सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान बाजी करने पर होगी सख्त कार्रवाई- योगी आदित्यनाथ
हाथरस: उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों पर सख्त चेतावनी के साथ प्रशासन से कहा है कि सोशल मीडिया पर अवैध व भड़काऊ बयान बाजी करने वाले लोगों की खैर नहीं है जो लोग ऐसे कार्य में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर श्री बैजनाथ धाम द्वारा संचालित गौशाला में गायों को लगाया गया 56 भोग
सादाबाद मैं बाईपास मार्ग पर मंदिर श्री बैजनाथ धाम द्वारा संचालित गौशाला में गायों के लिए पहली बार छप्पन भोग लगाये गए है छप्पन भोग की व्यवस्था नगर वासियों द्वारा की गई है जिसमें अनेकों तरह की मिठाई के अलावा हरे चारे की व्यवस्था की गई है जिसके व्यवस्थापक शुखदेव विरला नवलकिशोर अग्रवाल ,गिर्राज टेन्ट हाउस शुरेशानंद रामनिवास पराशर कैलाश चंद पाठक राजेन्द्र प्रसाद गौतम ,श्यामलाल आदि के द्धारा सेवा की गई है।
बौहरे बाली देवी पर हजारों लोगों ने पाया प्रसाद, भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
हाथरस: नवरात्रि के पावन पर्व के चलते रामनवमी के दिन मुरसान गेट स्थित माता बौहरे वाली मंदिर पर सैकड़ों भक्तजनों ने दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। इसी के चलते मुरसान गेट पर श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन करने वाले लोगों को प्रसाद वितरित किया, वही भक्ति के गानों पर डांस कर भक्तिमय माहौल का आनंद लिया।
सिकंदराराऊ में तहसील परिसर में स्टाम्प की कालाबाजारी की शिकायत पर उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने किया निरीक्षण
सिकंदराराऊ / नवागत उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने चार्ज लेने के बाद अपनी कार्य प्रणाली से लोगों में विश्वास पैदा करने के प्रयास को कायम रखते हुये आज उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने तहसील परिसर में अचानक स्टाम्प की काला बाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिसर में स्टाम्प बैंडरों के यहां पहुंचकर उनके रजिस्टर चैक किए और आवश्यक निर्देश दिये वताया जाता है कि उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने तहसील में स्टाम्प की कालाबाजारी किये जाने पर अधिवक्ताओं की शिकायत पर स्टाम्प वेंडरों के यहां पहुंच अभिलेखों की जांच कर कालाबाजारी न करने के निर्देश दिये। अचानक पहुंचे उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के निरीक्षण से तहसील परिसर में बैठने बाले बैंडरो में हलचल मच गई
हाथरस के नबीपुर बम्बे पर प्लॉट के पैसे के लेनदेन को लेकर पति-पत्नी को मारी गोली पत्नी की हुई मौत पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
आपको बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खोड़ा हजारी के रहने वाले दंपति दिनेश और भावना का प्लॉट के रुपयों को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया जिनके द्वारा ब्रहस्पति वार की देर शाम को सदर कोतवाली क्षेत्र के ही नवीपुर बंबा पर दोनों को उस समय गोली मार दी गई जब वह थान पर दीपक जला रहे थे, गोली लगने से पत्नी भावना की मौत हो गई वहीं पति दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों और पुलिस के द्वारा दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया है और पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
अलीगढ़ रोड पर स्थित राधा कृष्णा गार्डन होटल रेस्टोरेंट में अञात चोरों ने शटर तोड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम चोरी की घटना हुई सीसीटीवी फुटेज में क़ैद
सिकंदराराऊ / नगर के अलीगढ़ रोड पर स्थित राधा कृष्णा गार्डन (होटल& रेस्टोरेंट) में गत रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम वहीं राधा कृष्णा गार्डन
