मंदिर श्री बैजनाथ धाम द्वारा संचालित गौशाला में गायों को लगाया गया 56 भोग
सादाबाद मैं बाईपास मार्ग पर मंदिर श्री बैजनाथ धाम द्वारा संचालित गौशाला में गायों के लिए पहली बार छप्पन भोग लगाये गए है छप्पन भोग की व्यवस्था नगर वासियों द्वारा की गई है जिसमें अनेकों तरह की मिठाई के अलावा हरे चारे की व्यवस्था की गई है जिसके व्यवस्थापक शुखदेव विरला नवलकिशोर अग्रवाल ,गिर्राज टेन्ट हाउस शुरेशानंद रामनिवास पराशर कैलाश चंद पाठक राजेन्द्र प्रसाद गौतम ,श्यामलाल आदि के द्धारा सेवा की गई है।
Post a Comment