1950 पर करने को कहा। उन्होने ग्रामवासियों से शांन्तिपूर्वक निर्भीक होकर मतदान करने का आवाहन किया। साथ ही किसी प्रकार की जातीय, धार्मिक तथा समुदायिक हिंसा होने की सम्भावना पर तत्काल सूचित करें।
     जूनियर हाईस्कूल बरामई नगला विजन मतदेय स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के असामाजिक, उदण्ड प्रवृत्ति के लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जानकारी करने पर एसओं सिकन्द्राराऊ ने बताया कि 107/116 के तहत 81 लोगों को नोटिस के सापेंक्ष 26 लोगों को पाबंद किया जा चुका है तथा सात शस्त्र लाइसेसों को जमा कराया गया है। जिलाधिकारी ने 107/116 के तहत जारी नोटिस के सापंेक्ष कम पाबंदी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक आपारधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद किया जाये। जिससे आमजनमानस के मध्य एक सकरात्मक संन्देश पहुचें। साथ ही मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। इसके अलावा अच्छे लोग तथा सामान्य व्यक्ति को भी किसी प्रकार से परेशान न करने की हिदायत दी। मतदान केन्द्रोे का निरीक्षण के दौरान समस्त मतदेय स्थलों पर बिजली, पानी तथा सड़क जैसी एस्योर मिनीमम फेसेलिटी होने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करके पूर्व में ही कार्यवाही कर दी जायें। जिससे मतदान सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की बांधा न हों। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, उपजिलाधिकारी सि.राऊ विजय शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


सादाबाद: थाना सादाबाद पुलिस हाथरस ने अभियुक्त धर्मवीर पुत्र विजेन्द्र निवासी नगला मैया थाना सादाबाद के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर एवं 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद होना, उक्त अभियुक्त के विरुद्द थाना सादाबाद पर मु0अ0सं0- 136/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पुलिस की सम्पत्ती पर हो रहा है अवैध कब्जा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ध्यान दें
अवैध कब्जा धारकों को विघुत व वाटर सप्लाई देने वालों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही
हाथरसः स्थानीय डाकखाना गली स्थित व कोतवाली के ठीम सामने मजार की आड में सरकारी सम्पत्ती जोकि शहर के जमीदारों द्वारा पुलिस विभाग को पट्टे पर दी गई थी। जिस पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। आपको बतादें कि सदर कोतवाली के ठीम सामने बाबा की मजार है जहां देख रेख करने वाले लोगों ने मजार के पीछे बने पुलिस कर्मियों के क्वाटरों को ही कब्जा लिया है और अधिक कब्जे के प्रयास में लगे हुए हैं। देखने की बात यह है कि आखिर कब्जाधारियों को क्वाटरों में विघुत कनेक्शन व पीने के पानी का कनेक्शन किसने व कैसे कराया है। एक ओर विघुत विभाग द्वारा लोगों से वकाया बसूला जा रहा हैं वहीं कब्जाधारी अवैध तरीके से विघुत प्रयोग में ले रहे हैं।
    पुलिस विभाग की विल्डिंगों पर सरकारी रंग पीला होता आ रहा हैं वहीं दूसरी ओर कब्जाधारियों से अपना आधिपत्त जमाते हुए पुलिस क्वाटर पर हरे रंग से पुताई कर दी है जिससे लगे कि यह उनकी पैत्रिक सम्पत्ती है। इस ओर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय को जांच करा कर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे सरकारी सम्पत्ती का और अधिक कब्जा न हो सके तथा अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी चाहिए। जांच की परिधि में विघुत विभाग के अधिकारी भी आने चाहिए जिन्होंने विघुत कनैक्शन देने से पहले भवन का सत्यापन किया होगा। वहीं नगर पालिका कर्मचारियों को जिन्होंने वाटर लाइन देने से पहले सत्यापन किया होगा। समय रहते उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी प्रर्किया शीर्घ होनी चाहिए।


सासनी : थाना सासनी पुलिस हाथरस ने अभियुक्त हरवीर सिंह पुत्र मनोहर थाना सासनी को लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर  सहित गिरफ्तार किया, उक्त अभियुक्त के विरुद्द थाना सासनी पर मु0अ0सं0- 99/19 धारा 307/452/506 भादवि एवं धारा 7 क्रिमिनल एक्ट पंजीकृत किया गया ।

सहपऊ: थाना सहपऊ पुलिस हाथरस द्वारा विकास उर्फ हैडन पुत्र भीकम सिंह निवासी ग्राम कुकरगवां थाना सहपऊ जनपद हाथरस को ग्राम कुकरगवां से अवैध 90 क्वार्टर ठेका देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना सहपऊ में मु0अ0सं0 42/19  60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

हाथरस: हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सदर कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर ई रिक्शा चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो ई रिक्शा व भारी मात्रा में ई रिक्शा के पुर्जे बरामद हुए हैं उक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर द्वारा कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है


      

हाथरस: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आशीष शर्मा के निर्देशन में शहर के में जगह जगह मॉडर्न टॉयलेट बनाए गए हैं, जिसे आज मोहन गंज स्थित मॉडर्न टॉयलेट को एवीजी निस्वार्थ सेवा संस्थान ने हैंड ओवर लिया, मॉडर्न टॉयलेट में रखरखाव के दौरान होने वाले खर्चे को एवीजी निस्वार्थ सेवा संस्थान देगी। 


              
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मथुरा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए व नगर में दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सांसद हेमामालिनी भी थीं।

 
              
           
सादाबाद  के बिसावर चौकी क्षेत्र में मथुरा रोड पर सौम्य पैलेस के सामने मिली कल से लापता युवक की लाश ,शनिदेव मंदिर के समीप मिली थी बाईक पुलिस पहुँची मौके पर


       
*थाना गोवर्धन के बरसाना रोड पर स्थित एक प्लाई बोर्ड के गोदाम पर अज्ञात चोरों ने बीती रात गोदाम के गेट का दरवाजा काटकर ऑफिस पर रखे दो लेपटॉप और 75 हजार रुपये करीब नगदी पर किया हाथ साफ गोदाम पर कैमरे थो लगे थे लेकिन वह नाइट विजन कैमरे न होने के कारण चोरों की करतूत कैमरे में नही हुई कैद। इतने बड़े गोदाम में आखिर क्यों नही लगे थे नाइट विजन कैमरे।गोदाम में चोरी की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस और जांच पड़ताल में जुट गयी वही गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारियो ली जानकारी बताया गया कि लैपटॉप था सारा लेखा जोखा।वही प्लाई बोर्ड गोदाम स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर।*

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.