सासनी:वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
सासनी कोतवाली पुलिस ने एक मामले में बांछित युवक के खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर
न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव मय एस. आई धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि अरोपी पूरन कुमार पुत्र मुरारीलाल निवासी गांव नागल चक्की विधेपुर जो विभिन्न धाराओं में बांछित है, और उसके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। वह अपने घर मौजूद है। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए गांव नागल चक्की विधेपुर जाकर अरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment