बरतर खास पंचायत के मजरा शेरपुर के जंगल में मिला नर कंकाल
हाथरस /सिकंदराराऊ -- आज सुबह बरतर खास पंचायत के मजरा शेरपुर के समीप जंगल में छोटे छोटे बच्चे मैच खेल रहे थे तभी उनकी गेद खाई मे गिरी गेद उठा ने गए बच्चों ने अद गडे शव देखा तब गाँव के लोगों को सूचना दी । शव देखकर हडकंप मचाया औरसूचना पर मय हमराह चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सरोज अगसोली मौके पर पहुंच कर अद गडे शव सूचना उच्च अधिकारियों को सूचना देकर शव कोगड्ढे से निकाल ने की कार्य वाही मे जुटे ।
रिपोर्ट -- सुशील कुमार
Post a Comment