पुलिस ने कोरोना के नए वेरिएंट के प्रति चलाया जागरूक आभियान
हिमांशु कुशवाहा/सासनी।कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ रहा है।लोगों को सुरक्षित करने के लिए फिर से पुलिस महकमे ने कमर कसनी शुरू कर दी है।एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण से बचने के उपाय बताए और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा।वहीं पुलिस ने मास्क लगाने एवं नियमित रूप से हाथों को सफा रखने और सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखने की भी अपील करी।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाकर नगर वासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के उपाय बताए।वहीं पुलिस ने नगर वासियों से मास्क लगाने एवं नियमित रूप से हाथों को सफा रखने तथा 2 गज की दूरी का प्रयोग करने की अपील की।और कहा की अनावश्यक रूप से कहीं भी भीड़ ना लगाएं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाएं एवं अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखें।वहीं रात्रि कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई।इस दौरान एसआई विपिन कुमार यादव,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव,कांस्टेबल हरकेश कुमार,इंद्रपाल यादव, एवं आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment