शहर में जलने वाले अलावों के दावे फेल, ठंड दूर करने को जलती आग साइकिल पर रख कर लाती है खाकी
आपको बतादें की हाथरस में जिम्मेदारों के द्वारा शहर के मुख्य चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर हर रोज रात भर अलाव जलाने के दावे किए जाते हैं, जब उनके दावों को चेक किया गया तो शहर में एक दो जगह को छोड़कर कहीं भी अलाव जलता नहीं मिला, रात रात भर चौराहे पर ड्यूटी करके हमें सुरक्षा का एहसास दिलाने वाली खाकी लकड़ी की कमी के चलते ठंड में सिकुड़ते हुए ड्यूटी करती नजर आई या फिर ठंड दूर करने के लिए इधर उधर से जलती लकड़ियां ईखट्टी कर अलाव जलाने को मजबूर दिखाई दी, यह तस्वीर है नया गंज सब्जी मंडी चौराहे की,तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से खाकी वर्दीधारी ठंड दूर करने के लिए अपनी साइकिल पर जलती हुई लकड़ीया लेकर आ रहा है और ठंड को दूर करने का प्रयास कर रहा है, अब देखना यह होगा की जिम्मेदारों को कब दिखाई देता है कि सर्दी का सितम बढ़ गया है और शहर में अति आवश्यक जगहों पर रात भर अलाव जलने चाहिए या फिर यह देखना चाहिए की अलाव की लकड़ी के नाम पर कहीं कोई गोलमाल तो नहीं हो रहा है।
वाइट -- सतीश कुमार कौशिक -- ठंड में ड्यूटी करती खाकी
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.