के मालिक सतीश कुमार दुबे पुत्र श्री प्रेमपाल दुबे के द्वारा बताया गया कि रात्रि में राधा कृष्णा गार्डन में अज्ञात चोरों के द्वारा शटर तोड़कर चोरी की गई है। जिसमें बिक्री के लगभग ₹10000 एवं 200 पैकेट सिगरेट कीमत लगभग ₹20000 तथा मोबाइल फोन, ptm मशीन चोरी हो गया है। उक्त घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में दी गई है। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट सुशील कुमार
शहर में जलने वाले अलावों के दावे फेल, ठंड दूर करने को जलती आग साइकिल पर रख कर लाती है खाकी
आपको बतादें की हाथरस में जिम्मेदारों के द्वारा शहर के मुख्य चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर हर रोज रात भर अलाव जलाने के दावे किए जाते हैं, जब उनके दावों को चेक किया गया तो शहर में एक दो जगह को छोड़कर कहीं भी अलाव जलता नहीं मिला, रात रात भर चौराहे पर ड्यूटी करके हमें सुरक्षा का एहसास दिलाने वाली खाकी लकड़ी की कमी के चलते ठंड में सिकुड़ते हुए ड्यूटी करती नजर आई या फिर ठंड दूर करने के लिए इधर उधर से जलती लकड़ियां ईखट्टी कर अलाव जलाने को मजबूर दिखाई दी, यह तस्वीर है नया गंज सब्जी मंडी चौराहे की,तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से खाकी वर्दीधारी ठंड दूर करने के लिए अपनी साइकिल पर जलती हुई लकड़ीया लेकर आ रहा है और ठंड को दूर करने का प्रयास कर रहा है, अब देखना यह होगा की जिम्मेदारों को कब दिखाई देता है कि सर्दी का सितम बढ़ गया है और शहर में अति आवश्यक जगहों पर रात भर अलाव जलने चाहिए या फिर यह देखना चाहिए की अलाव की लकड़ी के नाम पर कहीं कोई गोलमाल तो नहीं हो रहा है।
वाइट -- सतीश कुमार कौशिक -- ठंड में ड्यूटी करती खाकी
सिकंदराराऊ कासगंज रोड पर गांव खेमगढ़ी के पास आर्टिका कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर हुई मौत पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को
आपको बता दें अजय पुत्र रनवीर निवासी नीम करौली थाना अलीगंज जिला एटा यहां सिकंदरा राऊ क्षेत्र में किसी प्राइवेट फर्म भोलेबाबा डेरी में नौकरी करता है वह किसी कार्य से गांव खेमगड़ी में आया था जब वह वापस गांव के खेमगढ़ी से लौट रहा था तो किसी कार्य से कसगंज रोड के किनारे खड़ा था तभी कासगंज की तरफ से तेज गति से आ रही एक अर्टिगा कार ने युवक में टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरों और ग्रामीणों के द्वारा तत्काल दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा कार को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अस्पताल पहुंचे परिजनों में युवक की मत से हाहाकार मचा हुआ है रिपोर्ट -- सुशील पुढींर
पुलिस ने पकड़े 4 शातिर चोर, जिनसे बरामद हुए 15,500 रुपए व अवैध असलाह
हाथरस की कोतवाली सदर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से चोरी करने वाले 04 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी किए हुए 19 कारतूस 32 बोर, आभूषण व 15,500/ रूपये नगद, अवैध असलाह- कारतूस व छुरा हुए बरामद
आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के 19 कारतूस 32 बोर, 04 चूडी पीली धातु ,01 लांग मय फूल पीली धातु , 8 सिक्के चांदी, 03 जोडी पायल, 05 जोडी विछिया सफेद धातु, एक सिलाई मशीन, एक पैन्डल( टूटा हुआ), 05 बूंदा पीली धातु, 15500/- रूपये नगद , 01 तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर, 03 छुरा बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
सासनी बिजली घर के पास अज्ञात वाहन ने मोपेड में मारी टक्कर पिता, पुत्र घायल
