सिकंदराराऊ कासगंज रोड पर गांव खेमगढ़ी के पास आर्टिका कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर हुई मौत पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को
आपको बता दें अजय पुत्र रनवीर निवासी नीम करौली थाना अलीगंज जिला एटा यहां सिकंदरा राऊ क्षेत्र में किसी प्राइवेट फर्म भोलेबाबा डेरी में नौकरी करता है वह किसी कार्य से गांव खेमगड़ी में आया था जब वह वापस गांव के खेमगढ़ी से लौट रहा था तो किसी कार्य से कसगंज रोड के किनारे खड़ा था तभी कासगंज की तरफ से तेज गति से आ रही एक अर्टिगा कार ने युवक में टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरों और ग्रामीणों के द्वारा तत्काल दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा कार को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अस्पताल पहुंचे परिजनों में युवक की मत से हाहाकार मचा हुआ है रिपोर्ट -- सुशील पुढींर
Post a Comment