पुलिस ने पकड़े 4 शातिर चोर, जिनसे बरामद हुए 15,500 रुपए व अवैध असलाह
हाथरस की कोतवाली सदर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से चोरी करने वाले 04 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी किए हुए 19 कारतूस 32 बोर, आभूषण व 15,500/ रूपये नगद, अवैध असलाह- कारतूस व छुरा हुए बरामद
आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के 19 कारतूस 32 बोर, 04 चूडी पीली धातु ,01 लांग मय फूल पीली धातु , 8 सिक्के चांदी, 03 जोडी पायल, 05 जोडी विछिया सफेद धातु, एक सिलाई मशीन, एक पैन्डल( टूटा हुआ), 05 बूंदा पीली धातु, 15500/- रूपये नगद , 01 तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर, 03 छुरा बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
वाइट -- रुचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी सदर
Post a Comment