आपको बता दें पिता पुत्र ,राजकुमार पुत्र सूरज पाल,लोकेश पुत्र राजकुमार निवासी बिजली घर सासनी मोपेड द्वारा हाथरस से अपने घर आ रहे थे जैसे ही बिजली घर के पास पहुंचे तो उनकी मोपेड में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी टक्कर लगने से पिता पुत्र रोड पर गिरकर घायल हो गए मौके पर राहगीर व स्थानियों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से हाथरस के जिला अस्पताल लाए जहां पर डॉक्टरों ने दोनों घायलों का किया उपचार l
बरतर खास पंचायत के मजरा शेरपुर के जंगल में मिला नर कंकाल
हाथरस /सिकंदराराऊ -- आज सुबह बरतर खास पंचायत के मजरा शेरपुर के समीप जंगल में छोटे छोटे बच्चे मैच खेल रहे थे तभी उनकी गेद खाई मे गिरी गेद उठा ने गए बच्चों ने अद गडे शव देखा तब गाँव के लोगों को सूचना दी । शव देखकर हडकंप मचाया औरसूचना पर मय हमराह चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सरोज अगसोली मौके पर पहुंच कर अद गडे शव सूचना उच्च अधिकारियों को सूचना देकर शव कोगड्ढे से निकाल ने की कार्य वाही मे जुटे ।
बसपा के संजीव काका को दिया कुश्वाहा समाज ने आर्शीवाद
हिमांशु कुशवाहा/सासनी।बहुजन समाजवादी पार्टी से चुनावी जंग के लिए तैयारी करते हुए बसपा की दाबेदारी कर रहे विजयगढ चेयरमैन संजीव काका को कुशवाह समाज के लोगों ने आर्शीवाद दिया और विजयी बनाने का संकल्प लिया।
मंगलवार को आगरा गलीगढ रोड स्थित इंद्राणी गार्डन में चुनावी दौर के चलते कुश्वाहा समाज सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। जिसमें विजगयढ चेयमैन संजीव काका को बहुजन समाज पार्टी की ओर से विजयी करने हेतु अपना आशीर्वाद दिया। संजीव काका ने कहा कि बसपा सरकार ही लोगों को भयमुक्त शासन करने वाली सरकार है। बसपा सरकार में सभी प्रकार के माफिया भूमिगत हो जाते है। इसके अलावा चहुंमुखी विकास करने वाली सरकार है। इस दौरान सैकडों कुशवाह समाज के लोगों ने संजीव काका को विजयी बनाने हेतु कमर कसते हुए अथक प्रयास करने का प्रण लिया। कार्रक्रम में सोनपाल सिंह गंगा प्रसाद कुशवाह सूरज सिंह, मेघ सिंह कुशवाहा विजेन्द्र सिंह, महेश बाबू कुशवाह सहित तमाम कुशवाह समाज के लोग मौजूद थे।
हिमांशु कुशवाह/सासनी- 4 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत तहसील सासनी में अग्निशमन केन्द्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा ऑन लाईन बटन दबाकर किया गया। उसी के साथ सासनी में एडीएम श्रीमती अंजली गंगवार, एसपी विनीत जैसवाल, अग्निशमन सीओ अरविंद कुमार, हाथरस चेयरमैन आशीष शर्मा तथा मौजूद अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीताकाटकर किया गया।
मंगलवार को फायर बिग्रेड केन्द्र का उद्घाटन करते हुए वक्तओं ने कहा कि इस केन्द्र की स्थापना होने से आद्योगिक क्षेत्र ही नहीं अपितु किसानों तथा अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा। चूंकि एक जमाने में सासनी क्षेत्र में कोई घटना होने पर हाथरस से यहां तक फायर बिग्रेड गाडी तथा कर्मचारियों को पहुंचने के लिए फाटक लगने पर घंटों इंतजार करना होता था। जिसके कारण घटना के दौरान काफी नुकसान हो जाता था। यहां तक कि जनहानि भी हो जाती थी। आशीष शर्मा ने कहा कि अब ऐसा नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में तमाम ऐसे केंन्द्रों को एकसाथ उद्घाटन कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पति दिनेश माहौर, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर मंडलाध्यक्ष भाजपा धु्रव शर्मा, अविनाश तिवारी, श्री हरिशंकर वाष्र्णेय, विपुल लुहाड्या, दीपेश वर्मा, अर्चित गौतम, एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव, एसएसआई कृतपाल सिंह, अग्निशमन तथा पुलिस फोर्स के जवान मौजूद थे। आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस ने कोरोना के नए वेरिएंट के प्रति चलाया जागरूक आभियान
