बसपा के संजीव काका को दिया कुश्वाहा समाज ने आर्शीवाद

 

बसपा के संजीव काका को दिया कुश्वाहा समाज ने आर्शीवाद


हिमांशु कुशवाहा/सासनी।बहुजन समाजवादी पार्टी से चुनावी जंग के लिए तैयारी करते हुए बसपा की दाबेदारी कर रहे विजयगढ चेयरमैन संजीव काका को कुशवाह समाज के लोगों ने आर्शीवाद दिया और विजयी बनाने का संकल्प लिया।

मंगलवार को आगरा गलीगढ रोड स्थित इंद्राणी गार्डन में चुनावी दौर के चलते कुश्वाहा समाज सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। जिसमें विजगयढ चेयमैन संजीव काका को बहुजन समाज पार्टी की ओर से विजयी करने हेतु अपना आशीर्वाद दिया। संजीव काका ने कहा कि बसपा सरकार ही लोगों को भयमुक्त शासन करने वाली सरकार है। बसपा सरकार में सभी प्रकार के माफिया भूमिगत हो जाते है। इसके अलावा चहुंमुखी विकास करने वाली सरकार है। इस दौरान सैकडों कुशवाह समाज के लोगों ने संजीव काका को विजयी बनाने हेतु कमर कसते हुए अथक प्रयास करने का प्रण लिया। कार्रक्रम में सोनपाल सिंह गंगा प्रसाद कुशवाह सूरज सिंह, मेघ सिंह कुशवाहा विजेन्द्र सिंह, महेश बाबू कुशवाह सहित तमाम कुशवाह समाज के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.