फायर बिग्रेड केन्द्र का हुआ उद्घाटन


 फायर बिग्रेड केन्द्र का हुआ उद्घाटन


हिमांशु कुशवाह/सासनी- 4 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत तहसील सासनी में अग्निशमन केन्द्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा ऑन लाईन बटन दबाकर किया गया। उसी के साथ सासनी में एडीएम श्रीमती अंजली गंगवार, एसपी विनीत जैसवाल, अग्निशमन सीओ अरविंद कुमार, हाथरस चेयरमैन आशीष शर्मा तथा मौजूद अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीताकाटकर किया गया।

 मंगलवार को फायर बिग्रेड केन्द्र का उद्घाटन करते हुए वक्तओं ने कहा कि इस केन्द्र की स्थापना होने से आद्योगिक क्षेत्र ही नहीं अपितु किसानों तथा अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा। चूंकि एक जमाने में सासनी क्षेत्र में कोई घटना होने पर हाथरस से यहां तक फायर बिग्रेड गाडी तथा कर्मचारियों को पहुंचने के लिए फाटक लगने पर घंटों इंतजार करना होता था। जिसके कारण घटना के दौरान काफी नुकसान हो जाता था। यहां तक कि जनहानि भी हो जाती थी। आशीष शर्मा ने कहा कि अब ऐसा नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में तमाम ऐसे केंन्द्रों को एकसाथ उद्घाटन कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पति दिनेश माहौर, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर मंडलाध्यक्ष भाजपा धु्रव शर्मा, अविनाश तिवारी, श्री हरिशंकर वाष्र्णेय, विपुल लुहाड्या, दीपेश वर्मा, अर्चित गौतम, एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव, एसएसआई कृतपाल सिंह, अग्निशमन तथा पुलिस फोर्स के जवान मौजूद थे। आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.