हिमांशु कुशवाहा/सासनी।कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ रहा है।लोगों को सुरक्षित करने के लिए फिर से पुलिस महकमे ने कमर कसनी शुरू कर दी है।एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण से बचने के उपाय बताए और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा।वहीं पुलिस ने मास्क लगाने एवं नियमित रूप से हाथों को सफा रखने और सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखने की भी अपील करी।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाकर नगर वासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के उपाय बताए।वहीं पुलिस ने नगर वासियों से मास्क लगाने एवं नियमित रूप से हाथों को सफा रखने तथा 2 गज की दूरी का प्रयोग करने की अपील की।और कहा की अनावश्यक रूप से कहीं भी भीड़ ना लगाएं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाएं एवं अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखें।वहीं रात्रि कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई।इस दौरान एसआई विपिन कुमार यादव,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव,कांस्टेबल हरकेश कुमार,इंद्रपाल यादव, एवं आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिमांशु कुशवाहा/सासनी।कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तहसील के निकट से चाकू के साथ पकडकर न्यायालय में पेश किया।हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव हमराह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें आगरा अलीगढ़ रोड तहसील के निकट बनी बुलेट एजेंसी के पास एक संदिग्ध युवक के होने की सूचना मिली।जिसके आधार पर वह हमराह के साथ बुलेट एजेंसी पहुंचे जहां खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।तभी भाग रहे युवक को पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में एक चाकू बरामद किया।पुलिस ने अभियोग पंजीकृतकर युवक को न्यायालय में पेश किया है। वहीं पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम संजय पुत्र जय नारायण निवासी कैलाश नगर थाना हाथरस गेट बताया।
सासनी कोतवाली पुलिस ने एक मामले में बांछित युवक के खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर
न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव मय एस. आई धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि अरोपी पूरन कुमार पुत्र मुरारीलाल निवासी गांव नागल चक्की विधेपुर जो विभिन्न धाराओं में बांछित है, और उसके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। वह अपने घर मौजूद है। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए गांव नागल चक्की विधेपुर जाकर अरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
सासनी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम के लाइन ड्यूटी जाने के बाद खाली पडी कोतवाली की कुर्सी को नए इंस्पेक्टर सतेन्द्र राघव ने संभाल लिया।
चार्ज संभालते हुए इंस्पेक्टर सतेन्द्र राघव ने बताया कि वह अपराधियों के प्रति काफी सख्त है। हां यदि कोई अपराधी सही रास्ते पर चलना चाहता है तो उसकी वह पूरी मदद करते है।उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी है कि या तो वह सुधर जाये या क्षेत्र छोडकर चले जाएं। जब तक वह सासनी का चार्ज संभाले रहेंगे तब तक वह किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें कि एसएचओ सतेन्द्र राघव मुरसान से स्थानांन्तरण होने के बाद यहां आए है। उनसे जब पारले जी और ब्रेड व्यवसाई के यहां हुई घटना के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने चार्ज संभाला है। कुछ ही समय में वह अपराधियों की तलाश में जुट जायेंगे और कार्रवाई करेंगे।